भाई दूज पर 10 लाइन | 10 Lines on Bhai Dooj in Hindi

दिवाली पर्व का हिन्दु धर्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है और ये पुरे विश्व के हिन्दुओं के द्वारा मनाया जाने वाला बहुत ही पवित्र त्योहार है। दिवाली के ठीक दूसरे दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। भाई दूज के दिन हर बहन अपने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधती है और आरती, तिलक कर लंबी उम्र की कामना करती है। 

इस अवसर पर भाई भी अपने बहनों को गिफ्ट देते है भाई दूज का त्योहार बहुत हद तक भाई बहनों का सबसे बड़ा पर्व रक्षा बंधन की तरह होता है। तो चलिए आज ये पर्व भाई दूज (Bhai Dooj) को हम भाई दूज पर 10 लाइन का निबंध के माध्यम से जानते है। 

10 lines on bhai dooj in hindi
10 lines on bhai dooj in hindi

भाई दूज पर 10 लाइन (10 Lines on Bhai Dooj in Hindi)

1. यह हिन्दुओं के द्वारा मनाया जाने वाला एक पवित्र पर्व है इसे भारत के अलावा नेपाल और दुनिया भर के हिन्दू धर्म के लोगो के द्वारा मनाया जाता है। 

2.भाई दूज पर्व को देश के अलग अलग हिस्सों में विभिन्न तौर तरीके से मनाया जाता है। 

3. भाई दूज त्योहार को नेपाल में भाई टिका पर्व के नाम से जाना जाता है। 

4. दिवाली पर्व के दो दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। यानि की कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के द्वितीया के दिन को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। 

5. रक्षा बंधन के बाद भाई दूज, भाई-बहन का सबसे बड़ा, पवित्र और महत्वपूर्ण पर्व है।

6.भाई-दूज, भाई बहन का एक दूसरे के प्रति आपार प्यार के प्रतिक के रूप में मनाया जाता है। 

7. भाई दूज को यम द्वितीया के रूप में भी जाना जाता है। 

8. हिन्दू धर्म के शास्त्रों के अनुसार मान्यता ये है की यमराज ने अपने बहन यमुना के बुलावे पर उसके घर जाकर आदरपूर्वक भोजन किया था। तभी से ये त्योहार मनाया जाने लगा। 

9. ऐसे मान्यता है की इस दिन जो बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधकर तिलक लगाकर आदरपूर्वक भोजन कराती है। ऐसा करने से उस भाई को अकाल मृत्यु का भय नहीं होता है और वो दीर्घायु जीवन जीता है। 

10. इस अवसर पर भाई भी अपने बहनों को उपहार, मिठाइयाँ इत्यादि देते है। 

10 Lines on Bhai Dooj in English

1. It is a holy festival celebrated by Hindus, apart from India, it is celebrated by people of Nepal and the Hindu religion around the world.

2. The festival of Bhai Dooj is celebrated two days after the Diwali festival. It Means, the festival of Bhai Dooj is celebrated on the second day of Shukla Paksha of Kartik month.

3. Bhai Dooj festival is celebrated in different ways in different regions of the country.

4. Bhai Dooj is known as Bhai Tika festival in Nepal.

5. After Raksha Bandhan, Bhai Dooj is the biggest, most holy and most important festival for brothers and sisters.

6. Bhai Dooj is celebrated as a symbol of love between brothers and sisters for each other.

7. Bhai Dooj is also known as Yama Dwitiya.

8. According to the scriptures of the Hindu religion, it is believed that Yamraj had reverently eaten food at his house at the invitation of his sister Yamuna. Since then this festival started being celebrated.

9. It is believed that on this day the sister who ties a protective thread to her brother by applying tilak, feeds him with respect. By doing this, that brother does not have the fear of premature death and he lives a long life.

10. On this occasion, brothers also give gifts, sweets, etc. to their sisters.

आशा करता हूँ की ये लेख भाई दूज पर 10 लाइन (10 Lines on Bhai Dooj in Hindi) आपको अच्छा एवं ज्ञानवर्धक लगा होगा, इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है धन्यवाद ! 

ये भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment