अनन्या पांडे जीवनी | Ananya Pandey Biography in Hindi

Ananya Pandey Age, Father, Mother, Sister, Instagram, Height in Feet, Boyfriend Now, Movies, Photos, Net worth, Biography in Hindi

अनन्या पांडे एक भारतीय हिंदी फिल्म जगत की अभिनेत्री है। ये मशहूर बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी है। इन्होने अपना बॉलीवुड में डेब्यू वर्ष 2019 में आयी करण जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी। इस फिल्म के लिए इन्हे  फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू का पुरुस्कार मिला था। तो लिए आज के इस लेख में अनन्या पांडे जीवनी जानते है विस्तार से। 

ananya pandey biography in hindi

अनन्या पांडे का जीवन परिचय (Ananya Pandey Biography in Hindi)

पूरा नामअनन्या पांडे
जन्म दिवस30 अक्टूबर 1998
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत  
पेशामॉडल, अभिनेत्री 
गृहनगरमुंबई 
उम्र23 साल 
राष्ट्रियताभारतीय 
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्महिन्दू 
जातीब्राह्मण 
लंबाई5 फीट 7 इंच 
वजन 50 kg 
आँखों का रंग हल्का भूरा 
बालों का रंग काला 
राशिवृश्चिक 
स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई 
कॉलेजयूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया, लॉस एंजेल्स  
शिक्षाग्रेजुएशन
बॉलीवुड डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 
शौक यात्रा करना, पार्टी करना, डांसिंग, पढ़ना 
पसंदीदा एक्टर रणवीर सिंह, वरुण धवन, लेओनार्दो दीकैप्रिओ, टॉम हिडलस्टन
पसंदीदा एक्ट्रेस काजोल, दीपिका पादुकोण, जेनिफर लॉरेंस, इम्मा स्टोन, इम्मा वाटसन 
पसंदीदा स्थान लंदन, लास वेगास
बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर (Rumoured)
नेटवर्थ25 करोड़ (लगभग) 

अनन्या पांडे का प्रारंभिक जीवन  (Ananya Pandey Born& Education)

अनन्या पांडे का जन्म 30 अक्टूबर 1998 ईस्वी को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता बॉलीवुड फिल्मो के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे है और माता का नाम भावना पांडे है। अनन्या पांडे की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम रिसा पांडे है। अनन्या पांडे को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और बचपन में तय कर ली थी की फिल्मी दुनिया में ही अपना करियर बनाना है। 

अनन्या पांडे का स्कूली पढाई लिखाई  भारत के सबसे महंगे स्कूल में शुमार धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई है। और यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया, लॉस एंजेल्स से ग्रेजुएशन कर रही है। साल 2017 में इन्हे पेरिस में आयोजित ला विले लुमिएर वैनिटी फेयर के ले बाल डेस डेब्यूटेंट्स इवेंट्स के लिए आमत्रित किया गया था। और अनन्या ने इस इवेंट में सदस्य के रूप में भाग भी ली थी। 

ये फिल्मी दुनिया में तेजी से उभरती हुई अदाकारा है। और ये अपने खूबसूरती और क्यूटनेस के लिया जानी जाती है अनन्या की बेस्ट फ्रेंड बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान है।

अनन्या पांडे का परिवार (Ananya Pandey Family)

पिता का नामचंकी पांडे 
माता का नामभावना पांडे 
भाई कोई नहीं  
बहन का नामरीसा पांडे 

अनन्या पांडे (Ananya Pandey Career)

अनन्या ने बॉलीवुड फिल्मो में डेब्यू साल 2019 में करण जोहर की आयी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी। इस फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया भी लीड रोल में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खाश प्रदर्शन नहीं कर सकी, पर अनन्या पांडे को इस फिल्म में नोटिस किया गया।

इनकी अगली फिल्म साल 2019 में ही पति, पत्नी, और वो थी, इस फिल्म में इसके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर ने लीड रोल में थे। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 15 मिलियन डॉलर का व्यापार किया और फिल्म कमर्शियल सक्सेस रही।  

फिर साल 2020 में आयी फिल्म खाली पिली में अनन्या ने अभिनय की है। आने वाले वर्षों में अनन्या की आने वाली फिल्मे है सकून बत्रा की untitled film जिसमे ये दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ देखेगी, इसके अलावा बहुभाषीय फिल्म Liger, और Kho Gaye Hum Kahan में भी अभिनय करती हुई दिखेगी।

अनन्या पांडे अवार्ड (Ananya Pandey Award)

इन्हे इनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया है। और बेस्ट फीमेल डेब्यू का जी सिने अवार्ड दिया गया से सम्मानित किया गया है। 

अनन्या पांडे विवाद (Ananya Pandey Controversy)

अनन्या पांडे उस समय विवादों में आ गयी जब NCB के ऑफिसर्स इनके घर जा पहुंचे और समन जारी किया है । दरअसल मुंबई क्रूज ड्रग मामले में आर्यन खान के साथ अनन्या पांडे का व्हाट्सअप चैट लीक हो जाने पर अनन्या को NCB ने अपने दफ्तर बुलाकर काफी लम्बी पूछताछ कर रही है। अब इसमें अनन्या पांडे का मिलीभगत है की नहीं ये तो आने वाला समय ही बतलायेगा। 

अनन्या पांडे सोशल मीडिया 

FAQs –

Q. अनन्या पांडे कौन है।

Ans: अनन्या पांडे एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री है।

Q. अनन्या पांडे की उम्र कितनी है?

Ans: 23 साल

Q. अनन्या पांडे की हाइट कितनी है?

Ans: 5 फीट 7 इंच

Q. अनन्या पांडे किसकी बेटी है?

Ans: अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी है।

Q. अनन्या पांडे के माता पिता कौन है

Ans: अनन्या पांडे के पिता बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे है और माता भावना पांडे है।

Q. अनन्या पांडे बहन का क्या नाम है

Ans: रीसा पांडे

Q. अनन्या पांडे ने किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था?

Ans : अनन्या पांडे ने साल 2019 में आयी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू की थी।

Q. अनन्या पांडे का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

Ans: अनन्या पांडे का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में 30 अक्टूबर 1998 ईस्वी को हुआ था।

इन्हे भी पढ़े :-

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment