Backlink क्या है? और High Quality Backlink कैसे बनाये? What is Backlink in Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज की इस लेख में हम बात करेंगे Backlink Kya Hai और High Quality Backlink Kaise Banaye. अगर आपकी खुद की Blog, Website है तो आपको Backlink क्या है उसके बारे में जरूर जानकारी होगी। क्योंकि इसके के माध्यम से ही आप अपने वेबसाइट को गूगल में अच्छी तरह से Rank करवा सकते हैं।

और जब भी बात आती है किसी Blog को गूगल के पहले पेज पर रैंक करवाने का तो आपको कहा जाता है की आप अपने ब्लॉग का अच्छे से SEO करें और जब भी बात SEO की होगी तो वहाँ पर Backlink का नाम जरूर आएगा। अब जो पुराने ब्लॉगर है उन्हें तो ये सब चीजें अच्छे से पता होता है।

पर आज बहुत से ऐसे लोग है वो अपनी खुद की ब्लॉग, वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो उनको Backlink के बारे में जानकारी नहीं होती है अगर आपको अपने ब्लॉग को अच्छे ढंग से Search Engine पर रैंक करवाना है तो Backlink की बहुत अहमियत होती है। और अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आप इस आर्टिकल Backlink क्या है? और High Quality Backlink कैसे बनाये? को अंत तक जरूर पढ़े। 

Backlink क्या हैं? (What is Backling in Hindi)

backlink kya hai kaise banaye

Backlink एक प्रकार का Link होता है जो किसी भी वेबसाइट से आपके वेबसाइट तक आने का एक माध्यम होता है आसान शब्दों में समझें तो अगर कोई बड़ी वेबसाइट जिसकी गूगल में Authority बहुत ज्यादा है और साथ में ट्रैफिक भी उसकी वेबसाइट पर अधिक है अगर वह आपके वेबसाइट के Link को अपने वेबसाइट के Webpage में जोड़ता है तो उसे हम लोग backlink कहते हैं। 

Backlink कितने प्रकार के होते हैं?

Backlink निम्नलिखित प्रकार के होते हैं। जो इस प्रकार है। 

  1. Dofollow Backlink
  2. Nofollow Backlink
  3. Sponsored Backlink
  4. UGC Backlink

1. Dofollow Backlink

जब आप किस दूसरी वेबसाइट से अपनी वेबसाइट पर किसी भी विजिटर को Redirect करने के लिए वेबसाइट का मालिक  अगर आपको कोई Link पास करता है तो इसके माध्यम से आपके वेबसाइट पर उस वेबसाइट का विजिटर आसानी से पहुंच सकता है जिससे आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने में सहायता मिलती है।

सबसे बड़ी बात ये है कि इस प्रकार के Link से आपकी website की ऑथेंटिक गूगल में अच्छी खासी बन जाती है। इसके अलावा आपकी वेबसाइट तेजी के साथ Rank भी करने लगती है इस प्रकार के लिंक में होता क्या है कि जब कोई ऐसी वेबसाइट जो गूगल में अच्छी Rank कर रही है।

और उसके पास अच्छा खासा ट्रैफिक है तो वह अपने होमपेज में आपके वेबसाइट का लिंक डालेगा और अगर उसके वेबसाइट पर कोई विजिटर आता है और उस लिंक पर क्लिक कर आप के वेबसाइट पहुंच जाता है इसी तो हम लोग Dofollow backlink कहते हैं। Dofollow बैकलिंक में किसी भी तरह का Attribute का उपयोग नहीं होता है इसका Code इस तरह होता हैं।

“<a href=”yourwebsite.com”>Link 

Dofollow बैकलिंक के फायदे

  • वेबसाइट की गूगल पर रैंक करवाने में सहायता मिलती है
  • Quality एंव Authority बढ़ाता हैं।
  • वेबसाइट पर Original Traffic बढ़ाता हैं।

2. NoFollow Backlink

Non follow backlink के अंतर्गत आपको कोई भी लिंक प्राप्त नहीं होता है बल्कि आपको Link सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर बनानी होती है ताकि आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आ सके. लेकिन हम आपको बता दें कि इस प्रकार का ट्रैफिक को गूगल अच्छा नहीं मानता है। 

यानी कहने का मतलब है कि इसे हम लोग ओरिजिनल ट्रैफिक नहीं कहे सकते हैं. बल्कि यह एक सोशल मीडिया के द्वारा लाई जाने वाली ट्रैफिक होती है जिसका कोड कुछ इस प्रकार होता है जो की निम्न है। 

a href=”yourwebsite.com” rel=”nofollow”>Link Text</a>

NoFollow Backlink इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?

Non follow backlink का इस्तेमाल निम्नलिखित जगह पर कर सकते हैं। जो इस प्रकार है। 

Comment

आप किसी भी Hight Traffic वाली वेबसाइट पर Nofollow Link का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको उसके आर्टिकल के कमेंट में जाकर लिखना होगा जिससे आपकी वेबसाइट पर अधिक मात्रा में ट्रैफिक आ सके। 

Social Media

आज का समय सोशल मीडिया का है ऐसे में आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप अपने वेबसाइट में ट्रैफिक ला सकते हैं। 

Affiliated Program

आज के समय कई लोग Affiliate Marketing से भी अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर आ रहे हैं इसलिए आप Nofollow बैकलिंक का उपयोग एफिलिएट के रूप में भी कर सकते है।

Unrelated Websites

आपको ऐसी वेबसाइट का चयन करना होगा जो आपके ब्लॉग के Niche से संबंधित नहीं है तब भी आप वहां पर Nofollow Backlink बनाकर आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते हो।

Bad Website

ऐसी कई वेबसाइट है जहां पर अश्लील सामग्री अपलोड की जाती हैं ऐसे में आप उन वेबसाइट के माध्यम से भी अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं इसके लिए आपको Nofollow Link बनाना होगा। 

No follow backlink के फायदे क्या है?

  • आपकी वेबसाइट गूगल पर Spam नहीं होगा
  • Traffic अच्छा खासा आ जायेगा।
  • किसी भी वेबसाइट पर आप अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं I
  • Nofollow बैकलिंक आपको Google के Bots System से भी बचाता है क्योंकि गूगल प्रत्येक वेबसाइट को चेक करता है कि यहां पर स्पैम स्कोर कितना है ऐसे में आप नॉट फॉलो बैक लिंक के माध्यम से अपने spam को कम कर सकते हैं।

3. Sponsored Backlink

जिस किसी भी बैकलिंक में Sponsored का टैग शामिल होता है। उसे Sponsored Backlink कहा जाता है। लिंक पर Sponsored attribute का उपयोग वेबसाइट, ब्लॉग पर सभी Paid Link जैसे की Guest Post, Affiliate Link  Sponser Link इत्यादि के लिए किया जाता है। इसका कोड कुछ इस प्रकार होता है। 

<a href="yourwebsite.com" rel="sponsored">Anchor Text</a> 

4. UGC Backlink

इस attribute का उपयोग यूजर के द्वारा बनाये गए लिंक (यूजर के द्वारा कमेंट में दिए गए बैकलिंक) के लिए किया जाता है. UGC का फुल फॉर्म “User Generated Content” है। हालाकिं जब भी कोई User किसी भी ब्लॉगपोस्ट पर कमेंट करता है तो अपने आप By Default उसमें UGC attribute जुड़ जाता है। इसका कोड कुछ इस प्रकार होता है। 

<a href="yourwebsite.com" rel="ugc">Anchor Text</a>

Backlink कैसे बनाएं?

Backlink आप निम्नलिखित तरीके से बना सकते हैं। जिसकी विस्तारपूर्वक जानकारी निचे दी गई है। 

Comment करके बैकलिंक बनाये

Backlink बनाने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप किसी भी अपने Niche से जुड़ी वेबसाइट में जाकर कॉमेंट के ऑप्शन में जाकर कमेंट में कुछ लिखें। जब आप कुछ कमेंट लिखेंगे तो वहां पर अपनी वेबसाइट का लिंक भी डाल दीजिए ताकि जब उस वेबसाइट पर कोई विजिटर आए. तो अगर वह आपके द्वारा डाले गए लिंक पर क्लिक करेगा तो सीधे आपके वेबसाइट पर पहुंच जाएगा इस तरीके से भी आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। 

Guest Post के द्वारा बैकलिंक बनाये

आप अपने Niche से संबंधित वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट कर एक का अच्छा खासा Backlink बना सकते हैं आज हर एक वेबसाइट अपने यहां Guestpost करने का ऑप्शन देता है उससे संपर्क कर आप वहां पर गेस्ट पोस्ट करें और बदले में उससे backlink ले ले। 

पैसे देकर बैकलिंक बनाये

आप चाहे तो Paid Backlink भी बना सकते है। आपको अच्छी DA, PA वेबसाइट की एक लिस्ट बनानी है और उन वेबसाइट के About Us या Contact Us पेज में जाकर आपको वहां पर दिए गए ईमेल आईडी पर संपर्क करना होगा और आप बताये की है कि आप एक बैकलिंक के कितने रूपए तक दे सकते है। अगर वेबसाइट के मालिक को यह पसंद आएगा तो आप उनकी वेबसाइट पर बैकलिंक बना सकते हैं।

Profile बैकलिंक बनाये

इंटरनेट पर आपको ऐसी कई वेबसाइट मिल जाएगी जहां आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का प्रोफाइल बना सकते हैं इसके माध्यम से भी आप एक अच्छा Backlink प्राप्त कर सकते हैं। 

Online Director से बैकलिंक बनाये

आज इंटरनेट की दुनिया में कई ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपनी वेबसाइट को Submit कर उनसे Backlink प्राप्त कर सकते हैं। 

Social Media से बैकलिंक बनाये

Social Media की मदद से भी आप अपनी वेबसाइट के Nofollow backlink बना सकते हैं सोशल मीडिया के द्वारा बनाए गए Backlink आपके वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक लेकर आएंगे। 

Quora से बैकलिंक बनाये

Quora का नाम आप लोगों ने जरूर सुना होगा। ये एक तरह का Ques-Ans देने वाला वेबसाइट है यहां पर आप Backlink बना सकते हैं इसके लिए आपको यहां पर अपनी टॉपिक से जुड़ा हुआ प्रश्नों का उत्तर देना है और वहां पर आप अपनी वेबसाइट का लिंक दे देंगे। ताकि अगर कोई भी विजिटर अधिक जानकारी चाहता है तो वह उस पर क्लिक कर आपके वेबसाइट पर पहुंच सके, इस तरीके से भी आप High Quality, Nofollow backlink बना सकते हैं। 

Organic Backlink बनाये

इस तरह के बैकलिंक पाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल ऐसे लिखना होगा जिससे लोग अधिक से अधिक दूसरे व्यक्ति के पास Share करें ताकि आप अपने वेबसाइट के लिए Non follow backlink काफी कम समय में बना सके। 

Internal Linking करके बैकलिंक बनाये

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जब आप कोई नया पोस्ट लिखते हैं तो आप उस पोस्ट में अपने पुराने पोस्ट का Link भी डालते हैं ताकि आपका पुराना पोस्ट भी एक तरीके से प्रमोट हो जाए और इसके द्वारा आप इंटरनल बैकलिंक बना सकते हैं। 

Backlinks बनाने के फायदे क्या है?

बैकलिंक बनाने के कई फायदे है। जिसके जानकारी निचे दी गई है। 

  • आपकी वेबसाइट तेजी के साथ गूगल के सर्च इंजन में Rank करेगी। 
  • अधिक मात्रा में ट्रैफिक आएगा। 
  • आपकी वेबसाइट की एक अच्छी इमेज बनेगी और लोगों जानने लगेंगे। 
  • वेबसाइट तेजी के साथ Grow करेगा। 
  • बिना प्रमोशन के ही आपकी वेबसाइट अधिक लोगों तक पहुंचेगी।

FAQ’s –

Q. High Quality Backlink क्या होता है?

Ans- जब आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक High Authority वेबसाइट पर बनाते है
तो उसे High Quality बैकलिंक कहते है। या आप लिंक ऐसे वेबसाइट से लेते है जो आपके Niche से सम्बंधित हो तो ऐसे में भी ये High Quality बैकलिंक कहा जाता है। हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाने के बहुत सारे लाभ होते है इससे आपकी वेबसाइट की Authority बढ़ती है साथ ही Ranking में भी सुधार होती है।

Q. Low Quality Backlink क्या होता है?

Ans- जब आप अपनी वेबसाइट का लिंक कोई ऐसे वेबसाइट पर बनाते है जो Low Authority साइट्स है या जिनका Spam Score ज्यादा है तो ये Low Quality Backlink कहा जाता है। Low Quality बैकलिंक कभी भी नहीं बनानी चाहिए इससे आपकी वेबसाइट की Ranking घटेगी।

Q. Anchor Text क्या होता है?

Ans- Anchor Text का मतलब उस Text से है जिसके साथ hyperlink जुड़ा हुआ रहता है। इसे समझने के लिए आप ऐसे समझ सकते है जब भी आप अपने Article में किसी भी Text पर Link को Add करते है तो वही Anchor Text कहलाता है।

QLink Juice क्या होता है ?

Ans- जब आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट से DO-Follow-Backlink लेते है। तो उस ब्लॉग से आपके ब्लॉग पर कुछ वैल्यू ट्रांसफर होती है। इसे ही Link Juice कहा जाता है।

Q. External Link क्या होता है ?

Ans- जब भी आप अपने Webpage में (मतलब की आप अपने ब्लॉगपोस्ट को) किसी दूसरे वेबसाइट को लिंक करते है तो उसे ही External Link कहा जाता है।

Q. इंटरनल लिंकिंग क्या होती है ?

Q. जब भी आप अपने Webpage या ब्लॉगपोस्ट में अपने ही किसी अन्य Webpage को Link करते है तो उसे ही Internal Linking कहा जाता है।

Q. क्या बिना किसी बैकलिंक के आर्टिकल रैंक किया जा सकता है?

Ans- जी हाँ बेशक बिना किसी बैकलिंक के आर्टिकल को रैंक किया जा सकता है और लोग रैंक करवाते है। पर अगर आपने कोई ऐसे Keyword पर आर्टिकल लिखा है जो बहुत ही Competative है तो ऐसे में आपको उस आर्टिकल को रैंक करवाने के लिए कुछ Backlink चाहिए होगा। नहीं तो अगर आपके आर्टिकल में दम है तो आप On Page Seo, Off Page Seo करके भी अपने आर्टिकल को Rank करवा सकते है।

निष्कर्ष –

उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल Backlink क्या है? और High Quality Backlink कैसे बनाये? (What is Backlink in Hindi) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा, देखिये ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में ऐसा कहा जाता है की ‘Content is King’ मतलब की वाकई ही अगर आपके कंटेंट में दम है तो आप थोड़े बहुत SEO करके भी अपने आर्टिकल को Rank करवा सकते है। 

इस लेख को प्यार देने के लिए इसे आप अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव देने के लिए आप कमेंट कर सकते है, धन्यवाद!

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment