[2024] भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम है : Total Number Of Cricket Stadium in india

अगर क्रिकेट स्टेडियम की संख्या की बात करे तो भारत में दुनिया के सबसे अधिक इंटरनेशनल लेवल के क्रिकेट के स्टेडियम है। इसकी संख्या 53 है. वही दूसरे नंबर पर इंग्लैंड का स्थान आता है, इंग्लैंड में कुल 23 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है।

क्रिकेट की शुरुआत भले ही इंग्लैंड में हुआ हो पर जितना दीवानगी क्रिकेट को लेकर भारत में है वो आपको और कही नहीं मिलेगी। भारत में क्रिकेट एक त्यौहार से कम नहीं है। भारत के क्रिकेट स्टेडियम में ODI, टेस्ट, और T20 सीरीज के साथ-साथ बहुत सारे डोमेस्टिक क्रिकेट सीरीज एवं IPL Tournament खेली जाती है. और ये सभी मैच अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाते है।

पर क्या आपको पता है इन सभी Stadium में से केवल 21 क्रिकेट Stadium ही सक्रिय है अथार्थ केवल इन्ही 21 Stadiums में क्रिकेट खेला जाता है बाकि Stadiums में भी कभी क्रिकेट खेला जाता था पर अब वो स्टेडियम्स अंतर्राष्ट्रीय मानको को पूरा नहीं करते है।

तो वहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेला जाता है आज के इस आर्टिकल भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम है? (Total Number Of Cricket Stadium in india) में हम जानेंगे भारत के किस किस राज्य में कितने क्रिकेट स्टेडियम है। 

Bharat me kitne cricket stadium hai

भारत के किस राज्य में कितने क्रिकेट स्टेडियम है (List of Indian International Cricket Stadium)

तमिलनाडु (Tamil Nadu)

तमिलनाडु में कुल दो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। 

  1. एम ए चितंबरम स्टेडियम (चेन्नई )
  2. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (चेन्नई ) 

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

आंध्र प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की कुल संख्या 3 है। 

  1. इंदिरा गाँधी स्टेडियम (विजयवाड़ा )
  2. इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम (विशाखापत्तनम )
  3. राज शेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (विशाखापत्तनम )

तेलंगाना (Telengana)

 तेलंगाना में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की कुल संख्या 2 है। 

  1. लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम (हैदराबाद )
  2. राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (हैदराबाद )

केरल (Kerala)

केरल में कुल 3 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

  1. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (कोच्चि )
  2. ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम )
  3. यूनिवर्सिटी स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम )

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की कुल संख्या 3 है। 

  1. होल्कर स्टेडियम (इंदौर )
  2. नेहरू स्टेडियम (इंदौर )
  3. कप्तान रूप सिंह स्टेडियम (ग्वालियर )

गुजरात (Gujrat) 

गुजरात में कुल 6 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

  1. नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद ), पूर्व नाम सरदार पटेल स्टेडियम 
  2. सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम (अहमदाबाद )
  3. सौराष्ट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (राजकोट )
  4. माधव राव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड (राजकोट )
  5. मोती बाग स्टेडियम (वड़ोदरा )
  6. आईपीसीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड (वड़ोदरा )

महाराष्ट्र (Maharashtra)

महाराष्ट्र में कुल 7 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

  1. वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई )
  2. ब्रेबोर्न स्टेडियम (मुंबई )
  3. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड (नागपुर )
  4. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (नागपुर )
  5. जिमखाना ग्राउंड (मुंबई )
  6. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे )
  7. नेहरू स्टेडियम (पुणे )

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की कुल संख्या 5 है। 

  1. ग्रीन पार्क स्टेडियम (कानपूर )
  2. भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ ), पूर्व नाम इकाना स्टेडियम 
  3. यूनिवर्सिटी ग्राउंड (लखनऊ )
  4. ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड ( ग्रेटर नोएडा )
  5. के डी सिंह बाबू स्टेडियम (लखनऊ )

राजस्थान (Rajsthan)

राजस्थान में कुल 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

  1. मानसिंह स्टेडियम (जयपुर )
  2. बरकतुल्लाह  स्टेडियम (जोधपुर )

पंजाब (Punjab)

पंजाब में कुल 3 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

  1. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली )
  2. गाँधी स्टेडियम (जालंधर )
  3. गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ग्राउंड (अमृतसर )

दिल्ली (Delhi)

दिल्ली में कुल 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

  1. अरुण जेटली स्टेडियम, (पूरवर्ती नाम फिरोज शाह कोटला ग्राउंड) 
  2. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 

झारखण्ड (Jharkhand)

झारखण्ड में कुल 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

  1. जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (रांची )
  2. कीनन स्टेडियम (जमशेदपुर )

असम (Assam)

असम में कुल 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

  1. नेहरू स्टेडियम (गुवाहाटी )
  2. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (गुवाहाटी )

पश्चिम बंगाल (West Bengal)

ईडन गार्डेंस (कोलकाता )

ओडिशा (Odisha)

बाराबती स्टेडियम (कटक )

बिहार (Bihar)

  1. मोईन-उल-हक़ स्टेडियम (पटना ) 
  2. राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर (निर्माणाधीन)

गोवा (Goa) 

फटोर्डा स्टेडियम (मारगाओ )

कर्नाटक (Karnataka)

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु )

हरियाणा (Haryana)

नाहर सिंह स्टेडियम (फरीदाबाद )

चंडीगढ़ (Chandigarh)

सेक्टर 16 स्टेडियम (चंडीगढ़ )

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

 हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (धर्मशाला )

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) 

शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम (श्रीनगर )

क्रिकेट स्टेडियम से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ’s) –

Q. भारत में सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है?

Ans – भारत के साथ साथ विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (अहमदाबाद),भारत में स्थित है। जिसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है।

Q. विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है?

Ans – दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (अहमदाबाद),भारत में स्थित है। जिसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है। इसमें 1 लाख 10 हजार दर्शको को बैठने की वयवस्था है।

Q. दुनिया का सबसे छोटा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बाउंड्री के अनुसार।

Ans – ईडन पार्क (न्यूज़ीलैंड ), इसकी स्ट्रेट बाउंड्री मात्रा 55 मीटर की है।

Q. भारत का पहला क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है?

Ans – चेन्नई में स्थित एम० ए० चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) का नाम भारत के सबसे पुराने क्रिकेट के स्टेडियम में आता है. इसे वर्ष 1916 में बनाया गया था। और पहला टेस्ट मैच साल 1934 में खेला गया था। 

Q. बिहार में कितने स्टेडियम है?

Ans – बिहार में केवल एक स्टेडियम है, जिसका नाम मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, ये बिहार की राजधानी पटना में स्थित है। इसका अलावा बिहार के नालंदा जिला के राजगीर में एक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है।

Q. मुंबई में कितने क्रिकेट स्टेडियम है?

Ans – ऐसे तो पुरे महाराष्ट्र में कुल सात क्रिकेट स्टेडियम है। और मुंबई में तीन वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम, जिमखाना ग्राउंड स्टेडियम है।

Q. उत्तर प्रदेश में कितने क्रिकेट स्टेडियम है?

Ans – उत्तर प्रदेश दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं एक कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम और दूसरा लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (पूर्व नाम – एकाना) इसके अलावा और भी कई स्टेडियम है पर वो अंतरराष्ट्रीय स्तर के नहीं हैं।

Q. भारत के क्रिकेट संघ का क्या नाम है?

Ans – भारत के क्रिकेट संघ का नाम BCCI (board of control for cricket in india) है जानकारी के लिए आपकोबता दूँ की बीसीसीआई भारत के सबसे धनी खेल बोर्ड है और साथ ही ये दुनिया में सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड है।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों यहाँ हमने बात की भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम है? (Total Number Of Cricket Stadium in india) मैं आशा करता हूँ आपको ये इस आर्टिकल अच्छा लगा होगा अब आप भारत के किन किन राज्यों में कितने क्रिकेट स्टेडियम है इसके बारे में अच्छे तरीके से जान गए होंगे किसी भी प्रकार का कोई सवाल सुझाव है तो जरूर निचे कमेंट में लिखे धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment