जनरल बिपिन रावत की जीवनी | Bipin Rawat Biography in Hindi

Bipin Rawat Age, Son, Wife, Latest News, Family, Twitter, Salary, CDS, Death, Helicopter, Biography in Hindi

आज 8 दिसंबर 2021 को एक बहुत ही दिल दहला देने वाली घटना घटी, भारत के पहले Chief of Defence Staff (CDS) जनरल बिपिन रावत का एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। ये घटना तमिलनाडु के कुन्नूर नामक जगह पर घटी। दरअसल जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु के वेलिंग्टन नामक जगह पर एक कॉलेज में भाषण देने के लिए जा रहे थे। 

आज भारत ने अपना एक वीर सपूत को खो दिया। इस हेलीकाप्टर में जनरल विपिन रावत की पत्नी और साथ में 11 आर्मी के ऑफिसर्स साथ में सफर कर रहे थे। आज के इस लेख में हम आप भारत के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत की जीवनी बारे में विस्तार से जानेंगे। 

bipin rawat biography in hindi
bipin rawat biography in hindi

बिपिन रावत का जीवन परिचय (Bipin Rawat Biography in Hindi)

व्यक्तिगत जानकारी 
पूरा नाम (Full Name)बिपिन रावत
जन्म दिवस (Birth Date)16 मार्च 1958
जन्म स्थान (Birth Place)पौड़ी, उत्तराखंड
पेशा (Profession)आर्मी ऑफिसर 
प्रसिद्ध थे भारत के पहले Chief of Defence Staff
उम्र (Age)63 साल 
निधन (Death Date) 8 दिसंबर 2021
मृत्यु का स्थान तमिलनाडु के कुन्नूर में 
मृत्यु का कारण हेलीकाप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना 
गृहनगर (Hometown)पौड़ी, उत्तराखंड
राष्ट्रियता (Nationality)भारतीय 
धर्म (Religion)हिन्दू 
जाती (Caste)राजपूत 
राशि (Zodiac Sign)कन्या 
वैवाहिक स्थिति (मृत्यु के समय)विवाहित 
शिक्षा (Education Qualification)एमफिल डिग्री, मैनेजमेंट और कंप्यूटर में डिप्लोमा, डॉक्टरेट की उपाधि 
शारीरिक संरचना  
लम्बाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच 
आँखों  का रंग (Eye Colour)हल्का भूरा 
बालों का रंग (Hair Colour)Grey 
Military Service  
सेवा (Service)
इंडियन आर्मी 
रैंक (Rank)Four Star General 
पद (Post)भारत के प्रथम Chief of Defence Staff (CDS)
Service Years16 दिसंबर 1978 – 8 दिसंबर 2021 तक 
यूनिट का नाम 5/11 गोरखा राइफल्स 

बिपिन रावत का जन्म (Bipin Rawat Born)

बिपिन रावत (Bipin Rawat) का जन्म 16 मार्च 1958 ईस्वी को उत्तराखंड के पौरी नामक स्थान पर एक हिन्दू गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था। इनके परिवार के कई सदस्य कई पीढ़ी से इंडियन आर्मी को सेवा दे चुके है। इनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह रावत है जो इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर सेवा दे चुके है। इनके माता का नाम पॉलिन कोच है। 

बिपिन रावत की शिक्षा (Bipin Rawat Education)

बिपिन रावत का स्कूली पढाई-लिखाई Cambrian Hall School, देहरादून से और St. Edward’s School, शिमला से हुई। उसके बाद इन्होने इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के उद्देश्य से National Defence Academy, Khadakwasla और Indian Military Academy, Dehradun से आगे की पढाई पूरी की। यहाँ पर इन्हे ‘Sword of Honour’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। 

इसके बाद इन्होने अपना ग्रेजुएशन  Defence Services Staff College (DSSC), Wellington, तमिलनाडु से किया और हायर कमांड कोर्स United States Army Command and General Staff College, Fort Leavenworth, Kansas से पूरा किया। 

इसके बाद इन्होने अपना एमफिल की डिग्री और मैनेजमेंट और कंप्यूटर में डिप्लोमा दोनों साथ-साथ मद्रास यूनिवर्सिटी से पूरा किया। साल 2011 में इन्हे चौधरी चरण यूनिवर्सिटी, मेरठ से military-media strategic studies पर शोध के लिए डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। 

बिपिन रावत का परिवार (Bipin Rawat Family)

पिता का नाम (Father Name)लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत
माता का नाम (Mother Name)पॉलीन कोच
पत्नी का नाम (Wife Name)मधुलिका रावत
बच्चे का नाम दो, बेटियाँ, कृतिका रावत, तारिणी रावत 

बिपिन रावत का करियर (Bipin Rawat Career)

बिपिन रावत ने अपनी पढाई पूरी करने के बाद साल 16 दिसंबर 1978 ईस्वी में इंडियन आर्मी में सेकंड लेफ्टिनेंट पद पर ज्वाइन किया था। वे 11 गोरखा राइफल्स के 5 वे बटालियन का हिस्सा थे। ये आतंकी गतिविधियों जैसे सर्च ऑपरेशन में 10 सालों तक काम किया। इन्हे ऊंचाई पर होने वाले युद्ध का काफी अनुभव था। 

जनरल बिपिन रावत ने इंडियन आर्मी के सभी अहम् पदों पर कई सालों तक काम किया, अपने करियर के शुरुआत में इन्होने इंडियन आर्मी को सेकंड लेफ्टिनेंट पद के तौर पर ज्वाइन किया था और धीरे धीरे कई अहम् पदों पर काम करते-करते इन्हे 1 जनवरी 2017 को भारत के 26 वें सेना अध्यक्ष बनाया गया और फिर इसके बाद 31 December 2019 को भारत के पहले Chief of Defense Staff भी बने। 

ये अपने कार्यकाल के दौरान कई मुख्य मिलिट्री ऑपरेशन का हिस्सा हुआ करते थे और कई मुख्य मिलिट्री ऑपरेशन को सफलतापूर्वक लीड भी कर चुके है। संयुक्त राष्ट्र के द्वारा गठित फाॅर्स MONUSCO (a Multinational Brigade in a Chapter VII mission in the Democratic Republic of the Congo) का भी कमान संभल चुके है 

इसके अलावा साल 2015 में मणिपुर में Seperatist ग्रुप ने इंडियन आर्मी पर हमला कर दिया था जिसमे इंडियन आर्मी के 18 वीरगति को प्राप्त हो चुके थे। इसके रिपॉन्स में इंडियन आर्मी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कई नक्सली मार गिराए थे लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पर बिपिन रावत उस टीम को लीड कर रहे थे। 

बिपिन रावत को मिले अवार्ड्स 

जनरल बिपिन रावत ने इंडियन आर्मी के कई पदों, लेफ्टिनेंट से लेकर आर्मी जनरल और भारत के पहले चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ के तौर पर 43 वर्षों तक देश की सेवा की। इसके लिए इन्हे कई सारे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है जो की निम्न है। 

  • परम विशिष्ट सेवा मेडल
  • उत्तम युद्ध सेवा मेडल
  • सीओएएस कमेंडेशन
  • आर्मी कमांडर कमेंडेशन
  • सेना मेडल
  • विशिष्ट सेवा मेडल
  • अति विशिष्ट सेवा मेडल
  • युद्ध सेवा मेडल

बिपिन रावत का निधन (Bipin Rawat Death)

भारत के 26 वे आर्मी जनरल और देश के पहले Chief of Defence Staff जनरल बिपिन रावत का 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर नामक स्थान पर एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। वो तमिलनाडु के वेलिंग्टन नामक स्थान पर एक कॉलेज में भाषण देने के लिए जा रहे थे। 

इनके साथ इस इंडियन एयर फाॅर्स के Mi-17 हेलीकाप्टर में इनकी पत्नी मधुलिका रावत और आर्मी के 11 ऑफिसर भी साथ में सफर कर रहे थे, जिनमे एक छोड़कर सभी की मृत्यु हो गयी। 

FAQs –

Q. बिपिन रावत कौन थे

बिपिन रावत भारत के 26 वें आर्मी जनरल और देश के पहले Chief of Defence Staff थे।

Q. बिपिन रावत की मृत्यु कब हुई?

8 दिसंबर 2021

Q. बिपिन रावत की मृत्यु कैसे हुई?

इंडियन एयर फाॅर्स का Mi-17 हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण

Q. बिपिन रावत का जन्म कब हुआ था

16 मार्च 1958 ईस्वी को

Q.बिपिन रावत की पत्नी का नाम क्या था ?

मधुलिका रावत

Q. बिपिन रावत CDS कब बने?

31 दिसंबर 2019 ईस्वी को

Q. बिपिन रावत के कितने बच्चे है?

कुल दो बेटियाँ है जिनके नाम कृतिका रावत और तारिणी रावत है

बिपिन रावत का जन्म कहाँ हुआ था

बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के पौरी नामक स्थान पर 16 मार्च 1958 ईस्वी को हुआ था।

बिपिन रावत की salary कितनी थी?

2,50,000 रूपये प्रति माह साथ में कई अन्य प्रकार के भत्तें

इन्हे भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment