सबसे पहले आप सभी भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ और ढेरों बधाई, यह दिवाली आपके और आपके परिवार, दोस्त, सगी संबंधी सभी के जीवन में खुशियाँ, वैभव, धन, दौलत एवं सुख समृद्धि लेकर आये यही हमारी माँ लक्ष्मी से कामना है।
आज आप इस लेख के माध्यम से कुछ बेहतरीन Happy Diwali Quotes in Hindi, Happy Diwali Wishes in Hindi पढ़ पाएंगे। तो चलिए जानते Diwali Quotes, Wishes in Hindi.
All About Diwali 2021 in Hindi
भारत में अनेकों प्रकार के पर्व, त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाये जाते है, दिवाली उन सभी पर्वो में से एक बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण पर्व है। ये हिंदुओ का एक मुख्य पवित्र त्योहार है। इसे भगवान राम के 14 वर्षों के बाद अपने जन्म भूमि आयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है। आयोध्यावासियों ने भगवान राम के स्वागत के लिए पुरे आयोध्या में घी के दिए जलाये थे।
इसे दीपों का त्योहार के रूप में भी जाना जाता है और ये अँधेरे पर प्रकाश की जित के प्रतिक के रूप में भी मनाया जाता है। दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष पूजा और आराधन की जाती है। एवं माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश से धन, सम्पति, सुख समृद्धि की कामना और आशीर्वाद प्राप्त करते है। ऐसी मान्यता है की धन की देवी लक्ष्मी दिवाली की दिन घरों में प्रवेश करती है और सुख समृद्धि प्रदान करती है।
Happy Diwali Wishes in Hindi
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में
**शुभ दीपावली**
“दियो की रोशनी से झिलमिलाता आंगण हो
पटाखों की गुंजो से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झुम के यह दिवाली
आपकी हर तरफ खुशियो का मौसम हो
दिवाली की शुभकामनाए”!!
दिए की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप
वो खुशी मंजूर हो जाय
**शुभ दिवाली**
“सागर भरी खुशियां
आसमान भरा प्यार, मिठाई की खुशबु
दीपों का बहार, मुबारक को आपको,
दिवाली का त्यौहार.”!!
“हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन ना हो खाली
हम सब की तरफ से
आपको हैप्पी दिवाली”
“प्रकाश व खुशियों के महापर्व
दीपावाली में आपके जीवन में
सुख, शांति एवं समृद्धि आये।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं”
“लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
आपके जीवन में आए खुशियां अपार
यही कामना है आपके लिए उपहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें”
“दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
दीपावली की आपको और,
आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनायें”
“रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली”
दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनियां उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का प्रवेश हो
शुभ दीपावली हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें
कुमकुम भरे कदमों से लक्ष्मी जी आयें आपके द्वार,
सुख, संपत्ति मिले आपको अपरम्पार,
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी,
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार..
**शुभ दीपावली**
दीप जलते रहे,
मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए…
**शुभ दीपावली**
“HAVE A
CRACKLING DIWALI,
MAY THIS SEASON BRING
GOOD LUCK AND
HAPPINESS TO YOU”
A VERY HAPPY DIWALI
TO YOU & YOUR FAMILY
“इस दीवाली जलाना हजारों दीये
खूब करना उजाला खुशी के लिये
एक कोने में एक दीया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें”
“है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
सुख और समृध्दि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार
इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये
हर शहर लगे मनो अयोध्या हो
आओं हर द्वार, गली, मोड़ पर हम दीप जलाएं
Wishing You very Happy Diwali !!
पटाखों की आवाज से गूंज रहा सारा संसार
दीपक की रोशनी और आपको का प्यार
मुबाराक हो आपको दिवाली का त्यौहार
दिवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें!
आज के इस लेख के माध्यम से मैंने आपको कुछ बेहतरीन Happy Diwali wishes, Quotes in Hindi के बारे में बतायें, इसे आप अपने दोस्तों, परिवार, सगे एवं सम्बन्धियों को जरूर शेयर करे, धन्यवाद!!