ICC T20 Cricket World Cup 2021 in Hindi

साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आईसीसी टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप Covid-19 के कारण अगले साल यानि की साल 2021 में भारत में आयोजित कराने का फैसला लिया गया, पर भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण। क्रिकेट के इस महासंग्राम टूर्नामेंट का आयोजन अब भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, शेख ज़ायेद स्टेडियम अबुधाबी, द शारजाह स्टेडियम, एवं ओमान के द ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक खेली गयी । तो आइये आज के इस आर्टिकल में ICC T20 Cricket World Cup के बारे में जानते है। 

ICC T20 Cricket world cup 2021

ICC T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास

क्रिकेट के जन्मदाता कहे जाने वाले इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक अधिकारी स्टुवर्ट रोबर्सटन जो की उस समय इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी हुआ करते थे। इन्होने बोर्ड के सामने साल 2002 में एक दिवसीय क्रिकेट मैच के आलावा टी 20 क्रिकेट का प्रस्ताव रखा।

ताकि क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय खेल बनाया जा सके और युवाओं में क्रिकेट को और अधिक दिलचस्प बनाने के उद्देश्य से, और इस तरह क्रिकेट के एक नए छोटे फॉर्मेट टी 20 क्रिकेट का जन्म हुआ। और पहला टी 20 डोमेस्टिक टूर्नामेंट 13 जून 2003 को इंग्लैंड में काउंटी मैच खेला गया। और इस पहले टी 20 मैच को इंग्लैंड के Surrey Lions ने जीता। 

धीरे धीरे क्रिकेट के इस नए फॉर्मेट के पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गयी, और क्रिकेट खेलने वाले अनेक देशों के क्रिकेट बोर्डो के द्वारा  इस फॉर्मेट को स्वीकार किया जाने लगा ,और बहुत सारे टी 20 घरेलु टूर्नामेंट आयोजित होने लगे, टी 20 क्रिकेट मैच लोगो को खूब पसंद आने लगा, क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के चाहने वाले युवाओं की भीड़ बढ़ने लगी।

और पहला टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बिच 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला गया, और इस पहले टी 20 इंटरनेशनल मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता।

आईसीसी टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप को हर दो साल पर आयोजित करने का फैसला लिया और पहला आईसीसी टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड का आयोजन साउथ अफ्रीका में साल 2007 में किया गया।

और इस पहले टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में फाइनल में भारत का मुकाबला भारत के चिर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले पाकिस्तान के साथ हुआ और भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर पहला टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

ICC T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेताओं की लिस्ट

वर्षमेजबान देशविजेता उपविजेता
2007साउथ अफ्रीकाभारतपाकिस्तान
2009इंग्लैंडपाकिस्तानश्रीलंका
2010वेस्टइंडीजइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया
2012श्रीलंकावेस्टइंडीजश्रीलंका
2014बांग्लादेशश्रीलंकाभारत
2016भारतवेस्टइंडीजइंग्लैंड
2021संयुक्त अरब अमीरात & ओमानऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड

सबसे ज्यादा दो बार 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज ने टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है, पाकिस्तान ने दूसरे टी 20 वर्ल्ड कप साल 2009 में जित दर्ज की है, इसके साथ ही साथ साल 2010 में इंग्लैंड और साल 2014 में श्रीलका ने टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जित दर्ज की। भारत ने इस टूर्नामेंट को एक ही बार जीता है हालाकिं भारत वर्ष 2014 में उपविजेता रही थी।

लम्बे समय तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दबदबा बनाये रखने वाले ऑस्ट्रेलिया ने हालाँकि एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल पांच बार चैंपियन रह चुकी है। पर टी 20 वर्ल्ड कप एक बार भी नहीं जित पायी है। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 2010 में टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी पर इंग्लैंड ने हरा दिया था।

ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 शेड्यूल

आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2021 17 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर तक 2021 तक भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के विभिन्न क्रिकेट स्टेडियम संयुक्त अरब अमीरात के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, शेख ज़ायेद स्टेडियम अबुधाबी, द शारजाह स्टेडियम, एवं ओमान के द ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में खेली जाएगी।

जिसमे कुल 42 मुकाबले खेले जायेंगे। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप दो में एक साथ रखा गया है तो आप एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद रख सकते है। इसके अलावा भारत वाले ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान भी शामिल है, वही ग्रुप एक में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, और वेस्टइंडीज शामिल है।

इस बार कुल 16 टीम भाग लेगी टी 20 विश्व कप में, ग्रुप ए में  श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया एक दूसरे के साथ भिड़ते हुए दिखेगी जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान एक दूसरे के साथ खेलेगी।

सुपर 12 टीम को 20 मार्च 2021 तक की परफॉरमेंस के आधार पर चयन किया गया है। क्वालीफाइंग राउंड के टीम ए और टीम बी से दो- दो टीम जित कर उन सभी 8 टीम को ज्वाइन कर सुपर 12 बनाएगी।

सुपर 12 टीम

ग्रुप 1ग्रुप 2 
इंग्लैंडभारत
ऑस्ट्रेलियापाकिस्तान
साउथ अफ्रीकान्यूजीलैंड
वेस्टइंडीजअफगानिस्तान
ग्रुप ए का विजेताग्रुप ए का रनर उप
ग्रुप बी का रनर उपग्रुप बी का विजेता

FAQs –

Q. आईसीसी टी 20 विश्व कप की सबसे सफल टीम कौन है

Ans: उत्तर- आईसीसी टी 20 विश्व कप की सबसे सफल टीम वेस्टइंडीज है, इस टीम ने कुल दो बार 2012 और 2016 में टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।

Q. T20 वर्ल्ड कप 2021 कौन से देश में होगा?

Ans: टी 20 वर्ल्ड कप 2021 भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होगा।

Q. T20 वर्ल्ड कप 2021 में कितनी टीम है?

Ans: कुल 16 टीमें भाग लेगी ICC टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में

Q. t20 वर्ल्ड कप कब है 2021

Ans: ICC टी 20 वर्ल्ड कप 2021, 17 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर तक 2021 तक खेली जाएगी।

Q. 2007 का T20 वर्ल्ड कप कौन जीता था?

Ans: 2007 का टी 20 वर्ल्ड कप भारत ने पाकिस्तान को हारकर जीता था।

Q. T20 वर्ल्ड कप कितने साल में होता है

Ans: T20 वर्ल्ड कप प्रत्येक 2 साल पर आयोजित होता है।

इन्हे भी पढ़े :-

आशा करता हूँ अब आप ये आर्टिकल ICC T20 Cricket World Cup 2021 in Hindi आर्टिकल पढ़ कर टी 20 वर्ल्ड कप का इतिहास और टी 20 वर्ल्ड 2021 का Schedule जान गए होंगे, इसे अपने दोस्तों के साथ साथ Facebok, Twitter जैसे सोशल साइट्स पर भी शेयर जरूर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, धन्यवाद!

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment