Income Tax Officer कैसे बने? Income Tax Officer के लिए योग्यता, एग्जाम पैटर्न एवं सैलरी।

सामाजिक दृष्टिकोण से हमारे समाज में सरकारी नौकरी को काफी तवज्जो दी जाती है। बहुत से स्टूडेंट्स कई वर्षो तक सरकारी नौकरी की तैयारी करते रहते है। इसका सबसे बड़ा कारण है पद, सामाजिक प्रतिष्ठा, अच्छा वेतन और जॉब सिक्योरिटी का होना।

भारत में अगर IAS की नौकरी के बाद सबसे ज्यादा किसी नौकरी का क्रेज है तो वो है Income Tax Officer का। आपने अक्सर बॉलीवुड के फिल्मो में देखा ही होगा जब ITO आय से अधिक की संपत्ति में छापे मारने आते है तो कैसे अच्छे-अच्छे लोगो का पसीने छूटने लगता है।

income tax officer kaise bane

आज बहुत से छात्र एवं छात्राएं इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते है पर सही से मार्गदर्शन नहीं होने के कारण, विद्यार्थियों को ये पद पाने में कई वर्ष लग जाते है। इस आर्टिकल Income Tax Officer कैसे बने? के माध्यम से आप इनकम टैक्स ऑफिसर के बारे में सभी तरह की जानकारी जान पाएंगे। 

Income Tax Officer कौन होता है?

इनकम टैक्स ऑफिसर (ITO) इंडियन सेंट्रल गवर्नमेंट के वित् मंत्रालय के अंदर आने वाले डिपार्टमेंट CBDT (Central Board of Direct Taxes) के अंतर्गत काम करते है। इनकम टैक्स ऑफिसर CBDT के दिशा निर्देश पर कार्य किया करते है। इनकम टैक्स ऑफिसर आय कर से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण कार्यों, मामलों का निपटारा करते है।

भारत के हर एक वैसे व्यक्ति, व्यापार जो की भारत सरकार के द्वारा तय किये गए टैक्स स्लैब के अंतर्गत आता है तो वो समय पर टैक्स भुगतान करें, टैक्स की चोरी ना करें इत्यादि चीजों की विश्लेषण, जाँच और कार्यो का निपटारा इनकम टैक्स ऑफिसर के द्वारा माध्यम से किया जाता है। 

Income Tax Officer कैसे बने? (How To Become a Income Tax Officer)

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए किसी भी छात्र को SSC-CGL (Staff Selection Commission– Combined Graduate Level) की परीक्षा पास करनी पड़ती है। हालाकिं जो SSC-CGL परीक्षा होती है उसमे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों के पद भी शामिल होते है और जानकारी के लिए मैं आपको बता दूँ की आप सीधा इनकम टैक्स ऑफिसर नहीं बनते है सबसे पहले आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनते है उसके कुछ सालों के बाद प्रमोट होकर इनकम टैक्स ऑफ़िसर बनते है। 

  • इनकम टैक्स अफसर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक (Graduate) डिग्री पूरी करनी होगी। 
  • लगभग हर एक साल SSC-CGL का फॉर्म आता है उसे अप्लाई कर एग्जाम देना होगा। ये परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होता है। 
  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए SSC-CGL के कुल चार Stage Tier-1, Tier-2, Tier-3 और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से होकर गुजरना पड़ेगा। 
  • इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए Maths और English साथ ही General Knowledge सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ बनानी पड़ेगी और इन दोनों विषयों पर निरंतर प्रैक्टिस से SSC-CGL एग्जाम को एक या दो एटेम्पट में क्लियर किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े –

Income Tax Officer के लिए शैक्षणिक योग्यता (Income Tax Officer Eligibility)

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई न्यूनतम परसेंटेज की माँग नहीं की जाती है। अभ्यर्थी को सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है। तब वो जाकर SSC-CGL फॉर्म भर सकेगा और इस एग्जाम को crack कर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन पायेगा, SSC-CGL एग्जाम के लिए आयु सीमा के बारे में विस्तार से निचे चर्चा की गई है। 

आयुसीमा (Age Limit)

Income Tax Officer बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा के अंदर होना अंदर होना अनिवार्य है। इसमें विभिन्न केटेगरी के अनुसार अधिकतम आयु छूट प्रदान की गई है। 

  • अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बिच होना अनिवार्य है। 
  • वैसे छात्र जो OBC केटेगरी से आते है उन्हें अधिकतम आयु में तीन साल की छूट दी जाएगी। 
  • वैसे छात्र जो SC/ST केटेगरी से आते है उन्हें अधिकतम आयु में पांच साल की छूट दी जाएगी।
  • और  PWD कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। 

Income Tax Officer का क्या काम होता है?

इनकम टैक्स ऑफिसर (ITO) भारत के अनेक विभागों से राजस्व एकत्रित करने का काम करता है और भारत के विभिन्न डिपार्टमेंट से टैक्स एकाउंट्स को बनाये रखने वाले सभी तरह के गवर्नमेंट इंस्टीटूशन को चलाने में योगदान देता है। इनकम टैक्स ऑफिसर ये सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेवार है।

की कोई भी व्यक्ति या कोई कंपनी अगर वो भारत सरकार के द्वारा तय किये गए टैक्स स्लैब के अंतर्गत आता है। तो वो समय-समय पर टैक्स का भुगतान करें और टैक्स कानूनों का पालन करें। साथ में इनकम टैक्स ऑफिसर ये भी सुनिश्चित करता है की कोई व्यक्ति या कोई संस्था या कोई कंपनी जो की टैक्स का भुगतान करता हो।

वैसे व्यक्ति, संस्था या कंपनी वो अपनी सभी तरह के सम्पति का ब्यौरा की घोषणा करे और सही समय पर सभी तरह के टैक्स का भुगतान करे। और अगर ये सभी चीजे अगर कोई मानने या टैक्स का भुगतान करने से मना करता है या किसी भी प्रकार का टैक्स कानूनों का उलंघन करता है या टैक्स का चोरी करने में सलिंप्त पाया जाता है। 

तो ऐसी स्तिथि में इनकम टैक्स ऑफिसर उस व्यक्ति या कंपनी पर क़ानूनी करवाई करना या इस तरह के घटनाक्रम की जाँच करने के लिए स्वंतंत्र है। इसके अलावा इनकम टैक्स ऑफिसर का ये भी काम होता है की सरकार के द्वारा जारी किये गए टैक्स कानूनों को  लागु करवाए। 

इनकम टैक्स ऑफिसर एग्जाम सिलेबस एवं पैटर्न 

SSC-CGL Tier-1 की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है। इसमें कुल चार सब्जेक्ट से 25-25 प्रश्न पूछे जाते है। यानि की कुल प्रश्नो की संख्या 100 होती है और सभी प्रश्न दो-दो मार्क्स का होता है यानी की कुल 200 मार्क्स का SSC-CGL Tier-1 की परीक्षा होती है। SSC-CGL Tier-1 परीक्षा की समय अवधी 60 मिनट की होती है। 

इन्ही चार विषयों से SSC CGL Tier-I Exam में प्रश्न पूछे जाते है। जो की निम्न है। 

  • Quantitative Aptitude
  • General Intelligence & Reasoning
  • General Knowledge
  • English Comprehension 
SSC CGL Tier-I Exam Pattern
SubjectNo. of QuestionsTotal MarksTime Duration
Quantitative Aptitude255060 मिनट
General Reasoning2550
General Knowledge2550
English Comprehension2550
            Total100200 
SSC CGL Tier-II Exam Pattern

SSC CGL Tier-II Exam में सिर्फ वही कैंडिडेट्स भाग लेते है जो SSC CGL Tier-I Exam को पास कर पाते है। ये भी ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किये जाते है। ये कुल 3 Phases में आयोजित किये जाते है Paper 1, Paper 2, and Paper 3.

Paper I – सभी Post के लिए Compulsory होते है। Paper- 1 में कुल 3 सेक्शन से होते है और कुल समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है। 

  • Section- I में, Module- I में Quantitative Aptitude शामिल हैं जबकि Module-II में General Intelligence & Reasoning को कवर करता है। प्रत्येक Module में 30 Questions होते है ।
  • Section-II में, Module-I में English Comprehension शामिल है जबकि Module-II में General Knowledge शामिल है। Module-I में 45 Questionऔर Module-II में 25 Question पूछे जाते हैं।
  • Section-III में केवल एक Module है जो Computer Knowledge है, जिसमें कुल 20 Question पूछे गए हैं।

Paper II – इसे वही कैंडिडेट्स देते है जिन्होंने Ministry of Statistics and Programme Implementation के तहत आने वाले पोस्ट Junior Statistical Officer (JSO) लिए Apply किया है। इसमें 100 Question 200 Marks के होते है। Paper-2 की समय अवधि 2 घंटे होती है। 

Paper III – इसमें वो सभी कैंडिडेट्स बैठते है जो Tier-1 में इसके लिए shortlisted हुए है। इस पेपर में General Studies (Finance and Economics). से प्रश्न आते है। इसमें भी इसमें 100 Question 200 Marks के होते है। Paper-3 की समय अवधि 2 घंटे होती है। 

S. No.PapersTime Allotted
1Paper-I: (Compulsory for all posts)2 hours 30 minutes
2Paper-II: Junior Statistical Officer (JSO)2 hours
3Paper-III: Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer2 hours

निचे विस्तारपूर्वक SSC CGL Tier- 2 Exam Pattern के बारे में जानकारी दी गई है। 

SSC CGL Tier 2 Paper 1 Exam Pattern
SessionsSectionsModuleSubjectNo. of QuestionsMarksWeightageDuration
Session ISection IModule-IMathematical Abilities309023%1 hour
Module-IIReasoning and General Intelligence309023%
Section IIModule-IEnglish Language and Comprehension4513535%1 hour
Module-IIGeneral Awareness257519%
Section IIIModule-IComputer Knowledge Test2060Qualifying15 minutes
Session IIModule-IIData Entry Speed Test One Data Entry TaskQualifying15 minutes
SSC CGL Tier 2 Paper 2 & 3 Exam Pattern
PaperSectionNo. of questionMaximum MarksDuration
Paper IIStatistics1002002 hours
Paper IIIGeneral Studies (Finance and Economics)1002002 hours

Note – इन दोनों परीक्षाओं में हर एक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक नेगेटिव मार्किंग के तौर पर काटे जाते है। 

SSC CGL Exam Pattern – Computer Proficiency Test

इस टेस्ट में कैंडिडेट्स को कंप्यूटर स्किल्स का ज्ञान टेस्ट किया जाता है इसके लिए उन्हेँ  MS Word, MS Excel, and Power Point. बनाने के लिए कहा जाता है। साथ ही कैंडिडेट्स Internet Skill की टेस्ट भी की जाती है। इसमें Downloading and uploading, e-banking, web browsing and searching जैसे Topics Cover किये जाते है। ये Qualifying Nature का होता है। 

साथ ही Computer Fundamental की जानकारी ली जाती है। जैसे की Computer Set up कैसे करना है। साथ ही Input-Output Devices, Keywords Keys, Computer Memory etc. जैसे टॉपिक्स की जानकारी टेस्ट के माध्यम से ली जाती है। ये भी Qualifying Nature का होता है।

SSC CGL Exam Pattern – Data Entry Speed Test

इस टेस्ट में को कंप्यूटर लेखन क्षमता को टेस्ट किया जाता है इसके लिए कैंडिडेट्स को 2000 वर्ड 15 मिनट में टाइप करना होता है। इसमें कैंडिडेट्स को एक प्रिंटेड कॉपी दिया जाता है जिसमे एक Passage लिखा हुआ रहता है जिसे Keyword  मदद से Type करना होता है। 

Data Entry Speed Test सिर्फ उन्हीं कैंडिडेट्स के लिए Conduct किये जाते है जिन्होंने Data Entry से सम्बंधित Post जैसे की Tax Assistants or Compilers या ऐसे पोस्ट जिनमे Data Entry जैसे Work होती है।

इसके अलावा जितने भी Post है उसके लिए Tier- 3 एग्जाम Coduct किये जाते है जो की Descriptive Paper होता है इससे कैंडिडेट्स की Writtig Skills टेस्ट की जाती है।  

इनकम टैक्स ऑफिसर का सैलरी कितना है? (Income Tax Officer Salary)

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को सैलरी के रूप में इन्हें Pay Scale 44900-142400 रूपये होता है साथ में 4600 रूपये का Grade Pay भी दिया जाता है। इसके अलावा इन्हें कई तरह की भत्ते भी दिए जाते है जैसे की HRA, DA, Travel Allowance इत्यादि।

अगर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की कुल सैलरी की बात किया जाय तो ये पूरी तरह से अलग-अलग शहरों पर निर्भर करता है। सभी तरह के भत्ते मिलाकर इन्हे X Cities में 73,195, Y Cities में 69,603 और Z Cities में 64,211 रुपए लगभग प्रति महीने मिलते है। 

FAQs –

Q. इनकम टैक्स ऑफिसर की हाइट कितनी होनी चाहिए?

Ans – इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए पुरुषो की हाइट 157.5 सेमी महिलाएं की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए।

Q. इनकम टैक्स बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है?

Ans – इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए SSC CGL की परीक्षा देनी होती है।

Q. इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

Ans – किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

Q. इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है?

Ans – इनकम टैक्स बनने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 से 30 वर्ष के बिच होना अनिवार्य है। अधितम आयु में OBC कैंडिडेट्स को तीन और SC/ST कैंडिडेट्स को पांच सालों की छूट प्रदान की गई है।

Q. क्या लड़कियां इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन सकती हैं?

Ans – जी हाँ बिलकुल दोनों पुरुष और महिला इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन सकती है।

आशा करता हूँ आपका ये आर्टिकल Income Tax Officer कैसे बने? (income tax officer kaise bane) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा अब आप पहले से अधिक इनकम टैक्स ऑफिसर के बारे में जान गए होंगे इसे आप अपने दोस्तों, सहपाठियों के साथ भी जरूर शेयर करे, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। 

इन्हेँ भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment