Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं? Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में वैसे हर एक व्यक्ति जो इंटरनेट का इस्तेमाल करता है उनमे से कई लोग होंगे जो Instagram का इस्तेमाल भी करते होंगे। Instagram एक मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और इसका इस्तेमाल अधिकांश इंटरनेट यूजर के द्वारा किया जाता है। ऐसे में आप लोगों ने सुना होगा कि कई लोग इंस्टाग्राम पर Reels बनाकर पैसे कमा रहे हैं।

instagram reels se paise kaise kamaye

ये बिल्कुल ऐसा ही है जैसा आप लोग Youtube पर शार्ट बनाते हैं ठीक उसी प्रकार Instagram पर भी जो लोग छोटे वीडियो बनाते हैं उन्हें हम लोग Reels कहते है। इस तरह का इंस्टाग्राम पर Reels बनाकर आप भी पैसे कमा सकते है. अब आप सोच रहे होंगे की Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं? (Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye) उसके तरीके क्या है इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप ये आर्टिकल पढ़ सकते है। 

Instagram Reels क्या है?

Instagram Reels एक Short Video Feature है ठीक उसी तरह जिस तरह Youtube के शॉर्ट्स Videos होते है।  Reels को फेसबुक कंपनी ने साल 2019 अपने दोनों प्लेटफार्म Facebook, और Instagram पर लांच किया था। शुरुआत में केवल कुछ ही देशो में इसको लांच किया गया है। 

लेकिन जैसे-जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई वैसे मैं कंपनी ने इसे पूरे विश्व भर में लांच कर दिया। आज के समय में वैसे लोगो के लिए जो शॉर्ट्स videos बनाते है उनके लिए Instagram Reels एक अच्छा माध्यम है पैसे कमाने का आप भी Reels बनाकर महीने का अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। 

Instagram Reels कैसे बनाएंगे?

Instagram पर अगर आप Reels बनाना करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Instagram को डाउनलोड कर Login करना होगा। 
  • अब आपको प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने Create Reels वाले विकल्प आएगा उस पर आपको क्लिक करना है। 
  • नीचे की तरफ कैमरा का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करेंगे और अपना वीडियो बनाना शुरू करें। 
  • Screen पर दिए गए तमाम Tool की मदद से आप Video को Edit, Crop और उसमें स्पेशल इफ़ेक्ट भी डाल सकते हैं। 
  • वीडियो जब आपका पूरा हो जाए तो आप अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके अलावा आप चाहे तो पहले से कोई शॉर्ट वीडियो बनाकर रख लें और उसे भी आप यहां पर अपलोड कर सकते हैं।

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? (How To Earn Money From Instagram Reels)

Instagram Reels से पैसे कमाने के निम्न प्रकार के तरीके हैं जिसका निचे बिंदुनुसार चर्चा की गई है।

1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

आज के समय में कई लोग Affiliate Marketing से लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं ऐसे में अगर आप भी पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Instagram पर किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Reels बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आप उस Product का एक छोटा सा वीडियो बनाएंगे और उसमें उसका प्रमोशन करेंगे लेकिन इसमें एक बात का ध्यान रखे की वीडियो के अंदर उस प्रोडक्ट का लिंक जरूर डालें ताकि कोई भी व्यक्ति अगर उस लिंक पर क्लिक कर उसे खरीदता है तो कंपनी के द्वारा आपको पैसे मिले। 

2. Sponsorship के द्वारा

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खास Followers हैं तो आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोशन कर अच्छा खासा पैसा उनसे ले सकते हैं इसके लिए आपके इंस्टाग्राम पर अधिक मात्रा में Followers होनी चाहिए।

तभी आप इस तरीके से पैसे कमा पाएंगे अन्यथा नहीं। जिस किसी भी कंपनी का आपने स्पोंसरशिप लिया है आपको सबसे पहले उस कंपनी के प्रोडक्ट का Reels बनाकर उसे अपने अकाउंट पर प्रमोट करना होगा इसके बदले आप कंपनी से एक ठीक ठाक अमाउंट चार्ज कर सकते है।

एक स्पॉन्सरशिप के लिए कंपनी आपको 10,000,00 रूपये तक दे सकती है। हालाकिं ये पूरी तरह निर्भर करता है की आपने किस केटेगरी के प्रोडक्ट को स्पोंसर किया है और आपके Followers कितने है।  जैसे की Finance, Insurance इत्यादि के केटेगरी में अधिक पैसे मिलते है। 

3. खुद का Product बेचकर पैसे कमाए

अगर आप एक बिजनेसमैन है और आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोडक्ट का Reels बनाकर प्रमोट कर सकते है आज के तारीख में कई बड़ी कंपनियां इस तरीके से अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करती हैं ताकि उनके प्रोडक्ट के सेल में वृद्धि हो सके। 

4. Paid Post के द्वारा

अगर आपके Instagram अकाउंट पर अधिक मात्रा में Followers है तो आप किसी भी नए क्रिएटर यानी जिसने Instagram पर नया अकाउंट बनाया है और उन्हें अपने Followers बढ़ाने हैं तो वह आपसे संपर्क करेंगे कि आप उनके अकाउंट को प्रमोट करें इसके लिए आपको एक वीडियो बनाना या ऐसे पोस्ट बनाना होगा जिसमें उनका इंस्टाग्रम अकॉउंट का आईडी होगा। 

5. Reels को Monetize कर पैसे कमाए?

आप अपने इंस्टाग्राम Reels को फेसबुक नेटवर्क के द्वारा Monetize कर भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले चेक करना होगा कि आपका Instagram Reels विज्ञापन दिखाने के योग्य है कि नहीं अगर आपका इंस्टाग्राम Reels Advertisement दिखाने के योग होगा तो आप आसानी से विज्ञापन के माध्यम से भी हर महीने अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। 

Instagram Reels से पैसा कमाने के टिप्स क्या है?

इंस्टाग्राम Reels अगर आप पैसे कमा चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्नलिखित टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे देंगे

  • सबसे पहले आप उस Niche का सिलेक्शन करेंगे जिस पर आपको Reels बनाना है। 
  • प्रत्येक दिन आप Video अपलोड करें इससे आपको फायदा ये होगा की आपकी वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाएगी। 
  • आप अपने वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखे यानि कहने का मतलब है कि आपकी Videos में कुछ न कुछ Valuable चीज जरूर हो ताकि लोगों को कुछ फायदा हो तभी जाकर लोग आपके वीडियो को Like, Share शेयर करेंगे। 
  • वीडियो में हमेशा # (Hashtag) का इस्तेमाल जरूर करें ताकि आपकी वीडियो Rank कर सके। 

Top 20 Instagram Reels Niches

  • Motivation
  • Fitness and Health
  • Finance
  • Photography
  • Facts
  • Educational
  • Comedy
  • Food and Recipes
  • Parenting
  • Business
  • Dance
  • Music
  • Lifestyle
  • Beauty
  • Memes
  • Astrology​​​​​​​
  • Interior design
  • Start-up News
  • Cryptocurrency
  • Animals (pets)
  • Gaming
Q. इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?

Ans – देखिये इंस्टाग्राम पर लोग अपना प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाते है ताकि अधिक से अधिक टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा जा सके मतलब ये है जितने पैसे आपको 1000 Followers पर मिल रहे थे तो जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10000 followers हो जायेंगे है तो आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करने के अधिक पैसे मिलेंगे। ठीक इसी तरह से 1 मिलियन यानि 10 लाख फोल्लोवेर्स पर और अधिक पैसे मिलेंगे।

Q. इंस्टाग्राम रील से कितने पैसे मिलते हैं?

Ans – ये पूरी तरह इस चीज पर निर्भर करता है की आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कितने फोल्लोवेर्स है और आप किस केटेगरी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे है। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ही अधिक Followers है तो आप एक Sponsorship का 1 लाख तक भी चार्ज कर सकते है।

निष्कर्ष :-

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं? अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा। दोस्तों आज का दौर शॉर्ट्स videos का है आज के समय में कई ऐसे Creator है जो इंस्टाग्राम रील्स बनाकर महीने का लाखों रूपये कमा रहे है।

ऐसे में अगर आपको भी इन सब चीजों में मन लगा रहता है तो आप भी बिल्कुल Instagram Reels बनाकर Earning कर सकते है। इस लेख को प्यार देने के लिए आप इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट में पूछ सकते है धन्यवाद!

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment