अभी तक के IPL में Orange Cap Winners (2008 – 2023) खिलाडियों की सूची

ऐसे तो दुनिया में कई तरह के क्रिकेट टी-20 लीग खेले जाते है पर आईपीएल जितना पॉपुलर शायद की कोई क्रिकेट टूर्नामेंट हो, आईपीएल दुनिया में सबसे अधिक देखे जाना वाल क्रिकेट टूर्नामेंट है। हर एक साल आईपीएल पहले से और अधिक रोमांचकारी होते जा रहा है। चुकी ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है तो यहाँ पर धमाकेदार बल्लेबाजी करनी होती है ताकि सामने वाले टीम को अधिक टारगेट दिया जा सके। 

अगर आप आईपीएल देखते है तो आपने ऑरेंज कैप का नाम जरूर सुना होगा अगर आप आईपीएल ऑरेंज कैप के बारे में नहीं जानते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप अभी तक के IPL में Orange Cap Winners खिलाडियों की सूची जान पाएंगे इसके साथ साथ आईपीएल ऑरेंज कैप क्या है? (What is Orange Cap in IPL) ये भी जान पाएंगे। 

आईपीएल ऑरेंज कैप क्या है? (What is Orange Cap in IPL)

ipl orange cap winner list
ipl orange cap winner list

ऑरेंज कैप (Orange Cap) आईपीएल टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका सबसे बड़ा अवार्ड होता होता है। ये टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उस खिलाडी को दिया जाता है जिसने पुरे उस आईपीएल सीजन में सबसे सबसे अधिक रन बनाया हो। इसके साथ-साथ हर एक मैच के बाद टूर्नामेंट में ओवरआल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है।

और वो तब तक इसे अपने सर पर पहने रखता है जब तक कोई दूसरा खिलाडी उससे ज्यादा रन ना बना ले। दूसरे शब्दों में कहें तो जिस तरीके से एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाडी को Purple Cap दिया जाता है ठीक उसी प्रकार एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी को Orange Cap दिया जाता है।

साल 2023 के आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन की ओर से खलेने वाले ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल ने पुरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाये थे और ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। इन्होने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 17 पारियों में 890 रन ठोक डाले थे।

इतने रन जोश बटलर ने 59.33 का औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से बनाये थे। 890 रनों की पारी में इन्होने 85 चौका और 33 छक्के लगाए थे और इनके अर्धशतकों एवं शतक की संख्या क्रमशः 4 और 3 थी इनका Highest Score, 129 रन रहा था। 

निचे आप ipl all season orange cap winners list के बारे में जानकारी दी गई है। 

IPL Orange Cap Winners list (2008 to 2023)

Season Player Team Innings Run  Highest Score
2008 शॉन मार्श पंजाब11616115
2009मैथ्यू हेडनसीएसके1257289
2010सचिन तेंदुलकरमुंबई इंडियंस 1561889
2011क्रिस गेलआरसीबी12608107
2012क्रिस गेलआरसीबी14733128
2013माइकल हसीसीएसके1773395
2014रॉबिन उथप्पाकेकेआर1666083
2015डेविड वॉर्नरहैदराबाद1456291
2016विराट कोहली आरसीबी16973113
2017डेविड वॉर्नरहैदराबाद 14641126
2018केन विलियमसनहैदराबाद1773584
2019डेविड वॉर्नरहैदराबाद12692100*
2020केएल राहुलपंजाब14670132*
2021रुतुराज गायकवाड़सीएसके16635101*
2022जोश बटलर राजस्थान रॉयल्स17 863116
2023शुभमन गिल गुजरात टाइटन17890 129

ये भी पढ़े –

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

IPL की शुरुआत13 सितंबर, 2007
शुरू की गईBCCI के द्वारा 
फॉर्मेट Twenty20 
IPL Full FormIndian Premier League 
पहला सीजन कब खेला गया 2008 में 
कुल सीजन (वर्तमान में)16
किस महीने खेला जाता हैअप्रैल से मई के बिच 
कुल टीमें10
ईनाम राशि20 करोड़ रूपये
वर्तमान चैंपियन (2023)चेन्नई सुपर किंग (5th times title)
सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (5th times title)
सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (7263)
सबसे ज्यादा विकेट यजुवेंद्र चहल (187 विकेट)
ऑफिसियल वेबसाइटiplt20.com

FAQs –

Q. आईपीएल में पर्पल कैप कौन लेता है?

Ans – आईपीएल में ऑरेंज कैप उस खिलाडी को दिया जाता है जिसने उस आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाया हो इसके साथ साथ हर एक मैच के बाद तब तक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी को ऑरेंज कैप दिया जाता है।

Q. IPL 2023 के ऑरेंज कैप विजेता कौन था?

Ans – गुजरात टाइटन के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल

Q. आईपीएल 2023 में सबसे अधिक रन किस खिलाडी ने बनाये है?

Ans – गुजरात टाइटन के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे अधिक 890 रन बनाकर ऑरेंज कप अपने नाम किया था।

Q. अभी तक के आईपीएल में सबसे अधिक बार किस खिलाडी ने ऑरेंज कैप जीते है?

Ans – सनराइज़र्स हैदराबाद के ओर से खेलते हुए डेविड वार्नर ने सबसे अधिक तीन बार आईपीएल सीजन 2015, 2017 एवं 2019 में ऑरेंज कप अपने नाम कर चुके है।

इन्हें भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment