अभी तक के IPL में Purple Cap Winners खिलाडियों की सूची

क्रिकेट के चाहने वालो के लिए आईपीएल टूर्नामेंट किसी पर्व से कम नहीं है। IPL के हर एक सीजन के लिए लाखो क्रिकेट प्रेमी इसका बेसर्बी से इंतजार करते रहते है। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में जो की टी 20 फॉर्मेट में खेला जाता है इसमें बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाजों की भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

आईपीएल में कई गेंदबाजों ने अपने दम पर हारते हुए मैच को जितवाया है। आप जब भी आईपीएल का मैच देखते होंगे तो आपने अक्सर पर्पल कैप का नाम सुना ही होगा। अगर आप भी आईपीएल पर्पल कैप के बारे में नहीं जानते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप अभी तक के IPL में Purple Cap Winners खिलाडियों की सूची जान पाएंगे इसके साथ साथ आईपीएल पर्पल कैप क्या है? (What is purple Cap in IPL) ये भी जान पाएंगे। 

आईपीएल पर्पल कैप क्या है? (What is Purple Cap in IPL)

ipl purple cap winner list
ipl purple cap winner list

पर्पल कैप (Purple Cap) आईपीएल टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबज के लिए उसका सबसे बड़ा अवार्ड होता होता है। ये टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उस खिलाडी को दिया जाता है जिसने पुरे उस आईपीएल सीजन में सबसे अधिक विकट लिया हो। इसके साथ-साथ हर एक मैच के बाद टूर्नामेंट में ओवरआल सबसे अधिक विकेट लेने वालो गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है।

और वो तब तक इसे अपने सर पर पहने रखता है जब तक कोई दूसरा खिलाडी उससे अधिक विकेट ना ले ले। साल 2022 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल के स्पिन बॉलर यजुवेंद्र चहल ने पुरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम किया था। इन्होने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 17 मैचों में 27 विकेट चटकाए थे इनका इकॉनमी रेट 7.75 और औसत 19.51 रहा था। 

निचे आपको ipl all season purple cap winners list के बारे में जानकारी दी गई है। 

IPL Purple Cap Winners list (2008 to 2022)

Season Player Team Matches Wickets 
2008 सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स 1122
2009आरपी सिंह डेकन चार्जर्स 1623
2010प्रज्ञान ओझा डेकन चार्जर्स1621
2011लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 1628
2012मोर्ने मोर्केल दिल्ली डेयरडेविल्स1625
2013ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग 1832
2014मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग 1623
2015ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग 1626
2016भुवनेश्वर कुमार सनराइज़र्स हैदराबाद1723
2017भुवनेश्वर कुमार सनराइज़र्स हैदराबाद 1426
2018एंड्रू टॉय किंग्स 11 पंजाब 1424
2019इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 1726
2020कगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 1730
2021हर्षण पटेल रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर 1532
2022यजुवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्स17 27

ये भी पढ़े –

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

IPL की शुरुआत13 सितंबर, 2007
शुरू की गईBCCI के द्वारा 
फॉर्मेट Twenty20 
IPL FULL FormIndian Premier League 
पहला सीजन कब खेला गया 2008 में 
कुल सीजन (वर्तमान में)15
किस महीने खेला जाता हैअप्रैल से मई के बिच 
कुल टीमें10
ईनाम राशि20 करोड़ रूपये
वर्तमान चैंपियन चेन्नई सुपर किंग (4th title)
सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (5th title)
सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (6624)
सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो (183 विकेट)
ऑफिसियल वेबसाइटiplt20.com

FAQs –

Q. आईपीएल में पर्पल कैप कौन लेता है?

Ans – आईपीएल में पर्पल कैप उस खिलाडी को दिया जाता है जिसने उस आईपीएल सीजन में सबसे अधिक विकेट लिया है। इसके साथ साथ हर एक मैच के बाद तब तक टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाडी को पर्पल कैप दिया जाता है।

Q. IPL 2022 के पर्पल कैप विजेता कौन था?

Ans – राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर यजुवेंद्र चहल

Q. आईपीएल 2022 में सबसे अधिक विकेट किस खिलाडी ने लिए है?

Ans – IPL 2022 में सबसे अधिक विकेट 27 विकेट राजस्थान रॉयल्स के लिए खलेते हुए यजुवेंद्र चहल ने लिए थे।

Q. अभी तक के आईपीएल में सबसे अधिक बार किस खिलाडी ने पर्पल कैप जीते है?

Ans – ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग की ओर से खलेते हुए आपीएल सीजन 2013 और 2015 में तो वही भुवनेश्वर कुमार ने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आईपीएल सीजन 2016 और 2017 में दो-दो बार पर्पल कैप जीते है।

इन्हें भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment