Jio AirFiber क्या है? जानिए इसके Plans, Price और नयें Connection की पूरी जानकारी

जैसा कि आप लोग जानते हैं Jio आज के समय में भारत की एक बहुत बड़ी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी है। हाल ही में नवनियुक्त रिलायंस के चेयरमैन आकाश अम्बानी के द्वारा Reliance AGM 2022 की 45वीं वार्षिक आम बैठक किया गया इस बैठक में Jio AirFiber 5G hotspot को लांच किया है। 

अब बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर में जिओ एयर फाइबर क्या है ये कैसे काम करता है अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आप इस लेख Jio AirFiber क्या है? (Jio AirFiber Meaning in Hindi) को अंत तक जरूर पढ़े। 

जिओ एयरफाइबर क्या है? (Jio AirFiber Kya Hai)

jio airfiber kya hai

Jio Airfiber Reliance Jio के द्वारा develop किया गया है एक नया Device है। दरअसल ये अपने Users को Wireless हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाता है इसकी स्पीड ठीक वैसे ही मिलेगी जैसे की आपको Broadband Internet कनेक्शन में मिलता है।

इसकी मदद से आप कही भी अपने घर, ऑफिस में अच्छी इंटरनेट कनेक्शन वाला स्पीड का लुफ्त उठा सकते है। शायद आप लोग को मालूम है कि जब Jio कंपनी ने भारत में 4G की सर्विस लांच किया था तो उस समय में कई लोगों के मोबाइल 3G इंटरनेट के द्वारा ही संचालित होती थी।

और उसमें 4G नेटवर्क इस्तेमाल कर पाना संभव नहीं था ऐसे में कंपनी ने Jio Fiber को लॉन्च किया था जिसके माध्यम से जिनके मोबाइल में 4G को संचालित करना मुश्किल होता था वो भी 4G अपने मोबाइल, कंप्यूटर में इस डिवाइस के माध्यम से आनंद उठा सकते थे। 

और आज के समय में आपलोगो जानते ही होंगे की भारत में 5G नेटवर्क की सर्विसेज को लॉन्च कर दिया गया है ऐसे में अगर आपके पास 4G मोबाइल फोन है और उसमें आप 5G इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको Jio Airfiber  खरीदना होगा तभी जाकर आप अपने मोबाइल में 5G को चला पाएंगे अब आपको अच्छी तरह समझ में आ गया होगा कि जिओ फाइबर क्या होता है। 

jio airfiber information

Device NameJio Airfiber
Release DateReliance AGM 2022
Technology NameWireless
Jio AirFiber किसके द्वारा घोषित किया गया आकाश अंबानी
Jio AirFiber की क़ीमतअभी नहीं बताया गया है.

Jio Airfiber के क्या फायदे हैं?

AirFiber रेडियो बेस्ड सॉल्यूशन्स पर काम करता है और ये वायरलेस है। ये फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की ही तरह हाई-स्पीड इंटरनेट उलब्ध कराएगा। लेकिन, इसमें किसी वायर का इस्तेमाल नहीं होगा। साथ ही AirFiber में इतना बैंडविड्थ भी होगा कि इससे घर या ऑफिस के ढेरों डिवाइस को इससे कनेक्ट किया जा सके।

Jio Airfiber, रेडियो बेस्ट सोलूशन्स तकनीक पर काम करती है और ये पूरी तरह से Wireless है और ये ठीक वैसे ही काम हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराएगी जैसे एक फिक्स्ड Broadband काम करती है। इस जिओ एयर फाइबर के माध्यम से आप अपने होम, ऑफिस कही भी ढेर सारे डिवाइस को कनेक्ट कर पाएंगे। 

आज साल 2022 में भी भारत के ऐसे कई छोटे शहर और गांव है जहां पर अच्छी इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है ऐसे में अगर वहां पर इंटरनेट चलाना है तो आपको जिओ फाइबर डिवाइस की जरूरत पड़ेगी इसके माध्यम से आप आसानी से इंटरनेट को चला सकते हैं।

इसके अलावा आज के समय में भारत के टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियों के द्वारा 5G सर्विस को लॉन्च कर किया गया है ऐसे में आप अगर ऐसे की जगह रहते हैं जहां पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है और आप 5G सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जिओ एयरफाइबर खरीदना होगा और उसके माध्यम से आप महीने में रिचार्ज करवा कर 5G सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। 

Jio Airfiber कैसे लगवाना होगा?

आपके आप सोच रहे होंगे की Jio Fiber कैसे लगाएं तो इजानकारी के लिए आपको बता दूँ की इसे लगाने की प्रक्रिया बिल्कुल वैसे ही है जैसे आप WiFi अपने घर में इनस्टॉल करवाते हैं इसके लिए आपको Jio कंपनी के स्टोर में जाकर बात करनी होगी वहां से एक टीम आकर आपके घर में जिओ फाइबर installed करके जाएगी उसके बाद आप महीने में एक निश्चित रुपए का रिचार्ज करेंगे और आप इसका लाभ उठा सकते हैं। 

Jio AirFiber लगाने में पैसे कितने खर्च होंगे

जिओ फाइबर अगर आप अपने घर में लगाना चाहते हैं तो उसके लिए कंपनी ने अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है कि इसकी कीमत कितनी निर्धारित की जाएगी हालांकि आप लोगों ने देखा होगा कि आप Jio fiber को घर में लगाने पर 3000 रूपये तक का खर्च करना पड़ता है। 

ठीक उसी प्रकार से अगर आप अपने घर में जिओ एयर फाइबर लगाते हैं तो ऐसी स्थिति में एक अमूमन राशि जो मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है उसके मुताबिक ₹3000 से लेकर ₹4000 तक का खर्च आपको अपनी जेब से करना होगा और महीने में आपको इसका रिचार्ज भी करना होगा तभी जाकर आप Jio Airfiber को अपने घर में चला कर इंटरनेट सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। 

Jio Airfiber रिचार्ज कैसे करेंगे?

दोस्तों जिस तरह से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज करते हैं, बिल्कुल उसी तरह से आप जियो फाइबर का भी रिचार्ज कर पाएंगे, जिओ फाइबर का रिचार्ज करने के लिए आप My Jio App का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Jio AirFiber Features

Jio Fiber लगवाने के बाद आपको इसके बहुत सारे फीचर मिलते है पर सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण फीचर तो इसका High -Speed Internet है इसके बाद इसके कुछ और भी फीचर है जो मैं आपको निचे बताने वाला हूँ। 

  • इसका कनेक्शन लेने के बाद आप Free HD Voice Call कर पाएंगे कोई भी पैसा आपको देने की जरूरत नहीं है और सबसे बड़ी बात है कि आप अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं उसी को सीमा नहीं है। 
  • आप Smart Tv की सहायता से Jio Join TV वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भीएक्स्ट्रा  पैसा देना नहीं पड़ेगा। 
  • JioTv Plus Feature भी दिया जाता है जहाँ आपको बहुत सारे OTT प्लेटफार्म का Subscription बिल्कुल फ्री में दिया जाएगा। 
  • आप अपने सभी Device को Home Network में आसानी से जोड़ सकते हैं इसके अलावा आप यहां पर अपने डाटा को एक रिसेट डिवाइस ट्रांसफर भी कर सकते हैं। 
  • यहां पर आप को विभिन्न प्रकार के Games खेलने का भी मौका दिया जाएगा जिसे आप बिल्कुल फ्री में खेल सकते हैं
  • इसके आलावा आपका पूरा घर, ऑफिस जहाँ पर भी इसे इनस्टॉल कर लें वाईफाई नेटवर्क में तब्दील हो जाएगा आप घर के किसी भी कोने में अच्छी स्पीड वाली इंटरनेट चला सकते हैं। 

FAQ – Jio AirFiber क्या है? Jio AirFiber Meaning in Hindi

Q. Jio AirFiber क्या करता है?

Ans – Jio Airfiber Reliance Jio के द्वारा develope किया गया है एक नया Device है। दरअसल ये अपने Users को Wireless हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाता है इसकी स्पीड ठीक वैसे ही मिलेगी जैसे की आपको Broadband Internet कनेक्शन में मिलता है। इसकी मदद से आप अपने घर, ऑफिस में बेहतरीन इंटरनेट स्पीड का मजा ले पाएंगे।

Q. Jio AirFiber को कब और किसने लांच किया?

Ans – जिओ एयर फाइबर को रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अम्बानी ने Reliance AGM की 45वीं वार्षिक बैठक में लांच किया।

आज आपने क्या सीखा?

तो आज आपने इस आर्टिकल Jio AirFiber क्या है? Jio AirFiber Meaning in Hindi के माध्यम से जाना की जिओ एयर फाइबर क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करते है साथ ही आपने इसके फीचर्स के बारे में विस्तारपूर्वक जाना।

आशा करता हूँ आपको ये लेख अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा इस लेख को पढ़कर आप अच्छी तरह से जिओ फाइबर के बारे में जान गए होंगे, इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें, किस भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है धन्यवाद!

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment