मलाला युसुफ़ज़ई की जीवनी | Malala Yousafzai Biography in Hindi

Malala Yousafzai Age, Education, Marriage, Husband, Husband Age, Family Instagram, Story, Quotes, Facts, Shot, Speech, Biography in Hindi

सबसे कम उम्र में नोबेल शांति पुरुस्कार पाने वाली मलाला यूसफज़ई आज कोई पहचान की मोहताज नहीं है। इन्हे नोबेल शांति पुरुस्कार साल 2014 में दी गयी थी। खेलने की उम्र में ही मलाला ने लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठानी शुरू कर दी थी। इस वजह से 9 अक्टूबर 2012 को तहरीक-ऐ-तालिबान (पाकिस्तानी तालिबान) के आतंकवादियों के द्वारा इन्हे गोली का शिकार होना पड़ा था। 

malala yousafzai biography in hindi

मलाला यूसुफ़ज़ई आज दुनिया के लाखों लोगो के लिए प्रेरणा बन चुकी है। संयुक्त राष्ट्र संघ हर एक वर्ष इनके सम्मान में इनके जन्म दिन 12 जुलाई को मलाला दिवस मानाने की घोषणा की है। हाल ही में मलाला यूसफज़ई ने असेर मलिक नामक व्यक्ति जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मैनेजर के पद पर काम करते है से अपने घर बिर्मिंघम (ब्रिटेन) में शादी की है। तो चलिए आज इस लेख के माध्यम से हम इस बहादुर लड़की मलाला यूसफज़ई की जीवनी जानते है। 

मलाला यूसफज़ई का जीवन परिचय (Malala Yousafzai Biography in Hindi)

पूरा नाममलाला यूसफज़ई
जन्म दिवस12 जुलाई 1997 
जन्म स्थानमिंगोरा, स्वात, पाकिस्तान 
पेशालड़कियों के शिक्षा के लिए आवाज उठाना
पुरुस्कार शांति का नोबेल पुरुस्कार (2014), अंतराष्ट्रीय बाल शांति पुरुस्कार (2013)
गृहनगरमिंगोरा, स्वात, पाकिस्तान
उम्र25 साल 
राष्ट्रियतापाकिस्तानी  
वैवाहिक स्थितिविवाहित 
विवाह तिथि 10 नवंबर 2021 
धर्मसुन्नी इस्लाम  
जातीपश्तून 
वजन54 kg 
लंबाई5 फीट 3 इंच 
आँखों का रंगहल्का भूरा 
बालों का रंगकाला 
राशिमिथुन राशि 
स्कूल का नाम खुशहाल गर्ल्स हाई स्कूल, स्वात पाकिस्तान, Edgbaston High School, Birmingham, England 
यूनिवर्सिटी का नाम ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (ग्रेजुएशन)
शौकयात्रा करना, पढ़ना, लड़कियों के शिक्षा के लिए आवाज उठाना
पसंदीदा रंग गुलाबी, पर्पल 
पसंदीदा लेखक सलमान रुश्दी 
पसंदीदा स्थानदुबई 
पसंदीदा खेल क्रिकेट 
पसंदीदा खाना कप केक, पिज़्जा, पाकिस्तानी बिरयानी 
पसंदीदा एक्टर शाहरुख खान 
रोल मॉडल्स  मोहम्मद अली जिन्ना, बेनज़ीर भुट्टो 

मलाला यूसफज़ई का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Malala Yousafzai Born & Education)

मलाला यूसुफ़ज़ई का जन्म 12 जुलाई 1997 ईस्वी को पाकिस्तान के मिंगोरा प्रान्त के स्वात नामक स्थान पर हुआ था। इनके पिता ज़िआउद्दीन यूसुफज़ई पाकिस्तान के राजनयिक है और शिक्षाविद है। और माता का नाम टूर पिकाई यूसुफज़ई है। मलाला की शुरूआती पढाई लिखाई खुशहाल गर्ल्स हाई स्कूल, स्वात, पाकिस्तान स्कूल से हुई। इस स्कूल को इनके पिता ने बच्चियों की पढाई लिखाई के लिए स्थापित किया था। 

पाकिस्तान के नार्थ वेस्ट इलाके में पाकिस्तान के आतंकवादी समूह तहरीक-ऐ-तालिबान ने लड़कियों के पढ़ने लिखने पर पाबंदी लगा रखा था। इस कारण मलाला और कई लड़कियों पढाई कर नहीं पा रही थी। इस कारण मलाला ने इस आतंकवादी समूह के खिलाफ मुहीम छेड़ दी और कई प्रकार मंच के माध्यम से ये इसका विरोध करने लगी। 

मलाला बचपन से लड़कियों की शिक्षा के लिए मुखर रहती थी। मात्रा 13 साल की उम्र में (साल 2008) ही लड़कियों की शिक्षा के आवाज को उठाने के लिए इन्होने बीबीसी में ब्लॉग्गिंग कर अपनी आवाज को पाकिस्तान के आतंकवादी समूह तहरीक-ऐ-तालिबान के खिलाफ आवाज उठाई। धीरे-धीरे लड़कियों के शिक्षा के लिए आवाज उठाना एक क्रांति में तब्दील हो गयी और इनकी इस मूवमेंट को अंतराष्ट्रीय पहचान मिली और कई देशों से समर्थन मिलाने लगी। 

मलाला यूसफज़ई का परिवार (Malala Yousafzai Family)

माता का नामटूर पिकाई यूसुफज़ई
पिता का नामज़िआउद्दीन यूसुफज़ई  (पाकिस्तानी राजनयिक और शिक्षाविद)
भाई का नाम खुशहाल, अटल 
बहन का नाम कोई नहीं 
पति का नाम असेर मलिक

आतंकवादियों के द्वारा हत्या का प्रयास (Tried To Be Killed By Terrorist)

ये बात तब की है जब मलाला मात्र 15 वर्ष की थी, 9 अक्टूबर 2012 ईस्वी को मलाला युसुफ़ज़ई जब स्कूल से परीक्षा देकर बस के द्वारा अपने घर को लौट रही थी, इस बिच रास्ते में ही तहरीक-ऐ-तालिबान के आतंकवादियों ने बस को रुकवाकर अंदर चले गए और जोर से चिलायें “तुमलोगो में से मलाला कौन है, बताओ वर्ना सबको गोली मार दूंगा” मलाला का पता चलने के पर मास्क पहने हुए आतंवादियों ने गोली चला दी।

जो जाकर मलाला के बाईं आँख और कंधे के बिच लगी। इस हमले में कायनात रियाज और शज़िआ रमजान नामक दो और लकड़ियां घायल हुई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन को पता चलते ही इन्हे तुरंत एयर एम्बुलेंस से पेशावर के मिलिट्री अस्पताल लाया गया जहाँ पर 5 घंटे लम्बी सर्जरी चलने के बाद कुछ हालत ठीक हुई। उस समय बेहतर इलाज के लिए मलाला को पूरी दुनिया से मदद का प्रस्ताव आया था। 

अंततः 15 अक्टूबर 2012 ईस्वी को इन्हे बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लंदन के क्वीन एलिजाबेथ हॉस्पिटल में भर्ती किया गया यहाँ पर मलाला 2 दिनों के बाद कोमा से बाहर आयी। और अंततः 3 जनवरी 2013 ईस्वी को मलाला पूरी तरह स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई।

मलाला यूसुफ़ज़ई का संयुक्त राष्ट्र में भाषण (Malala Yousafzai UN Speech)

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री गॉर्डोन ब्राउन ने मलाला यूसुफ़ज़ई को जुलाई 2013 में संयुक्त राष्ट्र में भाषण देने का मौका दिलवाया, इस भाषण में मलाला ने बच्चों और महिलाओं के शिक्षा और अधिकारों पर दुनिया के नेताओं को ध्यान केंद्रित करने को कहा। 

मलाला दिवस क्या है?

वर्ष 2013 ईस्वी में तब के संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा था की सभी बच्चों और लड़कियों की शिक्षा के आवाज को उठाने कर इसके लिए काम करने के लिए और मलाला यूसुफ़ज़ई को सम्मान देने के रूप में उनके जन्म दिवस 12 को मलाला दिवस के रूप में मनाया जायेगा। तब से प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई को मलाला दिवस मनाया जाता है।

Malala Yousafzai Awards

ऐसे तो मलाला को ढेरों सारे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है जिनमे कुछ महत्वपूर्ण पुरुस्कार के बारे में बताने जा रहा हूँ। जो की निम्न है। 

  • साल 2011 में मलाला यूसुफ़ज़ई को नेशनल युथ पीस प्राइज से सम्मानित किया गया। 
  • अक्टूबर 2012 में इन्हे पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नागरिक बहादुरी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। 
  • नवंबर 2012 में सोशल जस्टिस के लिए ‘मदर टेरेसा अवार्ड’ सम्मानित किया गया था।
  • जनवरी 2013 में ‘Simone de Beauvoir Prize’ से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 2013 में इंटरनेशनल चिल्ड्रन पीस प्राइज से सम्मानित किया गया था। 
  • साल 2013 में यूरोपियन संसद के द्वारा वैचारिक स्वतंत्रता के लिया साख़ारोव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • साल 2013 में ही ‘Pride of Britain’ अवार्ड से सम्मानित किया था।
  • बच्चों और लड़कियों के शिक्षा के लिए काम करने किए मलाला यूसुफ़ज़ई को 10 दिसंबर 2014 को कैलाश सत्यार्थी के साथ शांति का नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही नोबेल अवार्ड पाने वाली मलाला यूसुफ़ज़ई सबसे कम उम्र के विजेता बन गयी है।
  • साल 2014 में ही इन्हे कनाडा के सरकार के द्वारा कनाडा की नागरिकता दे दी गयी थी। 

Malala Yousafzai Books

मलाला यूसुफ़ज़ई के द्वारा लिखी गयी किताबे निम्नलिखित है। 

  • I Am Malala: The Girl Who Stood Up for Education and Was Shot by the Taliban
  • I Am Malala: How One Girl Stood Up for Education and Changed the World
  • We Are Displaced: My Journey and Stories from Refugee Girls Around the World
  • Malala: My Story of Standing Up for Girls’ Rights
  • Malala’s Magic Pencil

मलाला यूसफज़ई पर बनी डॉक्यूमेंट्री (Malala Yousafzai Documentary)

साल 2015 में मलाला यूसफज़ई के द्वारा लिखी गयी बुक “I Am Malala” से प्रेरित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गयी थी। जिसे अमेरिकन डायरेक्टर Davis Guggenheim ने निर्देशित किया था। 

Malala Yousafzai Quotes

  •  “एक किताब, एक कलम, एक बच्चा, और एक शिक्षक दुनिया बदल सकते हैं”
  • मैं उस लड़की के रूप में याद किया जाना नहीं चाहती जिसे गोली मार दी गयी थी, मैं उस लड़की के रूप में याद किया जाना चाहती हूँ जिसने खड़े हो कर सामना किया”.
  • “मैं बस एक चीज चाहती हूँ- शिक्षा, और मैं किसी से नहीं डरती”.
  • “मैं चरमपंथियों के बेटे-बेटियों के लिए शिक्षा चाहती हूँ, खासतौर से तालिबानियों के”
  • “कुछ लोग और लोगों से कुछ करने के लिए कहते हैं। मेरा मानना है कि, मैं किसी और का इंतज़ार क्यों करूँ? क्यों न मैं एक कदम उठाऊं और आगे बढ़ जाऊं”
  • मैं अपना चेहरा नहीं ढकती क्योंकि मैं अपनी पहचान दिखाना चाहती हूँ”
  • “अगर आप किसी व्यक्ति को मारते हैं तो ये दिखता है कि आप उससे डरे हुए हैं”
  • “जिस दिन मुझे गोली मारी गयी, और उसके अगले दिन, लोगों ने ‘मैं मलाला हूँ’ के बैनर उठाये। उन्होंने ये नहीं कहा कि ‘मैं तालिबान हूँ”
  • “लोग कौन सी भाषा बोलते हैं, त्वचा का रंग, या धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए”
  • “मैं शांति में यकीन करती हूँ, मैं दया में यकीन करती हूँ। 

FAQs –                                 

Q. मलाला यूसुफजई को नोबेल पुरस्कार कब मिला?

Ans: साल 2014 में

Q. मलाला ने किस नाम से अपनी डायरी लिखी?

Ans: गुल मकई

Q. मलाला दिवस कब मनाया जाता है?

Ans: मलाला यूसुफ़ज़ई के जन्म दिवस 12 जुलाई को मलाला दिवस मनाया जाता है।

Q. सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार विजेता महिला कौन है?

Ans: मलाला यूसुफ़ज़ई

Q. मलाला यूसुफ़ज़ई के पति का क्या नाम है

Ans: असेर मलिक

Q. मलाला कहाँ की रहने वाली थी?

Ans: मलाला यूसुफ़ज़ई मिंगोरा, स्वात, पाकिस्तान की रहने वाली है

Q. मलाला यूसुफजई की आत्मकथा का क्या नाम है

Ans: I Am Malala: The Girl Who Stood Up for Education

इन्हे भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment