Noise Cancellation क्या है? Noise Cancellation Meaning in Hindi

आज के समय हम सभी लोग हेडफोन और एयरफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इनके अंदर Noise Cancellation का फीचर कम्पनीज के द्वारा दिया जाता है। इसकी खाश बात ये है की इसके माध्यम से आप हेडफोन से जो भी मोबाइल के माध्यम से सुनना चाहते हैं उसकी स्पष्ट आवाज आएगी और बाहर की कोई भी आवाज आपके कानो को सुनाई नहीं देगी।

इसलिए यह फीचर्स काफी कमाल का है ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर में Noise Cancellation क्या है? Noise Cancellation Meaning in Hindi अगर आप इसके बारे में कुछ नहीं जानते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े तो आइये जानते है। 

Noise Cancellation क्या होता है?

noise cancellation kya hai

नॉइज़ कैंसलेशन (Noise Cancellation) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हेडफोन और एअरफोन में किया जाता है। इसके माध्यम से आप अपने मोबाइल में जो कुछ भी सुनना चाहते हैं तो उसकी आवाज आपके कानों तक स्पष्ट आएगी। क्योंकि इसकी यही खाशियत है की ये बाहरी आवाज को आपके मोबाइल में आने से रोकता है। इस टेक्नोलॉजी को Active Noise Control के नाम से भी जाना जाता है। 

जब भी हम अपने Headphone में कुछ सुन रहे होते है तो आपको कुछ मात्रा में आपके आसपास की चीजों का शोर भी सुनाई देता है। इसके अलावा जब आप मोबाइल फोन से कहीं पर भी बातचीत करते हैं तो ऐसे में बातचीत के दौरान बाहर की आवाज भी सुनाई देती है।

इसी तरह जब आप अपने मोबाइल फोन से किसी कॉल पर बात कर रहे होते है, तो कॉल पर वाले व्यक्ति को आपकी आवाज के साथ आपके आसपास का शोर भी सुनाई देता है। ऐसे में उस आवाज को कम करने के लिए Noise Cancellation टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है मोबाइल फोन या स्मार्टफोन में नॉइज़ कैंसलेशन टेक्नोलॉजी से कॉल पर सामने वाले व्यक्ति को कम शोर सुनाई देता है। 

Noise cancellation का फायदा क्या है?

Headphones, Earphones के अंदर इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से जब आप किसी से कॉल पर बातचीत कर रहे होते है तो बाहर की आवाज कॉल में प्रवेश नहीं कर पाती है और आप आसानी से दूसरे व्यक्ति से मोबाइल पर बात कर पाते है पहले के समय इस तरह का  टेक्नोलॉजी मोबाइल फोन में इस्तेमाल नहीं होती थी।

जिसके कारण भीड़-भाड़ इलाके में बातचीत करना काफी मुश्किल होता था। लेकिन आजकल के हेडफोन्स में इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल हेडफोन्स निर्माता के द्वारा किया जाता है ताकि बाहर की आवाज मोबाइल फोन में कॉल करते समय ना आ जाए।

Noise Cancellation कितने प्रकार के होते है?

नॉइज़ कैंसलेशन दो प्रकार के होते है जिसके बारे में विस्तृत जानकारी निचे दी गई है। 

Active Noise Cancellation (ANC) क्या है?

Active Noise Cancellation में बाहर की आवाज, शोर को हटाने के लिए कुछ फिजिकल कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है। ANC में आपके मोबाइल या Headphones, Earphones में अलग से एक Mic दिया जाता जिसे नॉइस कैंसिलेशन माइक कहा जाता है।

जो कि सबसे पहले बाहर की शोर, आवाज को पहले रिकॉर्ड करता है और और फिर इसको Artificial Intelligence  की सहायता से Remove कर देता है जिसके फलस्वरूप आपको आउटपुट के रूप में अच्छी क्वालिटी का साउंड एक्सपीरियंस करने को मिलता है। 

Passive Noise Cancellation (PNC) क्या है?

जब भी आप कोई अच्छी क्वालिटी का हेडफोन्स, एअरफोन्स, को बाजार से खरीदते है तो आपने देखा होगा की जब आप उन हेडफोन्स को अपने कानों में पहनते हैं तो इन हेडफोन्स में लगी हुई रबर आपके कानों में इस तरह से फीट हो जाती है कि वह रबर बाहरी शोर को आपके कान के पर्दों तक जाने ही नहीं देती जिससे बाहर की शोर आपके कानो तक सुनाई नहीं देती है। 

और ठीक इसी तरह जब भी आप On ear Headphones का इस्तेमाल करते है तो जब भी आप Headphones को अपने कानो के ऊपर पहनते है तो ये पूरी तरह आपके कानों को ढक लेते हैं जिससे आपको बाहर का आवाज सुनाई नहीं देता है।

और जानकारी के लिए आपको बता दूँ इस तरह के हेडफोन्स में किसी भी तरह का कोई भी नॉइस कैंसिलेशन माइक नहीं होता है और ना ही यहाँ पर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि Electronically आवाज को हटाया जाए इसे ही Passive Noise Cancellation कहते है। 

Noise cancellation काम कैसे करता है?

नॉइज़ कैंसलेशन का फीचर महंगे मोबाइल फोन या अच्छे क्वालिटी का हेडफोन्स, एअरफोन्स में दिया रहता है। हम सभी के Smartphone में Mic आपके मुंह के नीचे यानी आपके स्मार्टफोन के नीचे दिया हुआ रहता है और दूसरा Mic मोबाइल के ऊपरी हिस्से में दिया हुआ रहता है जो बाहरी आवाजों को रिकॉर्ड करता है। 

बाद में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आपकी रिकॉर्ड की हुई आवाज में से बाहरी शोर को हटा दिया जाता है और ये सभी काम आपके मोबाइल के द्वारा बहुत ही तेजी के साथ होता है। जिससे आपके साथ कॉल पर दूसरे व्यक्ति की आवाज सही ढंग से सुनाई देती है।

और साथ ही इसक फायदा ये भी है की अगर आप अपने हेडफोन्स या एअरफोन्स की मदद से कोई महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं या फिर किसी तरह का मीटिंग या पब्लिक गैदरिंग में है तो Noise Cancellation टेक्नोलॉजी वाले Earphones, Headphones की मदद से बाहरी शोर आपके कानो को सुनाई नहीं देता और आप अपना काम अच्छे ढंग से कर पाते है। 

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हमने जाना की नॉइज़ कैंसलेशन क्या होता है और साथ ही हमने इसे तो टाइप के बारे में भी जाना। दोस्तों अब जब भी आप कोई हेडफोन्स ख़रीदे तो वो Noise Cancellation वाला ही ख़रीदे इससे आपको फ़ोन कॉल या फिर कही भी मीटिंग इत्यादि के समय इससे आपको काफी मदद मिलेगी। 

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल (Noise Cancellation क्या है? Noise Cancellation Meaning in Hindi) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करे, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट कर पूछ सकते है धन्यवाद!

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment