एसडीएम क्या है कैसे बने? SDM full form in hindi

आज के इस गलाकाट प्रतिस्पर्धा युग में जहाँ ज्यादातर विद्यार्थियों का सपना होता सरकारी नौकरी प्राप्त करना और हो भी क्यों ना इसमें आपको पद, प्रतिष्ठा, अच्छी सैलरी और एक सिक्योर जॉब होती है। और वो नौकरी अगर एसडीम की हो तो फिर क्या कहना, इसके लिए बहुत से विधार्थी सिविल सेवा की तैयारी करते है और SDM बनकर अपने कर्तव्य को समाज के प्रति पूरी ईमानदारी से निभाते है। 

पर बहुत से विधार्थी मेहनत, लगन से तैयारी भी करते है पर उन्हें सफलता नहीं मिलती है इसके पीछे कारण है की जिस नौकरी की वो तैयारी कर रहे होते है उसके बारे में उन्हें सही-सही जानकारी नहीं होती है यही सोचकर मैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से एसडीएम क्या है? ये कैसे बने (SDM in hindi) एसडीम के कार्य क्या होते है, इन्हे सैलरी कितनी मिलती है इत्यादि इन चीजों के बारे में जानेगे विस्तार से। 

एसडीएम अधिकारी क्या है? (SDM Officer Meaning in Hindi)

sdm officer kaise bane
sdm officer kaise bane

एसडीएम (SDM) राज्य प्रशासनिक सेवा का एक उच्च अधिकारी होता है। जिसे उप जिला अधिकारी या अनुमंडलाधिकारी भी कहते है। हर एक जिले में कई अनुमंडल होते है तो इसकी पोस्टिंग एक अनुमंडल लेवल पर ही होता है और ये उस अनुमंडल का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी होता है जैसे DM (District Magistrate) एक जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी होता है।

ठीक वैसे ही एक अनुमंडल में सबसे बड़ा Administrative Officer एसडीएम होता है। SDM एक उपखण्ड का सबसे बड़ा अधिकारी होता है तो इनके ऊपर उस अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले तमाम तरह के काम की जिम्मेवारी भी इनकी ही होती है।

जैसे के भूमि का लेखा जोखा, विवाह का रजिस्ट्रशन करवाना, चुनाव करवाना, तमाम तरह के अनुमंडलीय प्रशासनिक काम, साथ में कई प्रकार के प्रमाण प्रत्र जैसे की जाती, आवासीय, आय इत्यादि इनके द्वारा ही निर्गत की जाती है।

एसडीएम की फूल फॉर्म (SDM Full Form in Hindi)

SDM का फुल फॉर्म “Sub Divisional Magistrate” होता है और एसडीएम का फुल फॉर्म हिंदी में “उप जिला  अधिकारी” होता है। 

SDM का क्या काम होता है?

अब चुकी एसडीएम एक अनुमंडल, उपखण्ड लेवल का सबसे बड़ा अधिकारी होता है तो इनके ऊपर जिम्मेवारी भी उतनी ही बड़ी होती है अपने अनुमंडल में कानून व्यस्वस्था, प्रशासनिक, न्याय, क्षेत्रीय विवादों का निपटारा करना, बाढ़ या किसी आपदा में प्रबंधन करना इत्यादि कार्यों की जिम्मेवारी का दायित्व इनके ऊपर ही होता है।

एक अनुमण्डल के सभी तहसीलदार एसडीएम (SDM) के नियंत्रण में काम करते है और मिलकर भूमि से जुडी लेखा जोखा कार्य का निष्पादन करते है। एसडीम के और भी कई अन्य तरह के कार्य होते है जैसे की विवाह का रजिस्ट्रशन करवाना, लोकसभा, विधान सभा पंचायत इलेक्शन का चुनाव करवाना और विभिन्न तरह के लाइसेंस का जारी करना।

और अनुमंडल लेवल पर कई तरह के प्रमाण पत्रों जैसे की जाती, आय, आवासीय, और भी कई अन्य तरह के प्रमाण पत्र जारी इनके द्वारा ही की जाती है इसके अलावा भी इन्हे कई प्रकार के शक्तियाँ दी गयी है जिसे ये अपने अनुमंडल में जरुरत के अनुसार कार्यान्वित करते है। 

एसडीएम बनने हेतु योग्यता (SDM Eligibility)

एसडीएम बनने के इच्छुक कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduate) पास होना अनिवार्य है। अगर आप ग्रेजुएट नहीं है तो आप SDM बनने हेतु IAS, PCS का फॉर्म अप्लाई नहीं कर सकते है। इसके बाद प्रत्येक साल आयोजित होने वाली State PCS या यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा में आप बैठ सकते है। 

एसडीएम बनने हेतु आयु सीमा (SDM Age Limit)

SDM बनने के लिए किसी भी विधार्थी को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होना जरुरी है। और साथ में जनरल (Female), और OBC (Male, Female) Candidates को अधिकतम उम्र में तीन साल की छूट तो वही SC, ST अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में पाँच सालों की छूट दी जाती है। 

एसडीएम कैसे बने? (SDM Kaise Bane)

एसडीएम दो तरीके से बना जा सकता है एक तो सेंट्रल लेवल पर आयोजित परीक्षा UPSC (Union Public Service Commision) से तो दूसरा राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commision) के द्वारा आयोजित परीक्षा देकर भी एसडीम बना जा सकता है। 

इनकी प्रतियोगी परीक्षाएं तीन लेवल पर आयोजित होती है। 

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examinaion)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

एसडीम चयन प्रक्रिया (SDM Selection process)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) :- प्रारंभिक परीक्षा में कुल 200 अंको का परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाता है। और कुल 2 पेपर होते है पहला पेपर के अंक के आधार पर चयन किया जाता है जबकि दूसरा पेपर क्वॉलिफिइंग होती है।

फिर भी अभ्यर्थियों को 33 प्रतिशत अंक लाने पड़ते है। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स में राष्टीय एवं अंतर्राष्टीय स्तर की महत्वपूर्ण घटनाओं से सम्बंधित प्रश्न पूछ लिए जाते है।

प्रारंभिक परीक्षा में Marks का निर्धारण 

  • सामान्य अध्यन पेपर (1) – 200 अंक 
  • सामान्य अध्यन पेपर (2) – 200 अंक

मुख्य परीक्षा (mains Exam) :-

प्रारंभिक परीक्षा में पास सभी अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने लिए बुलाया जाता है। इसमें कुल 8 पेपर होते है जिसमे इतिहास, भूगोल, इंडियन पॉलिटी, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स में राष्टीय एवं अंतर्राष्टीय महत्व के महत्वपूर्ण घटनाओं से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है।

मुख्य परीक्षा में Marks का निर्धारण

  • सामान्य अध्ययन (1) – 200 
  • सामान्य अध्ययन (2) – 200
  • सामान्य अध्ययन (3) – 200
  • सामान्य अध्ययन (4) – 200
  • हिंदी – 150 
  • निबंध – 150 
  • वकैल्पिक पेपर (1) – 200
  • वकैल्पिक पेपर (2) – 200

साक्षात्कार (Interview) :-

मुख्य परीक्षा में पास सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है। उन सभी अभ्यर्थियों का पर्सनालिटी डेवलपमेंट टेस्ट लिया जाता है और उनके निर्णय लेने की क्षमता को आँका जाता है। और फिर मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। 

एसडीएम अधिकारी का वेतन (SDM ki salary)

SDM को शुरुआती मासिक वेतन के रूप में 9300-34800 का पे स्केल के साथ में 5400 रूपये का ग्रेड पे भी दिया जाता है। जो शुरू में 56,100 रूपये होता है। इसके अलावा कई अन्य प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है। और साथ में इन्हे कई प्रकार के सुख सुविधाएं भी दी जाती है।

जैसे की सरकारी आवास, टेलीफोन, बिजली बिल मुफ्त, सुरक्षाकर्मी, नौकर, मेडिकल सुविधाएँ इत्यादि तमाम तरह के सुविधा प्रदान की जाती है। ये वेतन और सुविधाएँ हर एक राज्य में अलग अलग हो सकते है।  

FAQs –

Q. एसडीएम बनने के लिए कौन कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

Ans: एसडीएम बनने के लिए आपको किसी भी विषय से स्नातक स्तर की पढाई करनी होगी। उसके बाद IAS, PCS का फॉर्म अप्लाई नहीं कर परीक्षा पास कर आप SDM बन सकेंगे।

Q. SDM को हिंदी में क्या कहते है?

Ans: SDM को हिंदी में उप जिला अधिकारी या अनुमंडलाधिकारी कहते है।

Q. एसडीएम का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: SDM का फुल फॉर्म Sub Divisional Magistrate होता है। और एसडीएम का फुल फॉर्म हिंदी में उप जिला अधिकारी होता है।

Q. एसडीएम का वेतन कितना होता है?

Ans: SDM को शुरुआत 9300-34800 का पे स्केल के साथ में 5400 रूपये का ग्रेड पे दिया जाता है और कुल मिलाकर शुरुआत में सैलरी 56,100 रूपये होता है। इसके अलावा कई अन्य प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है और साथ में इन्हे कई प्रकार के सुख सुविधाएं भी दी जाती है जैसे की सरकारी आवास, टेलीफोन, बिजली बिल मुफ्त, सुरक्षाकर्मी, नौकर, मेडिकल सुविधाएँ इत्यादि तमाम तरह के सुविधा प्रदान की जाती है। ये वेतन और सुविधाएँ हर एक राज्य में अलग अलग हो सकते है।  

Q. SDM से बड़ा कौन होता है?

Ans: SDM का पोस्ट राज्य प्रशासनिक सेवा (State Civil Services Exam) में वरीयता में सबसे ऊपर होता है। एक जिले में सबसे अधिक पावर DM के हाथों में होती है और इसके बाद अनुमंडल स्तर पर उप जिला अधिकारी यानि की Sub Divisional Magistrate (SDM) दूसरे नंबर पर सबसे अधिक पावरफुल होती है। एसडीएम पद से प्रमोशन के बाद ही DM बनते है।

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल एसडीएम क्या है? ये कैसे बने (SDM Officer Kaise Bane) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा, अब आप एसडीएम के बारे में सबकुछ जान गए होंगे। भाई एवं बहनों अगर आपने खुद से प्रॉमिस किया है की आपको SDM बनना है तो आप जी तोड़ मेहनत करे, सफल होने का और दूसरा कोई शॉर्टकट विकल्प नहीं है तो लगे रहे आप एक न एक दिन जरूर सफल होंगे। 

अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ा सा भी जानकारी मिला हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ साथ Facebook, Twitter जैसे सोशल साइट्स पर भी शेयर जरूर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, धन्यवाद!

इन्हे भी पढ़े :-

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment