बीएससी (BSc) करने के बाद क्या करे? बीएससी के बाद बेहतरीन करियर आप्शन क्या है

आज के समय में हर एक Student अपने Career में आगे बढ़ना चाहता है इसके लिए वह विभिन्न प्रकार के कैरियर का ऑप्शन चयन करता है ताकि उसका भविष्य उज्जवल और सुरक्षित बन सके ऐसे में अगर आपने बीएससी का कोर्स किया है लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि बीएससी का कोर्स करने के बाद कौन सा कोर्स करें।

जिससे आपको एक अच्छा खासा नौकरी मिले और साथ में सैलरी भी अगर आपके मन में भी बीएससी के बाद कौन सा कोर्स करें लेकर सवाल है तो आप सही जगह पर आ गए हैं यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप बीएससी करने के बाद कौन कौन से करियर ऑप्शन का चयन या कोर्स कर सकते हैं तो चलिए जानते है। 

बीएससी (BSc) करने के बाद क्या करे? (Bsc ke baad kya kare)

bsc ke baad kya kare
bsc ke baad kya kare

निचे कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में बताया गया है जिसे आप बीएससी कोर्स करने के बाद कर अपनी करियर को एक नई उड़ान दे सकते है। 

Master of Science (MSc)

अगर आपने बीएससी से ग्रेजुएशन किया है और आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप कौन सा कोर्स करें तो मैं आपको बता दूं की अधिकतम बीएससी करने वाले छात्र Master of Science (MSc) कोर्स का चयन करते हैं इसमें रोजगार के असीम संभावना है और ये कुल मिलाकर 2 वर्षो का कोर्स होता है अगर आप मास्टर ऑफ साइंस डिग्री हासिल कर लेते हैं तो आप निम्नलिखित पोस्टों पर काम कर सकते हैं।  

  • साइंटिस्ट
  • फील्ड अफसर
  • रिसर्चर और अकाउंटेंट
  • असिस्टेंट प्रोफेसर
  • स्टटिस्टिशन
  • बायोकेमिस्ट
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • सिस्टम इंजीनियर
  • क्वांटेटिव डेवलपर
  • केमिकल एनालिस्ट etc. 

Master of Computer Application (MCA)

बीएससी कोर्स करने के बाद अगर आपको समझ नहीं आ रहा है की कौन सा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करें जिसमें आप अच्छा खासा पैसा कमा सके तो मैं आपको बता दूं कि आप Master of Computer Application (MCA) कोर्स कर सकते हैं जैसे की आप जानते ही है।

आज की दुनिया कंप्यूटर की दुनिया है और कंप्यूटर में अच्छी खासी जानकारी रखने वाले लोगों को आज आईटी कंपनियां हाथों-हाथ अपने कंपनी में अच्छी सैलरी पर नौकरी दे रही है। आप मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स कर इन कंपनियों में काम कर सकते हैं और यहां पर सैलरी भी आपको अच्छी खासी दी जाएगी। 

अगर आप किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में एडमिशन लेंगे तो आपको वहां पर एंट्रेंस एग्जाम देना होगा उसके आधार पर ही आपको यहां पर एडमिशन मिल पाएगा मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित पोस्टों पर काम कर सकते हैं जो इस प्रकार है। 

  • टेस्ट इंजीनियर
  • सिस्टम एनालिस्ट
  • नेटवर्क इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर कंसलटेंट
  • डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
  • QA इंजीनियर etc.

ये भी पढ़े –

Master of Information Management (MIM)

बीएससी कोर्स करने के बाद आप चाहे तो मास्टर इन इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं जो की आइटी टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम है इसे अगर आप पूरा कर लेते हैं तो आपको आईटी सेक्टर में विभिन्न प्रकार के पोस्टों पर अच्छे सैलरी पर काम कर पाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है। 

  • System analyst 
  • MIS निदेशक
  • Video game designer
  • वेब डिजाइनर
  • प्रबंधन सलाहकार
  • मुख्य सूचना अधिकारी
  • कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट्स
  • मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर
  • IT सलाहकार
  • IS/IT मैनेजर etc.

Master of Business Administration (MBA)

आज के वक्त में जिस प्रकार कॉर्पोरेट कंपनियों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में मैनेजमेंट के क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर उपलब्ध हो रहे है इसलिए अगर आपने बीएससी का कोर्स कर लिया है तो आप एमबीए (MBA) का कोर्स कर ले उसके बाद आप किसी भी कंपनी में आसानी से नौकरी मिल जाएगी।

एमबीए आप विभिन्न प्रकार के स्पेशलाइजेशन क्षेत्र में कर सकते है  जैसे- Marketing, Finance, Human Resource , IT इत्यादि आप एमबीए का कोर्स कर निम्नलिखित पदों पर काम कर सकते है। 

  • Marketing Manager
  • Market Research Analyst
  • Sales Manager
  • Product Manager
  • Finance Manager
  • Supply Chain Manager
  • Operations Manager
  • Systems Analysts
  • Product Manager
  • Business Development Executive/ Manager
  • Financial Analyst
  • Supply Chain Analyst etc.

ये भी पढ़े –

Bachelor of Technology (B.Tech)

अगर आप सोच रहे है की B.tech तो 12th के बाद किया जाने वाले एक इंजीनियरिंग की डिग्री है तो आप सही सोच रहे है। पर अगर आपने BSC (IT/CS) का कोर्स किया है तो आप B.Tech Computer Science कोर्स का इंजीनियर बन सकते है। BSC (IT/CS) वालों के लिए B.Tech कोर्स तीन सालों का ही होता है और सामान्यतः यह कोर्स चार साल का होता है। 

बीटेक आज के तारीख में एक डिमांडिंग course है अगर आप ये कोर्स करते है तो आपका भविष्य काफी सुरक्षित और उज्जवल हो सकता है इसमें करियर के असीम संभावनाएं हैं इसे करने के बाद आप निम्न पदों पर प्राइवेट या गवर्नमेंट जॉब में काम कर सकते है। 

  • Web Developer / Software Developer
  • Mobile App. Developer
  • Data Scientist
  • Network Security Engineer
  • Chief Technology Office
  • Multimedia Programmer
  • Web Administrator
  • System Analyst
  • Lecturer

ये भी पढ़े –

Bachelor of Education (Bed)

अगर आपने बीएससी का कोर्स किया है और आप अपने जीवन में शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप B.ED का कोर्स कर ले। इस कोर्स में कैंडिडेट्स को टीचर ट्रेनिंग दी जाती है की कैसे बच्चों को पढ़ाया जाये और ताकि जब आप टीचर बने तो बच्चो को बच्चों को एक बेहतर नागरिक बना सके।

B.Ed के बाद आप आसानी से साइंस के टीचर बन सकते है इस कोर्स की अवधि 2 सालों की होती है। B.Ed कोर्स करने के बाद बाद आप निम्न प्रकार के पोस्ट पर काम कर पाएंगे जो इस प्रकार है। 

  • शिक्षक
  • व्याख्याता
  • प्रशिक्षक
  • शैक्षणिक शोधकर्ता
  • सलाहकार
  • शिक्षा चिकित्सक
  • प्रधानाध्यापक etc.

Bachelor of Law (LLB)

Bachelor of Law (LLB) कोर्स को भी बीएससी करने के बाद किया जा सकता है ऐसा कोई जरुरी नहीं है की आप ये कोर्स सिर्फ 12th के बाद कर सकते है। इस कोर्स की अवधि 3 साल होती है। यह कोर्स छात्रों को कॉर्पोरेट, विधायी, व्यापार और अन्य विभिन्न प्रकार के कानूनों की दुनिया से परिचित कराता है।

अगर आप वकालत की दुनिया में अपना करियर देख रहे है तो बेशक आप LLB कोर्स कर सकते है। इसमें भी रोजगार की  असीम संभावनाएं है इस कोर्स को करने के बाद आप विभिन्न प्रकार के पोस्ट पर काम कर सकते हैं जो की निम्न इस प्रकार है।

  • Lawyer
  • Public prosecutor
  • Immigration attorney
  • Teacher or lecturer
  • Legal Manager
  • Legal advisor 

Post Graduation Diploma Management (PGDM)

बीएससी कोर्स करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स की अवधि दो वर्षो की होती है। ये एक तरह का प्रैक्टिकल एप्रोच और इंडस्ट्री ओरिएंटेड पर आधारित कोर्स है इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बेहतर प्रशिक्षणऔर स्किल्स देना है। PGDM कोर्स को MBA कोर्स के समान ही माना जाता है। 

  • Data scientist
  • Finance Manager
  •  business consultant
  • Administrative Officer etc.

बीएससी के बाद कौन-कौन से शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं?

बीएससी करने के बाद आप निम्नलिखित प्रकार के शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है। 

  • डाटा साइंस में डिप्लोमा
  • मशीन लर्निंग में डिप्लोमा
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमा
  • ब्लॉकचेन के क्षेत्र में सर्टिफिकेशन कोर्स
  • फुल-स्टैक डेवलपमेंट कोर्स
  • पीजीडीईएमए
  • बिजनेस अकाउंट टैक्स में डिप्लोमा
  • इंस्ट्रक्शनल में पीजी डिप्लोमा
  • शिक्षा प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
  • डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन कोर्स
  • पीजीडीएम या एमएससी इन बिजनेस एनालिसिस
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट स्पेशलिस्ट
  • पैरामेडिकल कोर्स
  • डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
  • मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा
  • रेडियोलॉजिकल प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
  • इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • पोषण और आहार विज्ञान में डिप्लोमा
  • नर्सिंग में डिप्लोमा कोर्स
  • खाद्य प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा इत्यादि

बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब (BSc ke baad government job)

बीएससी का अगर आप कोर्स पूरा कर लेते हैं आप तो विभिन्न प्रकार के सरकारी नौकरी में भी आवेदन कर सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि कौन-कौन से सरकारी नौकरी है जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं तो उन सब का विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है। 

FAQ’s – (बीएससी करने के बाद क्या करे? bsc ke baad kya kare)

Q. बीएससी करने के बाद टीचर बनने के लिए क्या करें?

Ans – बीएससी करने के बाद टीचर बनने के लिए आप BED का कोर्स कर सकते है बीएड एक दो वर्षीय कोर्स है ये कोर्स को करने के बाद आप आसानी से साइंस टीचर बन सकते है।

Q. क्या बीएससी करने के बाद बीटेक कर सकते हैं?

Ans – जी हाँ केवल तभी जब आपने BSC (IT/CS) का कोर्स किया है ये कोर्स कर आप B.Tech Computer Science इंजीनियर बन सकते है। BSC (IT/CS) वालों के लिए B.Tech कोर्स तीन सालों का ही होता है और सामान्यतः यह कोर्स चार साल का होता है।

Q. बीएससी का कोर्स कितने साल का होता है?

Ans – बीएससी तीन वर्षो का एक ग्रेजुएशन कोर्स है।

Q. बीएससी करने के बाद पीएचडी कर सकते है क्या?

Ans – जी हाँ बिलकुल आप बीएससी करने के बाद पीएचडी कर सकते है पर इसके लिए सबसे पहले आपको Msc करना होगा M.sc कोर्स करने के बाद आप PHD कर सकते हैं।

Q. बीएससी के बाद m.a. कर सकते हैं

Ans – जी हां बिलकुल, आप साइंस की किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद में MA करने के योग्य हैं। क्योंकि MA करने के लिए आपको सिर्फ किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।

निष्कर्ष –

उम्मीद करता हूँ आपको ये लेख बीएससी (BSc) करने के बाद क्या करे? (bsc ke baad kya kare) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा, इस आर्टिकल के माध्यम से आप ये जान गए होंगे की बीएससी करने के बाद सबसे बेहतरीन कोर्स कौन कौन से है। बीएससी एक अच्छा कोर्स माना जाता है और ये करने के बाद कई बेहतरीन करियर के ऑप्शन खुल जाते है। 

इस आर्टिकल को स्नेह और प्यार दिखाने के लिए आप इसे अपने दोस्तों के साथ साथ इसे सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है धन्यवाद!

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

1 thought on “बीएससी (BSc) करने के बाद क्या करे? बीएससी के बाद बेहतरीन करियर आप्शन क्या है”

  1. बीएससी से जुड़ी सभी जानकारी आपने इस ब्लॉग पोस्ट पर बहुत ही सही ढंग से बताया है यह सभी जानकारी हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment