How Are You Meaning in Hindi (How Are You का हिंदी अर्थ क्या होता है?)

हम जब बाहर में अपने कोई दोस्त या सगे संबंधी से मिलते हैं तब हम उनसे कहते हैं कि “How Are You” इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल आज के तारीख में ऑफिशियल तौर पर किया जाता है ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल जरूर आता होगा कि आखिर में “हाउ आर यू” का हिंदी में मतलब क्या होता है।

how are you meaning in hindi

और इसका इस्तेमाल कहां कहां होता है और अगर आपको कोई “How Are You” बोले तो आप उसका उत्तर कैसे देंगे अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट How Are You का हिंदी अर्थ क्या होता है? (How Are You Hindi) लेख को अंत तक जरूर पढ़े। 

हाउ आर यू का मतलब क्या होता है? (How Are You Meaning in Hindi)

How Are You का हिंदी में मतलब होता है कि ‘तुम कैसे हो’ या ‘आप कैसे हैं‘ इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल विशेष तौर पर तब किया जाता है जब हम कहीं घूमने के जा रहे होते है या हम जहाँ कहीं भी हो और वहाँ पर कोई हमारा जाना पहचाना हुआ व्यक्ति मिल जाए तब हम उससे पूछते हैं How Are You मतलब की आप कैसे है या तुम कैसे हो। 

How Are You का हिंदी में अर्थ स्त्रीलिंग, पुलिंग के अनुसार अलग अलग होता है जैसे की स्त्रीलिंग (Female) के लिए इसका अर्थ होगा ‘आप कैसी हो’, ‘तुम कैसी हो’, ‘आप कैसी है’, ‘तुम कैसी है’. और वही पुलिंग (Male) के लिए इसका अर्थ होगा ‘आप कैसे हो’, ‘तुम कैसे हो’, ‘आप कैसे है’.

  • How (हाउ) – कैसे/कैसी
  • Are (आर) -है/हो 
  • You(यू) – आप/तुम  

ये भी पढ़े –

हाउ आर यू का जवाब कैसे दें? (How are you meaning in hindi answer)

अगर कोई व्यक्ति आपसे बोलता है “हाउ आर यू” तो आप उसका उत्तर कैसे देंगे, तो मैं आपको बता दूं कि आप इसके लिए निम्नलिखित शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो इस प्रकार है। 

  • I am fine
  • I am good.
  • I am great.
  • I am Fantastic.
  • I am Awesome
  • I am ok

इसके अलावा आप जब भी कोई व्यक्ति आपसे पूछता है कि हाउ आर यू आप उसके बदले उससे भी पूछ सकते हैं I am fine and you ताकि सामने वाले व्यक्ति के बारे में भी आप जान पाए कि वह अच्छा है या खराब।

इसलिए आपको काउंटर क्वेश्चन करना भी यहां पर आवश्यक होगा अब आपको समझ में आ गया होगा कि हाउ आर यू का मतलब क्या होता है। इसके अलावा अगर आपसे कोई How Are You पूछे तो आप उसका उत्तर निम्नलिखित शब्दों के साथ दे सकते है। 

  • I am Fine and what about you?
  • I am Great and how are you?
  • I am Fantastic, what’s going on in your life?
  • I am Good and you?
  • I am doing well, and you?
  • Not bad, How are you?
  • Good, Thanks and You

Hindi Meaning of How Are You

  • आप कैसे/कैसी है?
  • आप कैसे/कैसी हो?
  • तुम कैसे/कैसी हो?
  • तुम कैसी है?
  • क्या हाल है?
  • आपका स्वास्थ कैसे है?
  • कैसे हो?
  • कैसी हो?

Examples of How are You

  • How are you Rahul? (Rahul, तुम कैसे हो?)
  • How are you sir? (Sir आप कैसे हैं?)
  • Hello, Mam How Are You ( Mam आप कैसी है?)
  • Rahul how are You at the Present time (राहुल, वर्तमान समय में आप कैसे हो?)
  • Now i am fine but how are you (अब मैं ठीक हु लेकिन आप कैसे हो?)
  • I am fine but how are you my friend मैं ठीक हूँ पर तुम कैसे हो मेरे दोस्त)
  • how are you feeling now (अब आप कैसा महसूस कर रहे है)
  • Hi, how are you, long time no see (कैसे हो, बहुत दिनों से दिखाई नहीं दिए)

FAQs –

Q. How are you का हिंदी अर्थ क्या होता है? (What is the Meaning of How are You in Hindi)

Ans – How are you का हिंदी में अर्थ आप कैसे है, आप कैसे हो, तुम कैसे हो होता है। ये शब्द तब इस्तेमाल किया जाता है जब आप सामने वाले व्यक्ति, महिला के बारे में जानने चाहते है की वो ठीक तो है न कोई दिक्कत तो नहीं है।

Q. आप कैसे हो इंग्लिश में क्या बोलेंगे?

Ans – How Are You

Q. तुम कैसे हो इंग्लिश में?

Ans – How Are You

Q. हाउ आर यू मीनिंग इन हिंदी आंसर?

Ans – आप कैसे हो 

Q. how are you

Ans – क्या हाल है

इन्हें भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment