Debit Card और Credit Card क्या है? जाने इन दोनों में क्या अंतर है?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Debit Card और Credit Card में क्या अंतर है जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज के समय में अधिकांशतः लोग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं फिर भी कई लोगो को डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में बेसिक अंतर क्या है ये नहीं पता होता है।

लोग इन दोनों कार्ड को एक ही समझ लेते है क्योंकि दोनों ही Bank के द्वारा जारी किए जाते हैं अगर आप भी Debit Card और Credit Card क्या है? और इन दोनों में क्या अंतर है? इसके बारे में नहीं जानते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़कर इसके बारे में विस्तार से जानकारी पा सकते है तो आइये जानते है।

डेबिट कार्ड क्या होता है? (Debit card kya hota hai)

debit card aur credit card kya hai

आज की तारीख में अगर आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाते है तो बैंक की तरफ से आपको Passbook, Checkbook के साथ साथ Debit Card भी ऑफर किया जाता है। क्योंकि इसके माध्यम से ही आप किसी भी ATM से पैसा निकाल सकते हैं इसके अलावा Online Shopping या Payment Transactions या अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को पैसे सेंड करना, ये आप डेबिट कार्ड के जरिये ही कर सकते है।

यही वजह है कि आज के वक्त में कोई भी बैंक ऐसा नहीं है जो अपने कस्टमर को Debit Card की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाता हो। डेबिट कार्ड के जरिये आप उतना ही पैसा को निकाल सकेंगे, जितना पैसा आपके बैंक अकाउंट में होगा। अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं है तो आप अपने डेबिट कार्ड से कोई भी पैसा निकाल नहीं सकते हैं।

डेबिट कार्ड काम कैसे करता है?

Debit Card कार्ड काम कैसे करता है इसका जवाब बेहद आसान है। जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज किसी भी बैंक में अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाते है तो बैंक आपको डेबिट कार्ड की सुविधा जरूर उपलब्ध करवाता है मतलब ये की आपका डेबिट कार्ड किसी ना किसी बैंक अकाउंट से लिंक रहता है।

और अगर आप किसी Mall या कोई Shop से कोई चीज खरीदारी करने के बाद आपके पास नगद पैसे नहीं है तो आप अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से उसका बिल भुगतान भी कर सकते है। जब आप अपने डेबिट कार्ड से किसी को पेमेंट सेंड करते है तो वो Directly मर्चेंट के अकाउंट में चला जाता है वो भी केवल कुछ सेकंडो में।

उसके बाद आपके द्वारा भुगतान किये गए पैसे आपके अकाउंट से कट जाता है और आपको उस Transction का मैसेज आता है जहाँ पर लिखा होता है की आपने कितना पैसा भुगतान किया है और आपके अकाउंट में कितने पैसे मौजूद है।

डेबिट कार्ड का इस्तेमाल केवल वही कर पाएगा जिसके नाम पर डेबिट कार्ड है क्योंकि प्रत्येक डेबिट कार्ड का एक सीक्रेट कोड या पिन होता है जो केवल इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को ही मालूम होता है।

जब आप अपने डेबिट कार्ड से कोई Payment करते है तो आपके बैंक अकाउंट मौजूद पैसे में से ही transction होता है। आपको कोई मासिक bill payments नहीं करना होता है।

डेबिट कार्ड से लाभ (Benefit Of Debit Card)

  • डेबिट कार्ड होने से आपको अपने साथ अधिक नगद लेकर जाने की कोई जरूरत नहीं है। 
  • ऑनलाइन कोई भी भुगतान करना काफी आसान है। 
  • इसके माध्यम से आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। 
  • डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना बिल्कुल निशुल्क है इसके लिए आपको कोई भी चार्ज, पैसे देने की जरूरत नहीं है और आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
  • इसका इस्तेमाल करना बिलकुल ही आसान है।

क्रेडिट कार्ड क्या होता है? (Credit card kya hota hai)

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) किसी भी बैंक या फाइनेंसियल संस्था के द्वारा व्यक्ति को जारी करता है यह देखने में बिल्कुल ही Debit Card की तरह होता है इसे लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक नहीं है क्योंकि इसे कोई भी व्यक्ति ले सकता है हालांकि Credit Card के द्वारा आप पैसे एक लिमिट के तहत ही खर्च कर पाएंगे।

क्योंकि प्रत्येक क्रेडिट कार्ड का एक लिमिट होता है आज की तारीख में ज्यादातर क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹10000 से लेकर ₹100000 के बीच होती है और जो लिमिट आपको बैंक देगा उस लिमिट में ही आपको पैसे खर्च करने होंगे। और ये Limit कितना रहेगा ये आपके बिजनेस या आपके मंथली सैलरी के अनुसार तय होता है।

क्रेडिट कार्ड में जो भी पैसे बैंक द्वारा दिया जाता है ये एक तरह के Loan रहता है जिसका भुगतान आपको बाद में करना होता है। और सबसे बड़ी बात ये है कि डेबिट कार्ड के मुकाबले ये कार्ड का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी महंगा साबित होता है क्योंकि इसमें आपको कई प्रकार के सर्विस और चार्जर्स का भुगतान करना पड़ता है।

तभी जाकर आपके कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे हालांकि इसकी सबसे बड़ी विशेषता ये है कि अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं है तो आपके इस कार्ड का इस्तेमाल कर कोई भी जरूरी अपने काम को पूरा कर सकते हैं और बाद में आप उस पैसे को Installments के तौर पर चुका सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड लाभ (Benefit Of Credit Card)

  • क्रेडिट कार्ड के द्वारा अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं है तब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग या किसी भी बिल का भुगतान घर बैठे कर सकते हैं और बाद में आपने जो पैसे यहां पर भुगतान किए हैं उसका पेमेंट Installment के तौर पर बैंकों को करना होगा।
  • क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप ऑनलाइन कोई भी चीज खरीद सकते हैं और उसका पेमेंट आप अपने मन मुताबिक किस्तों में कर सकते हैं यही वजह है कि ऑनलाइन पेमेंट में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल डेबिट कार्ड के मुकाबले अधिक होता है।
  • किसी प्रकार की इमरजेंसी की स्थिति में इससे कैश भी निकाल सकते हैं, हालांकि उसका शुल्क काफी ज्यादा होता है, इसलिए आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचना चाहिए।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?

  • डेबिट कार्ड से आप अपने खाते से ही पैसे निकालते हैं जबकि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप वह रकम बैंक से उधार लेते हैं।
  • डेबिट कार्ड से निकाली गई रकम पर आपको कोई ब्याज नहीं देना होता और क्रेडिट कार्ड से निकाली गई रकम पर ब्याज देना होता है।
  • डेबिट कार्ड के Online Transction की लिमिट आपके खाते में उपलब्ध राशि होती है जबकि क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपके सेवा प्रदाता बैंक के द्वारा तय की जाती है।
  • क्रेडिट कार्ड पूरी दुनिया में समान रूप से इस्तेमाल किए जाते हैं इसलिए यात्रा के दौरान यह अधिक उपयोगी होते हैं, जबकि डेबिट कार्ड सिर्फ आपके देश में ही स्वीकार्य होते हैं।
  • डेबिट कार्ड पर बैंक द्वारा लगने वाला Service Charge सामान्य तौर पर क्रेडिट कार्ड से कहीं कम होता है।
  • डेबिट कार्ड के द्वारा आप पैसे आपके अकाउंट में जितने हैं उतने ही निकाल पाएंगे जबकी क्रेडिट कार्ड के द्वारा अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं है तब भी आप पैसे निकाल पाएंगे।
  • डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है जबकि क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के लिए आपको कई प्रकार के सर्विस टैक्स और चार्जेस देने पड़ते हैं। 
  • डेबिट कार्ड बनाना काफी सहज है जबकी क्रेडिट कार्ड बनाना काफी मुश्किल है।
  • बैंक खाता खोलने पर आपको डेबिट कार्ड मिल जाता है जबकि क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका पूरी क्रेडिट हिस्ट्री और Civil Score उसको अच्छा होना चाहिए तभी जाकर बैंक आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करेगा।

डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय जरूरी चीजों का ध्यान रखें

  • आप अपने कार्ड पर अंकित नम्बर्स जैसे की Card Number, Cvv Code, Expiry Date इत्यादि किसी को ना बताएं।
  • आप अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड को किसी को ना बताएं।
  • ऐसी वेबसाइट का उपयोग करने से बचे जो Https से शुरू न होकर Http से शुरू होती हो।
  • आप अपने कार्ड के किसी भी Data को ऑनलाइन स्टोर करके ना रखे।
  • आप अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड को हर थोड़े-थोड़े समय के बाद चेंज करें ताकि आपके साथ कोई भी ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसी घटना ना हो पाएं।
  • किसी भी स्टोर में अपना कार्ड स्वैप करने और पासवर्ड डालने के बाद ट्रांजेक्शन कम्पलीट हो जाने के बाद रसीद लेना न भूलें।
  • ऐसे एटीएम का बिल्कुल इस्तेमाल ना करें जहां पर चौकीदार या सिक्योरिटी गार्ड ना हो .

FAQs – Debit Card और Credit Card क्या है? (Debit card aur Credit card me kya antar hai)

Q. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है?

Ans – डेबिट कार्ड का सीधा सा अर्थ है कि आप अपने ही बैंक अकाउंट के पैसा का इस्तेमाल कर रहे है। जबकि क्रेडिट कार्ड का अर्थ है ये बैंक ने आपको एक निश्चित समय के लिए लोन पे पैसा दिया है मतलब ये की अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं भी है तो बैंक ने जो आपको क्रेडिट अमाउंट दिया है आप उसका इस्तेमाल कर रहे है और जो बैंक ने जो भी अमाउंट आपको क्रेडिट कार्ड में दिया है उसको आपको बाद में भुगतान करना होगा।

Q. डेबिट कार्ड क्या काम आता है?

Ans – डेबिट कार्ड एक पेमेंट कार्ड है। इसके जरिये आप ऑनलाइन खरीदारी, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी एटीएम सेकैश भी निकाल सकते हैं। डेबिट कार्ड को आम बोलचाल की भाषा में एटीएम कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। यह ग्राहक के सेविंग्स अकाउंट से लिंक रहता है।

Q. क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या होता है?

Ans – Credit Card किसी भी बैंक या फाइनेंसियल संस्था के द्वारा व्यक्ति को जारी करता है। हालांकि Credit Card के द्वारा आप पैसे एक लिमिट के तहत ही खर्च कर पाएंगे।
क्योंकि प्रत्येक क्रेडिट कार्ड का एक लिमिट होता है आज के समय में ज्यादातर क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹10000 से लेकर ₹100000 के बीच होती है और जो लिमिट आपको बैंक देगा उस लिमिट में ही आपको पैसे खर्च करने होंगे। और ये Limit कितना रहेगा ये आपके बिजनेस या आपके मंथली सैलरी के अनुसार तय होता है।

Q. डेबिट कार्ड से क्या क्या कर सकते हैं?

Ans – डेबिट कार्ड से आप एटीएम से कैश निकाल सकते है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह की ऑनलाइन शॉपिंग या मॉल या कोई शॉप में पैसे पेमेंट करने के लिए कर सकते है।

Q. एटीएम और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है?

Ans – एटीएम कार्ड के जरिये सिर्फ एटीएम मशीन से कैश निकाला जा सकता है. जबकि डेबिट कार्ड के मदद से एटीएम मशीन से कैश निकालने के साथ साथ इससे कही भी ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है।

निष्कर्ष –

उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल Debit Card और Credit Card क्या है? जाने इन दोनों में क्या अंतर है? अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा, आज आप इस लेख के जरिये डेबिट कार्ड और क्रेडिट के बारे में विस्तार से जान गए होंगे, इस लेख को प्यार देने के लिए इसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव के लिए आप कमेंट जरूर करें, धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment