IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडी, टॉप 10 लिस्ट

आज के इस आर्टिकल में हम IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडी के बारे में जानेंगे, आईपीएल भारत में खेले जानेवाला विश्व का सबसे पसंदीदा टी-20 क्रिकेट लीग है। साल 2008 में शुरू हुए आईपीएल का अब तक कुल 15 सीजन हो चूका है। आईपीएल में भारत के खिलाडी तो शामिल होते ही है साथ में कई देशो के खिलाडियों का आईपीएल में खेलना एक सपने का सच होने जैसा होता है।

ipl me sabse jyada wicket lene wala khiladi

और हो भी क्यों न आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम करोड़ो रूपये बोली लगाकर इन्हे अपने टीम में शामिल करती है। जिस तरीके से बल्लेबाज अपने दम किसी मैच को जिताने का मादा रखते है ठीक उसी प्रकार आईपीएल में गेंदबाजों की भी काफी अहमियत होती है, एक विकेट मैच का परिणाम बदल देता है तो चलिए इसी कड़ी में आज हम आपको आईपीएल में सबसे  ज्यादा विकेट लेने वाले खिलड़ियों के बारे बताने जा रहे है। 

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी

ऐसे देखा जाय तो हमलोग आईपीएल देखते समय ज्यादा ध्यान बल्लेबाजों पर देते है और काफी एन्जॉय करते है जब बल्लेबाज चौके, छक्के लगाते है और टीम को जिताने में मुख्य निभाते है। पर आपने और हमने कई दफा देखा है की मैच में गेंदबाजों की भी काफी अहमियत होती है। कई बार एक, दो विकेट गिर जाने पर टीम की हालत खराब हो जाती है कई बार तो गेंदबाजों ने अपने दम पर कई मैच जिताये है। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडी की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज है भारतीय लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल, ये आईपीएल में राजस्थान की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते है, इन्होने अब तक खेले गए कुल 145 मैचों में 7.66 की इकॉनमी रेट से 187 विकेट ले चुके है। इनका बेस्ट 40 रन देकर 5 विकेट है। 

दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के खिलाडी और आईपीएल में  चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले खिलाडी ड्वेन ब्रावो है।  इन्होने कुल 161 मैचों में 8.38 की इकॉनमी रेट से 183 विकेट ले चुके है। इनका बेस्ट 22 रन देकर 4 विकेट है और ये साथ ही एक मैच में 4 विकेट 2 बार ले चुके है।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है भारतीय राइट आर्म लेग ब्रेक स्पिनर पियूष चावला, ये आईपीएल में मुंबई की टीम मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते है, ये अब तक कुल 180 मैचों में 7.87 की इकॉनमी रेट से 178 विकेट ले चुके है। इनका बेस्ट 17 रन देकर 4 विकेट है। ये साथ ही एक मैच में 4 विकेट 2 बार ले चुके है। बाकि IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडी, टॉप 10 लिस्ट निचे दिया गया है। 

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी टॉप 10 लिस्ट (Most Wickets in IPL)

RankPlayerMatch Over Wicket 
1यजुवेंद्र चहल  145528187
2ड्वेन ब्रावो 161519183
3पियूष चावला  181603179
4अमित मिश्रा161559173
5रविचंद्रन अश्विन 197699171
6लसिथ मलिंगा 122471170
7भुवनेश्वर कुमार160594170
8सुनील नरेन् 162624163
9रविंद्र जडेजा 226589 152
10हरभजन सिंह163569.2150

IPL 2023 सबसे ज्यादा विकेट किसके है (Most Wickets in IPL 2023 list)

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडियों की लिस्ट निचे दी गयी है (ipl me sabse jyada wicket 2023 List) जानकारी के लिए आपको बता दूँ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी को हर एक सीजन पर्पल कैप दी जाती है। 

RankPlayerMatch OverWicket
1मोहम्मद शमी 176528
2मोहित शर्मा 144427
3राशिद खान 176727
4पियूष चावला166122
5यजुवेंद्र चहल145221
6तुषार देशपांडे165621
7रविंद्र जडेजा 165720
8वरुण चक्रवर्ती 145220
9मुहम्मद सिराज145019
10मथिसा पथिराना124619 

FAQs –

Q. आईपीएल में सबसे अधिक विकेट किसका है?

Ans: आईपीएल में सबसे अधिक विकेट की राजस्थान के ओर से खेलने वाले लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने लिए है इन्होने 145 मैच में सर्वाधिक 187 विकेट लिए है।

Q. आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है?

Ans: गुजरात टाइटन के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में सबसे अधिक 28 विकेट चटकायें है।

Q. ipl एक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट

Ans: आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाडी आंद्रे रसेल ने एक ही ओवर में गुजरात टाइटन के खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट चटकाए थे।

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडी, टॉप 10 लिस्ट पसंद आया होगा , अब आप आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी के बारे में जान गए होंगे, इसे आप अपने दोस्तों के साथ साथ Facebook, Twitter जैसे सोशल साइट्स पर भी शेयर जरूर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, धन्यवाद!

इन्हे भी पढ़े :-

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment