क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास | Cricket World Cup History in Hindi

ऐसे तो क्रिकेट का इतिहास बहुत ही पुराना है, जैसा की शायद आपलोग जानते ही होंगे की इसकी शुरुआत Britain में हुई थी और Cricket का जन्मदाता भी Britain को ही माना जाता है पर अगर सिर्फ Cricket World Cup का इतिहास की बात करें तो इसकी शुरुआत हुयी थी वर्ष 1975 में, उस साल इसका आयोजन 7 जून से 21 जुलाई तक इंग्लैंड में किया गया था, एवं इसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। ये प्रत्येक 4 वर्ष पर आयोजित होनी वाली टूर्नामेंट है।

cricket world cup history in hindi

शुरू के 3 विश्व कप 1975, 1979, 1983 को प्रुडेंशियल कप के नाम से जाना जाता है और ये प्रथम तीनो विश्व कप का मेजबान देश इंग्लैंड था और उस समय 60 ओवरों का खेल हुआ करता था ,और चुकी उस समय टेक्नोलॉजी उतनी विकसित नहीं थी तो सारे के सारे मैच दिन में आयोजित होते थे।

और खिलाडियों का पोशाक आज की तरह रंग बिरंगी नहीं बल्कि सफेद रंग की हुआ करती थी  शुरुआती के समय विश्व कप में कैरिबियाई टीमों का दबदबा हुआ करता था और शुरू के 2 विश्व कप वेस्टइंडीज ने जीते थे।  

अगर भारत की बात करे तो वर्ष 1983 का वर्ल्ड कप भला कोई क्रिकेट प्रेमी कैसे भूल सकता है जब पिछले 2 विश्व कप के विजेता वेस्टइंडीज को भारत ने कपिलदेव के कप्तानी में हराया और उसके हैट्रिक विश्व कप जितने के सपने को चकनाचूर कर दिया, इस फाइनल मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और भारत ने ये दिल थाम लेने वाली मैच को अपने नाम किया और भारत के प्रथम विश्व कप जितने के सपने को साकार किया। 

अब तक कुल 12 क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित हो चुके है ,जिसमे से भारत और वेस्टइंडीज ने  2-2 बार जित हासिल की है. भारत ने पहली बार 1983 में कपिलदेव के कप्तानी में एवं दूसरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये कप अपने नाम कर चुकी है इसके अलावा भारत एक बार 2003 विश्व कप में उपविजेता भी रहा है। ऑस्ट्रेलिया कुल 5 बार ये टूर्नामेंट जित चुकी है, और 3 बार उपविजेता भी रहा है पाकिस्तान (1992) और श्रीलंका (1996) एक एक बार ये टूर्नामेंट जीती है।

इंग्लैंड ने क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट पहली बार 43 वर्षो बाद 2019 में जीती, हालांकि इंग्लैंड इससे पहले कुल 3 बार फाइनल चुकी है पर पहली बार 2019 में जाकर जीती। आज तक के क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड सबसे ज्यादा 5 बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुकी है। 

दक्षिण अफ्रीका एक मात्र ऐसी टीम है जो क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हर बार जित की दावेदार रहती है पर आज एक फाइनल एक बार भी नहीं खेल पायी है। 

अब तक खेले गए सभी 12 टूर्नामेंट में से 9 तो सिर्फ दो ही महाद्वीप ऑस्ट्रेलिया एवं एशिया ने जीत रखे है। केवल 6 देशो ने ही अब तक सभी 12 विश्व कप जीते है।   

क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास | ICC Cricket World Cup History in Hindi

ICC क्रिकेट विश्व कप की विजेताओं एवं उपविजेताओं की पूरी सूचि | ICC Cricket World cup Winners List

वर्ष मेजबान देशविजेताउपविजेता
1975इंग्लैंडवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलिया
1979इंग्लैंडवेस्टइंडीजइंग्लैंड
1983इंग्लैंडभारतवेस्टइंडीज
1987भारत और पाकिस्तानऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड
1992ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडपाकिस्तानइंग्लैंड
1996भारत, पाकिस्तान और श्रीलंकाश्रीलंकाऑस्ट्रेलिया
1999इंग्लैंडऑस्ट्रेलियापाकिस्तान
2003दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाबे और केन्याऑस्ट्रेलियाभारत
2007वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाश्रीलंका
2011भारत, बांग्लादेश और श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2015ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड
2019इंग्लैंडइंग्लैंडन्यूजीलैंड

ICC वर्ल्ड कप रिकॉर्ड्स | Cricket World Cup Records in Hindi

  • सबसे ज्यादा क्रिकेट विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड किकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है, इन्होने कुल 6 विश्व कप (1992, 1996, 1999, 2003, 2007, 2011) खेलें है।
  • सबसे अधिक 2278 रन क्रिकेट विश्व कप में सचिन तेंदुलकर ने ही बनाये है। ये रन इन्होने इनके द्वारा खेले गए सभी 6 विश्व कप में बनाये है।  
  • एक ही विश्व कप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने का कीर्तिमान भी इनके ही नाम है, इन्होने 2003 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा 673 रन ठोक डाले थे। 
  • क्रिकेट विश्व कप में किसी एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम है, ये कारनामा इन्होने 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक मैच में 237 रन बनाके किया था। 
  •  एक ही विश्व कप में सबसे ज्यादा 5 शतक रोहित शर्मा ने बनाये है। ये रिकॉर्ड इन्होने 2019 विश्वकप में बनाया है जो इंग्लैंड में खेला गया था। 
  • सबसे अधिक 71 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ के नाम दर्ज है, ये कीर्तिमान इन्होने (1996-2007) तक खेले गए विश्व कप में लिया है।
  • और एक ही विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंबाज मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है, इन्होने कुल 27 विकेट 2019 विश्व कप में चटकाए है। 
  • विश्व कप के किसी एक मैच में सर्वाधिक विकेट भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ ने लिया है, 2003 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेलते हुए इन्होने कुल 7 विकेट चटकाए थे। 
  • और अगर क्रिकेट विश्व कप में स्टंपिंग की बात करे तो सबसे ज्यादा 54 स्टंपिंग श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने किया है। 
  • और सबसे अधिक कैच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिंकी पोंटिंग के नाम दर्ज है, इन्होने कुल 28 कैच लिए है।
  • अब तक खेले गए विश्व कप में किसी टीम के द्वारा उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है, ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2015 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 417 रन बना डाले थे।
  • और अगर सबसे कम स्कोर की बात करे तो कनाडा की पूरी टीम श्रीलंका के खिलाफ 2003 विश्वकप में मात्रा 36 रन पे आल आउट हो गयी थी।  
  • हैट्रिक (1999, 2003, 2007) क्रिकेट वर्ल्ड कप जितने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है ,एवं सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जितने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम ही दर्ज है, ऑस्ट्रेलिया ने कुल 5 वर्ल्ड कप अपने नाम किये है

क्रिकेट विश्व कप इनामी राशि | Cricket World Cup Prize Money 2019

विश्व कप जितनी वाली टीम इंग्लैंड को कुल 4 Million US डॉलर मिला, जो तक़रीबन भारतीय रुपये में 28 करोड़ होता है। एवं उपविजेता न्यूजीलैंड को 2 Million US डॉलर मिला जो भारतीय रूपये में होता है 14 करोड़। और सेमीफइनल खेलने वाले भारत तथा ऑस्ट्रेलिया दोनों को 8 लाख US डॉलर मिला जो करीब-करीब भारतीय रूपये में होता है 5.6 करोड़।  

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 टॉप 5 बल्लेबाज | Cricket World Cup 2019 Top 5 Batsman

खिलाडी का नाम देश का नाम बनाए गए रन 
रोहित शर्मा    भारत                      648 
डेविड वार्नर   ऑस्ट्रेलिया                     647 
शाकिब अल हसन   बांग्लादेश                     606 
केन विलियम्सन   न्यूजीलैंड                   578 
जो रुट   इंग्लैंड                      556 

क्रिकेट वर्ल्ड कप से बनने वाले कुछ अहम् प्रश्न –

Q. क्रिकेट वर्ल्ड कप कितने साल पर होता है?

Ans – क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रत्येक चार साल पर आयोजित किये जाते है।

Q. अगला वर्ल्ड कप कहा खेला जायेगा?

Ans – अगला क्रिकेट वर्ल्ड कप साल 2023 में भारत में खेला जायेगा।

Q. प्रथम क्रिकेट विश्व कप जीतने वाला देश कौन सा है

Ans – वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 17 रन से हराकर पहला विश्व कप विजेता बन था।

Q. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 किस देश ने जीता?

Ans – 2019 क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता।

Q. इंडिया ने कितने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते है?

Ans – भारत अब तक 2 बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जित चुका है। पहली बार 1983 में एवं दूसरी बार 2011 में 28 वर्षो के बाद।

Q. ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत कितनी बार फाइनल में  गया है?

Ans – भारत अब तक ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में 3 बार (1983, 2003, 2011) फाइनल में गया है.

Q. सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम कौन सी है?

Ans – ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सबसे अधिक कुल 5 बार ये टूर्नामेंट जित चुकी है और साथ ही ऑस्ट्रेलिया 3 बार उपविजेता भी रहा है।

Q. पाकिस्तान वर्ल्ड कप कितनी बार जीती है?

Ans – पाकिस्तान ने साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में इंग्लैंड को 22 रनो से हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने सिर्फ एक ही बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको ये लेख क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास (Cricket World Cup History in Hindi) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा, इस बेहतरीन जानकारी को अपने क्रिकेट लवर साथियों के साथ भी जरूर शेयर करें, धन्यवाद!

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

2 thoughts on “क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास | Cricket World Cup History in Hindi”

Leave a Comment