बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर कौन है 2024 में (Bollywood Richest Actor)

आज के इस आर्टिकल में जानेंगे बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर कौन है 2024 में, दोस्तों हम सब बॉलीवुड के दीवाने है। बॉलीवुड के फिल्मो को भारत के लोग तो पसंद करते है ही, बॉलीवुड फिल्मो को दुनिया के अधिकतर हिस्सों में भी देखा जाता है। और भारत में तो पूछों ही मत, यहाँ बॉलीवुड को पसंद करने वाले लोग आपको हर घर में मिल जायेंगे।

bollywood ke 10 sabse amir hero kaun hai

पर क्या आप जानते है की आपका पसंदीदा एक्टर हर एक फिल्म करने के लिए कितने रूपये चार्ज करता है और इन सभी बॉलीवुड एक्टर्स का कुल सम्पति कितना है। अगर आप भी बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर के बारे में नहीं जानते है तो आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान पाएंगे।

भारत का सबसे अमीर बॉलीवुड एक्टर कौन है? (Bollywood Richest Actor 2024)

निचे बॉलीवुड के शीर्ष 10 सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची दी गई है :-

Actors Name Networth
शाहरुख खान $770 Million
अमिताभ बच्चन $430 Million
ऋतिक रोशन $370 Million
सलमान ख़ान $355 Million
अक्षय कुमार $325 Million
आमिर खान  $235 Million
सैफ अली खान  $150 Million
अजय देवगन $68 million
रणबीर कपूर $65 Million
रणवीर सिंह $44 Million

1. शाहरुख़ खान

shahrukh khan

भारत की राजधानी दिल्ली मे 2 नवम्बर 1965 को जन्मे शाहरुख खान बॉलीवुड के दुनिया का किंग खान के नाम से जाने जाते है। अपने एक्टिंग के बदौलत लोगो के दिलो पर राज करनेवाले एवं एसआरके के नाम से प्रसिद्ध शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर मे शुमार है, वर्तमान समय मे शाहरुख 770 मिलियन डॉलर के मालिक है। ये भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया के सबसे सफलतम एक्टर मे गिने जाते है शाहरुख हर एक फिल्म का 40-50 करोड़ चार्ज करते है।

रोमांस के किंग के नाम से मशहूर शाहरुख़ की कमाई फिल्मों से तो होती ही है। वर्तमान समय मे शाहरुख खान कई कंपनियों का विज्ञापन भी करते है जिनसे इनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। इसके अलावा शाहरुख़ फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते है, इनका खुद का एक प्रॉडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम है रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है। शाहरुख खान की एक आईपीएल टीम भी है, कोलकाता नाइट राइडर्स।शाहरुख़ खान की घर का नाम मन्नत है।

2. अमिताभ बच्चन

amitabh bachchan

उतरप्रदेश के इलाहाबाद मे 11 अक्टूबर 1942 को जन्मे अमिताभ बच्चन, भारतीय फिल्मी दुनिया के शहँशाह माने जाते है। अमिताभ बच्चन, भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया के सबसे सफल एक्टर मे शुमार है। नेट वर्थ की बात करे तो ये बॉलीवुड के दूसरे सबसे अमीर एक्टर है। इनकी कुल संपाती है 430 करोड़ है। ये हर एक फिल्मों के लिए 20-35 करोड़ चार्ज करते है।

इन्हे एंग्री यंग मैन,शहँशाह ऑफ बॉलीवुड, बिग बी, एवं स्टार ऑफ द मिलेनियम  के नाम से भी जाने जाते है। एक्टिंग के अलावा अमिताभ बच्चन और भी कई सारे स्रोतो से पैसे कमाते है, जैसे की ये फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते है, और ये टेलिविजन होस्ट भी है. KBC का नाम तो आपने सुना ही होगा, Sony Tv इन्हे करोड़ो रुपए भुगतान करती है। शो को होस्ट करवाने के लिए , इसके साथ साथ अमिताभ बच्चन करोड़ो रुपए चार्ज करते है, कंपनियों का विज्ञापन करने के लिए।

3. ऋतिक रोशन

hrithik roshan

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के स्टाइलिश और काफी फ़ीट एक्टर है। इनकी नेट वर्थ 370 मिलियन डॉलर के आसपास है। और ये पर फिल्म 25 से 35 करोड़ के बिच फ़ीस लेते है। इसके साथ साथ ये विज्ञापन से भी काफी कमाई कर लेते है। इनका माउंटेन देव वाला प्रचार काफी फेमस है आपने देखा ही होगा टीवी पर।

ऋतिक रोशन का फ़िल्मी बैकग्राउंड होने के कारण, फिल्मो में एंट्री इन्हे आसानी से मिल गयी, ऐसे तो ये काफी टैलेंटेड एक्टर तो है ही। इनके पिता राकेश रोशन पूर्व एक्टर रह चुके है, और फ़िलहाल फिल्मे डायरेक्ट करते है।

4. सलमान खान

salman khan

दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान बॉलीवुड के अमीर एक्टरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है आते। इनके पास कुल सम्पति 355 मिलियन डॉलर है, सलमान खान एक फिल्म करने का 60 करोड़ तक फ़ीस लेते है। सलमान खान का जलवा आज भी जारी है बॉलीवुड में, इनके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोडो कमाती है।

फिल्मो के अलावा सलमान खान अच्छी खासी कमाई विज्ञापन से भी कर लेते है। इनके खुद का प्रोडक्शन हाउस भी जिसका नाम सलमान खान फिल्म्स है। सलमान खान टेलीविज़न पर भी काफी एक्टिव रहते है। बिग बॉस को होस्ट करने के लिए सलमान करोड़ो रूपये फ़ीस लेते है। इनका एक चैरिटेबल ट्रस्ट है बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन, इसके अंतर्गत सलमान जरूरतमंद लोगो मदद भी करते है।

5. अक्षय कुमार

akshay kumar

बॉलीवुड के सबसे फ़ीट एंड एक्टर अक्षय कुमार अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते है। वर्तमान समय में अक्षय कुमार का 325 मिलियन डॉलर के मालिक है। अक्षय कुमार हर एक फिल्म करने का तक़रीबन 50 करोड़ तक लेते है। पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार ने देशभक्ति, और सामजिक फिल्मे किये है।, जैसे की बेबी, रुस्तम, हॉलीडे, टॉयलेट एक प्रेम कथा इत्यादि फिल्मो से अक्षय ने काफी कमाई की है।

अक्षय कुमार कई सारे ब्रांड्स का ब्रांड अम्बेसडर भी है, जिनसे इनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। इनका खुद का प्रोडक्शन हाउस कंपनी भी है जिसका नाम हरी ओम एंटरटेनमेंट है। अक्षय कुमार कैनेडियन नागरिकता रखते है।

6. आमिर खान

amir khan

फ़िल्मी दुनिया के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अमीर खान एक बहुत ही मझे हुए कलाकार है। वर्तमान समय में आमीर खान का नेट वर्थ 235 मिलियन डॉलर है। और अमीर खान एक फिल्म करने का तक़रीबन 35 करोड़ तक लेते है। ये अपने प्रोडक्शन हाउस कंपनी अमीर खान प्रोडक्शंस से फिल्मो का निर्माण कर भी पैसा कमाते है। इसके अलावा अमीर खान ऑनलाइन पेमेंट कंपनी Phonepe के ब्रांडअंबेस्डर भी है।

इनसे अलावा ये टेलीविज़न पर भी एक्टिव रहते है, सत्यमेव जयते का नाम तो आपने सुना ही होगा जो स्टार प्लस पर आता था, इसके जरिये आमीर खान सामाजिक मुद्दे को नेशनल टेलीविज़न के जरिये बताने की कोशिश करते है। अभी हाल ही जुलाई 2021 में आमीर खान और इनकी पत्नी दूसरी पत्नी का तलाक हो गया है जिसके कारण आमिर चर्चा में आ गए थे।

7. सैफ अली खान

saif ali khan

नवाबो के खानदान से आने वाले सैफ अली खान बॉलीवुड के स्टाइलिश हीरो है। इनकी नेट वर्थ के बात करे तो इनके पास कुल 150 मिलियन डॉलर की सम्पति है। और ये एक फिल्म करने के लिए 7 से 10 करोड़ तक चार्ज करते है। फिल्मो में एक्टिंग के साथ साथ ये ब्रांड्स प्रमोशन से भी अच्छी कमाई कर लेते है।

इन्हे फ़िल्मी दुनिया में आने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा था, हालाकिं इन्होने अच्छी एक्टिंग कर खुद को साबित भी किया है। चुकी इनकी माता शर्मीला टैगोर अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है, और पिता भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रह चुके है।

8. अजय देवगन

ajay devgan

अजय देवगन Bollywood फिल्मों में अक्सर गंभीर किरदार निभाने के लिए जाने जाते है। ये कुल 68 मिलियन डॉलर  संपत्ति के मालिक हैं। ये फिल्मों में एक्टर तो है ही साथ ही इनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है। इसके अलावा अजय देवगन कई बड़े ब्रांड्स के लिए advertisement भी करते है और साथ ही रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट भी उनकी अच्छी कमाई का जरिया है।

9. रणबीर कपूर

ranbir kapoor

रणबीर कपूर को फ़िल्मी दुनिया विरासत में मिली, जिससे इन्हे बॉलीवुड में एंट्री करने आसानी से हो गयी, हालाँकि रणबीर ने अपने एक्टिंग के बदौलत बॉलीवुड में एक अच्छे अभिनेता के तौर पर खुद को स्थापित किया है। जानकारी के लिए आपको बता दूँ  इनके पर दादा पृथ्वीराज कपूर भारतीय सिनेमा के ग्रेटेस्ट एक्टर, और भारतीय सिनेमा के संस्थापक सदस्य भी माने जाते है।

इनके पास कुल 65 मिलियन डॉलर की सम्पति है। और ये एक फिल्म करने का 20-25 करोड़ तक चार्ज करते है। इन्होने अपने फ़िल्मी करियर में काफी अच्छे अच्छे फिल्मे कर खुद को साबित किया है इनके कुछ हीट फिल्मे अजब प्रेम की गजब कहानी, रॉकस्टार, बर्फी, संजू इत्यादि।

10. रणवीर सिंह

ranvir singh

साल 2010 में बैंड बाजा बारात से अपनी फ़िल्मी करियर शुरू करने वाले रणवीर सिंह बॉलीवुड के काफी चुस्त-दुरुस्त, डैशिंग और फुर्तीले हीरो है। रणवीर सिंह के पास कुल 44 मिलियन डॉलर की सम्पति है। और ये हर एक फिल्म के लिए 15-25 करोड़ तक चार्ज करते है।

रणवीर सिंह ने बैक टू बैक तीन फिल्मो, रामलीला, बाजिराओ मस्तानी एवं पदमावत मूवी में जबरदस्त एक्टिंग कर लोगो के दिलो में बस गए। और बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर लिया।

FAQs –

Q. भारत में सबसे अमीर हीरो कौन है 2024?

Ans – भारत के सबसे अमीर हीरो बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान है और वर्तमान समय में इनकी कुल सम्पति 770 मिलियन डॉलर है।

Q. सबसे महंगा हीरो कौन सा है?

Ans – बॉलीवुड के सबसे महंगे हीरो अक्षय कुमार है इन्होने सबसे ज्यादा 135 करोड़ रूपये फिल्म राम सेतु के लिए लिए है और वही अगर ओवरआल भारत की बात की जाय तो यहाँ साउथ सुपरस्टार और बाहुबली एक्टर प्रभाश ने एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा 150 करोड़ रूपये तक चार्ज किये है।

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

5 thoughts on “बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर कौन है 2024 में (Bollywood Richest Actor)”

  1. Singing is love of my life।। सिंगर प्यारेलाल प्रदीप

    Reply

Leave a Comment