Youtube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है 2023 में

दोस्तों आज की तारीख में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो अपने मोबाइल में Youtube का इस्तेमाल ना करता हो यूट्यूब एक प्रकार का दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है यहां पर आप सभी विषयों से सम्बंधित वीडियो देख सकते हैं इसके अलावा आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं।

youtube par sabse jyada subscriber kiske hai

आज की तारीख में यूट्यूब के द्वारा कई लोग ऐसे हैं जो लाखों रुपए महीने में कमा आ रहे हैं एक अनुमान के मुताबिक यूट्यूब का इस्तेमाल 1.5 बिलियन लोग करते हैं ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि यूट्यूब में जितने भी YouTube चैनल है सबसे अधिक subscribers किस यूट्यूब चैनल का है क्या आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आप ये लेख Youtube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है तो अंत तक पढ़कर ये जानकारी जान सकते है तो आइये जाने। 

Youtube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है? (Youtube par sabse jyada subscriber kiske hai)

दोस्तों यूट्यूब का अविष्कार वर्ष 2005 में जावेद करीम, स्टीव चेन, और चाड हर्ले द्वारा किया गया था बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि जब यूट्यूब को बनाया गया था तो इसका इस्तेमाल डेटिंग साइट के तौर पर किया जाता था लेकिन बाद में यहां पर विभिन्न विषय पर वीडियो अपलोड होने लगे और वर्ष 2006 में इसे Google कंपनी ने खरीद लिया।

और आज की तारीख में Youtube, Google का ही एक कंपनी है। Youtube पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स भारतीय  म्यूजिक कंपनी की T-series का है। इसके यूट्यूब पर कुल मिलाकर 233 मिलियन subscriber है। वर्तमान समय में यूट्यूब की कमाई 20 बिलियन अमेरिकन डॉलर से भी अधिक की है। 

निचे दुनिया के टॉप टेन यूट्यूब चैनल के बारे में बताया गया है। जो की निम्न है। 

RankChannel Name Subscribers
(millions)
LanguageCategoryCounty
1T-Series233हिन्दीम्यूजिकभारत 
2Cocomelon – Nursery Rhymes151अंग्रेज़ीशिक्षाअमेरिका 
3SET India149हिन्दीमनोरंजनभारत 
4MrBeast126अंग्रेज़ीमनोरंजनअमेरिका
5PewDiePie111अंग्रेज़ीमनोरंजन स्वीडन
6Kids Diana Show106अंग्रेज़ीमनोरंजनयूक्रेन 
7Like Nastya103रूसीमनोरंजनरूस 
8WWE92.6अंग्रेज़ीखेलअमेरिका 
9Vlad and Niki92.2 अंग्रेज़ीमनोरंजनरूस 
10Zee Music Company91.2 हिंदी म्यूजिक भारत 

1. इस लिस्ट में भारत की दिग्गज म्यूजिक कंपनी T-Series पहले नंबर पर आती है यूट्यूब पर इसके 233 मिलियन सब्सक्राइबर है इसमें हिंदी, अंग्रेजी, और भारतीय क्षेत्रीय भाषा का म्यूजिक वीडियो दिन प्रतिदिन अपलोड किया जाता रहता है। 

2. Cocomelon – Nursery Rhymes इस लिस्ट में इसका नंबर दूसरा है इसके यूट्यूब पर 151 मिलियन सब्सक्राइबर यह एक यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका का एजुकेशन से सम्बंधित यूट्यूब चैनल है। 

3. भारत का SET India इस लिस्ट में तीसरा नंबर पर आती है इसके 149 मिलियन सब्सक्राइबर इस चैनल पर हिंदी से संबंधित वीडियो और धारावाहिक सीरियल अपलोड किए जाते हैं। 

4. MrBeast नामक यूट्यूब चैनल के 126 मिलियन सब्सक्राइबर है। ये एक अमेरिकन एन्टेराइनमेंट चैनल है। इस लिस्ट में ये चौथे स्थान पर है। 

5. PewDiePie इसके 111 मिलियन सब्सक्राइबर है यह स्वीडन का एक मशहूर गेमर और कॉमेडी चैनल है। लिस्ट में इसका नंबर पांचवां है। 

6. Kids Diana Show, इसके यूट्यूब पर 106 मिलियन सब्सक्राइबर है यह यूक्रेन का मनोरंजन से जुड़ा हुआ मशहूर YouTube channel है इस लिस्ट में इसका नंबर छठवाँ है। 

7. इस लिस्ट में सातवां स्थान पर Like Nastya है इसके 103 मिलियन सब्सक्राइबर ये भी एक एंटरटेनमेंट चैनल है। 

8. WWE के बारे में कौन नहीं जानता है यूट्यूब पर इसके 92.6 मिलियन सब्सक्राइबर इस चैनल पर WWE के वीडियो अपलोड होते हैं। लिस्ट में इसका नंबर आठवाँ है। 

9. इस लिस्ट में नौवें स्थान पर Vlad and Niki नामक चैनल है इसके यूट्यूब पर 92.2  मिलयन सब्सक्राइबर इसमें भी एंटरटेनमेंट वीडियो अपलोड होते है। ये एक रुस्सियन एंटरटेनमेंट चैनल है। 

10. भारतीय म्यूजिक कंपनी Zee Music Company इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है यूट्यूब पर इसके 91.2 मिलियन सब्सक्राइबर इसमें हिंदी, अंग्रेजी, और भारतीय क्षेत्रीय भाषा का म्यूजिक वीडियो अपलोड किये जाते हैं।

भारत में YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है?

भारत में ऐसे कई ऐसे ही youtuber हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं उन सभी के बारे में मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार जानकारी दूंगा आइए जाने।

Rank Channel Name Subscribers (Millions)Category 
1CarryMinati37.6मनोरंजन
2Total Gaming34.2गेमिंग 
3Ashish Chanchlani Vines28.9मनोरंजन 
4Techno Gamerz30.8गेमिंग 
5Mr. Indian Hacker29.7एक्सपेरिमेंट वीडियो
6Round2hell28.7मनोरंजन 
7Sandeep Maheshwari26.7मोटिवेशनल स्पीकर 
8B B Ki Vines25.7मनोरंजन
9Amit Bhadana 24.3मनोरंजन 
10Technical Guruji22.8टेक्निकल 

1. CarryMinati भारत में सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है इनके यूट्यूब पर 37.6 मिलीयन subscriber है यह कॉमेडी और रोस्टिंग की वीडियो यहां पर अपलोड की जाती है। 

2. Total Gaming गेमिंग युटुब चैनल में सबसे बड़ा चैनल है यूट्यूब पर इसके 34.2 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं यहां पर gaming से जुड़ा हुआ है वीडियो अपलोड किया जाता है। 

3. तीसरा स्थान पर Ashish chanchlani vine नामकर चैनल है इनके यूट्यूब पर 28.9 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं इनका चैनल एंटरटेनमेंट पर है।

4. चौथे स्थान पर Techno Gamerz नामक चैनल है इसके यूट्यूब पर 30.8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब हैं यह अपने चैनल पर गेमिंग वीडियो अपलोड करते हैं।

5. पांचवें स्थान पर Mr. Indian Hacker नामक चैनल है इसके यूट्यूब पर 29.7 मिलियन सब्सक्राइबर है और ये एक्सपेरिमेंट से सम्बंधित वीडियो अपलोड करते है। 

6. छठे स्थान पर Round2hell नामक चैनल है इनके youtube पर 28.7 मिलीयन subscriber हैं ये मनोरंजन से सम्बंधित वीडियो अपलोड करते है। 

7. सातवें स्थान पर Sandeep Maheshwari हैं इनके यूट्यूब पर 26.7 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है इनके चैनल पर मोटिवेशन से जुड़ा हुआ वीडियो आपको देखने को मिलेगा। संदीप महेश्वरी की सबसे बड़ी खासियत है कि यह यूट्यूब से एक भी पैसा नहीं कमाए है। क्यूंकि उन्होंने अपना चैनल यूट्यूब को गूगल एडसेंस से मॉनिटाइज नहीं करवाया है। 

8. आठवें स्थान पर BB Ki Vines नामक चैनल हैं इनके यूट्यूब पर 25.7 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं यहां पर कॉमेडी से जुड़ा हुआ वीडियो अपलोड किया जाता है। 

9.नौवें स्थान पर Amit Bhadana नामक यूट्यूब चैनल है। इसके यूट्यूब पर 24.3 मिलियन सब्सक्राइबर है और ये कॉमेडी वीडियो अपलोड करते है। 

10. दसवें स्थान पर Technical Guruji नामका चैनल है इनके यूट्यूब पर 22.8 मिलीयन subscriber हैं और इनका चैनल टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है। 

निष्कर्ष –

तो आज के इस लेख Youtube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है में आपने जाना की पूरी दुनिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स किसके है। साथ ही इस आर्टिकल में आपने जाना की भारत में यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं? दोस्तों आपको ये बता दूँ की यूट्यूब पर प्रतिदिन सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ते घटते रहती है। ये अपडेट 05 जनवरी 2023 तक के है। 

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल अच्छा और इंटरेस्टिंग लगा होगा, अच्छा लगा हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, धन्यवाद!

FAQs –

Q. इंडिया में टॉप यूट्यूब पर कौन है?

Ans – भारत के नंबर वन यूट्यूब चैनल CarryMinati है। इसके फाउंडर का असली नाम अजय नगर है और ये फरीदाबाद, हरियाणा के रहने वाले है। वर्तमान समय में इनके यूट्यूब चैनल पर 37.6 Million (3 करोड़ 76 लाख) Subscriber है।

Q. दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है?

Ans – दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल भारतीय दिग्गज म्यूजिक कंपनी T-Series है। वर्तमान समय में इसके Youtube सब्सक्राइबर की संख्या 233 मिलियन है। T-Series के फाउंडर गुलशन कुमार है. चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार है।

ये भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment