BMLT Course Details in Hindi – जाने इसके लिए योग्यता, एडमिशन, फीस, जॉब, सैलरी

अगर आप BMLT का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसमें मैं आपको BMLT Course के बारे में विस्तारपूर्वक बताऊंगा की इस कोर्स में आप कैसे एडमिशन लेंगे इसके लिए कौन कौन से संस्थान है।

bmlt course details in hindi

इसकी फीस कितनी होती है, BMLT Course की समय अवधि क्या होगी, करियर में स्कोप क्या है, आपको सैलरी कितनी मिलेगी अगर आप इन सब के बारे में आप विस्तार से जानना चाहते है तो आप इस BMLT कोर्स क्या है (BMLT Course Details in Hindi) आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े तो आइये जानते है।

BMLT कोर्स क्या है? (BMLT Kya Hai)

BMLT यानी Bachelor of Medical Laboratory Technology कोर्स 3 साल का अंडर ग्रैजुएट मेडिकल कोर्स है। जिसमें आपको प्रयोगशाला में इस्तेमाल होने वाले सभी मशीन यंत्रो की जानकारी दी जाती है, कि जिसमे आपको सिखाया जाता है की आप इसको किस प्रकार से Operate करेंगे, इसके अलावा प्रयोगशाला में बीमारियों का परीक्षण कैसे होता है. उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में भी आपको यहां पर पढ़ाया जाएगा। 

इस प्रकार का कोर्स आज के समय में काफी डिमांड है क्योंकि इसकी वजह ये है कि जिस प्रकार से आज की दैनिक दिनचर्या लोगो की हो गई है इस वजह से लोगों को स्वस्थ संबंधित कई प्रकार के बीमारी हो रही हैं ऐसे में बीमारियों का पता लगाने के लिए उनका Diagnosis करना आवश्यक है। इसलिए दिन प्रतिदिन BMLT कोर्स ग्रेजुएट की डिमांड बढ़ रही है। 

BMLT Course Details In Hindi

कोर्स का प्रकार  डिग्री कोर्स
कोर्स की अवधि  3 वर्ष 
कोर्स एग्जामिनेशन प्रकार सेमेस्टर वाइज 
कोर्स के लिए योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं पास 
कोर्स में एडमिशन  एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा 
कोर्स फीस  75000 – 3,00,000 रूपये
कोर्स एवरेज सैलरी 2,00,000 – 6,00,000 सालाना। 
जॉब लैबोरेट्रीज, हॉस्पिटल्स, कॉलेज, रिसर्च इंस्टिट्यूट, फार्मा कम्पनियां इत्यादि। 
जॉब का पद  लैब असिस्टेंट, लैब टेक्निशन, लेबोरेटरी मैनेजर, पैथोलोजिस्ट, प्रोफेसर, इत्यादि। 

BMLT Full Form in Hindi

BMLT का Full Form Bachelor of Medical Laboratory Technology” होता है. इसे आम तौर पर मेडिकल टेक्नीशियन कोर्स भी कहा जाता है ये एक प्रकार का पैरामेडिकल कोर्स है। इस कोर्स में लैबोरेट्री में Disease को Diagnosis करने वाली मशीनों के बारे में छात्रों को थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है। 

BMLT Course Eligibility

BMLT कोर्स करने के लिए आपके पास 12वीं की डिग्री Science Stream से होनी चाहिए और उसमें आपके 50%- लेकर 60% नंबर होने चाहिए तभी जाकर आपका दाखिला BMLT Course मे हो पाएगा. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए Candidates की Age Minimum 17 वर्ष होनी आवश्यक है। 

BMLT Course एडमिशन कैसे लेंगे?

BMLT Course मे एडमिशन आप दो तरीके से ले सकते हैं और दोनों का विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-

BMLT Course एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा

BMLT Course में एडमिशन में आप इसके Entrance Exam के द्वारा ले सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले कॉलेज और विश्वविद्यालय में जाना होगा। वहां पर आपको एंट्रेंस एग्जाम का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसे भर देंगे। 

और इसके बाद अपना आवेदन पत्र Institute में जमा कर देंगे इसके बाद निर्धारित समय में आप का Entrance Exam होगा और अगर आप एंट्रेंस एग्जाम को पास कर जाते हैं और आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो आप का दाखिला BMLT Course में हो जाएगा। 

हालाकिं अब कोई सा भी इंस्टिट्यूट का फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जाता है और कट ऑफ लिस्ट भी इंस्टिट्यूट से वेबसाइट पर ही जारी कर दिया जाता है। 

BMLT Course में डायरेक्ट एडमिशन

भारत में ज्यादातर Institute, BMLT Course में Admission एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ही लेते हैं फिर भी कुछ ऐसे मेडिकल संस्थान है जहां पर आपको एडमिशन डायरेक्ट ले लिया जायेगा और यहां पर एडमिशन का जो मापदंड है वह आपके बारहवीं बोर्ड एग्जाम में जो आपने नंबर प्राप्त किए हैं उसके आधार पर होता है। 

इसके लिए आपको कॉलेज और संस्थान में जाकर आवेदन करना होगा इसके बाद Medical Institute के द्वारा कट ऑफ जारी किया जाएगा और अगर आपका नंबर जारी किए गए कट ऑफ मार्क्स से अधिक है तो आप का दाखिला उस Medical Institute में ले लिया जायेगा। 

BMLT Course एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम

निचे दिए गए Entrance Exam को Qualify करके भी आप BMLT Course में एडमिशन ले सकते है। 

  • AIIMS Paramedical
  • PGIMER paramedical
  • JIPMER paramedical
  • BCECE Paramedical
  • AP EAMCET Entrance Exam
  • KEAM Entrance Exam
  • JNUEE इत्यादि। 

BMLT के बाद क्या करे?

अगर आपने इसका Bachelor Degree का कोर्स कर लिया है तो आप उसमें Master Degree हासिल कर कॉलेज, विश्वविद्यालय में टीचिंग का काम कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो अपनी खुद की Lab भी ओपन कर सकते हैं इसके अलावा आप निम्नलिखित क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं जिसका विवरण नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है। 

  • सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन के रूप में 
  • स्कूल टीचर
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब असिस्टेंट
  • हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेट
  • एजुकेशनल कंसलटेंट
  • डायलिसिस टेक्निशियन
  • लैबोरेट्री मैनेजर
  • लैबोरेट्री सिस्टम एनालिस्ट
  • डायग्नोस्टिक सेंटर
  • नर्सिंग होम
  • ब्लड बैंक
  • फार्मास्यूटिकल सेंटर
  • फार्मा कंपनी
  • प्राइवेट क्लिनिक इत्यादि। 

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स की फीस कितनी है?

अगर आप सरकारी कॉलेज से BMLT Course करते हैं तो आपको फीस के रूप में 25000 से लेकर 50000 रूपये देनी होगी। वही अगर आप Private Institute से इस कोर्स को करते हैं तो आपको 1,00,000 से लेकर 3,00,000 रूपये के बीच फीस आपको देनी पड़ सकती है।

हालाकिं इसकी फीस अलग अलग संस्थान में अलग अलग हो सकती है। इसलिए आपके पास अगर पैसे नहीं है तो आप सरकारी संस्थान से ही BMLT Course कर सकते हैं। 

BMLT Course के लिए प्रमुख संसथान (BMLT Course Best college)

  • रबिन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • राजीव गांधी कॉलेज, भोपाल
  • आईएमएस, कलकत्ता
  • एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी
  • रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
  • आर्म्ड फ़ोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • आदेश पैरामेडिकल कॉलेज, हरियाणा
  • सीएसजेएमयू, कानपुर
  • इलाहाबाद, यूनिवर्सिटी
  • पुणे, यूनिवर्सिटी
  • आंध्र, यूनिवर्सटी
  • नोयडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
  • AIIMS Dehli और अन्य AIIMS College
  • JIPMER College

FAQs – 

Q. BMLT कोर्स कितने साल का होता है?

Ans – BMLT Course की अवधि तीन सालों की होती है।

Q. बीएमएलटी (BMLT) कोर्स की फीस कितनी है?

Ans – बीएमएलटी कोर्स की वार्षिक फीस ₹30000 से ₹300000 तक होती है। हालाकिं अलग अलग इंस्टिट्यूट में अलग अलग होता है।

Q. बीएमएलटी का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans – बीएमएलटी का फुल फॉर्म Bachelor of Medical Laboratory Technology होता है।

Q. क्या DMLT के बाद BMLT किया जा सकता?

Ans – जी हां बिलकुल आप DMLT Course करने के बाद BMLT Course कर सकते है। यदि किसी स्टूडेंट्स को DMLT के बाद BMLT का कोर्स करना है तो उन्हें BMLT के दूसरे वर्ष में सीधा एडमिशन मिल जाएगा।

Q. BMLT या DMLT कौन सा कोर्स बेहतर है?

Ans – दोनों ही कोर्स बेहतरीन है बस फक्र इतना है है BMLT एक डिग्री कोर्स है और वही DMLT एक डिप्लोमा कोर्स है। दोनों ही कोर्स करने के बाद आपको एक ही तरह के जॉब मिलते है। BMLT कोर्स के अवधि है तीन साल और DMLT कोर्स की अवधि दो वर्ष की होती है। दोनों कोर्स करने के बाद वर्क नेचर एक है है चुकीं BMLT एक डिग्री कोर्स है तो सैलरी थोड़ी ज्यादा मिल सकती है।

Q. BMLT की सैलरी कितनी होती है?

Ans – BMLT Course करने के बाद जब आपकी नौकरी लग जाएगी तो यहां पर आप को सैलरी 2,00,000 से लेकर 5,00,000 सालाना पैकेज आपको मिलेगा। इसलिए सैलरी की नजर से यह करियर ऑप्शन काफी बेहतरीन है इसके अलावा अगर आप विदेशों में जॉब करने जाते हैं तो आपकी सैलरी शुरुआती दिनों में महीने में ₹1,00,000 तक मिल सकती है। 

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment