SSC क्या है? जानिए SSC की तैयारी कैसे करें, जाने इसकी Salary, Age Limit, Book

वर्तमान समय में भारत में सरकारी नौकरी की समाज में कितनी अहमियत है ये तो आप बहुत ही अच्छे से जानते होंगे, सरकारी नौकरी का कोई भी वैकेंसी आता है तो लाखों स्टूडेंट्स उस फॉर्म को भरते है। इन्ही लाखों स्टूडेंट्स में कई ऐसे है जो एसएससी की तैयारी कर सरकारी अफसर या साधारण सा नौकरी पाना चाहते है। 

वैसे स्टूडेंट्स जो गाँव या छोटे शहरों से ताल्लुक रखते है और वो एसएससी की तैयारी करना चाहते है पर उन्हें SSC के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है। अगर आप भी एसएससी के बारे में जानना चाहते है की SSC क्या है? (ssc ki taiyari kaise kare), SSC के लिए योग्यता क्या होती है, एसएससी में कौन-कौन से पद होते हैं, SSC Exam Pattern in Hindi क्या होता है तो आइये जानते है। 

SSC Full Information in Hindi

आयोग का नाम  SSC, कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission)
पूर्व नाम  Subordinate Services Commission
स्थापना  4 नवंबर 1975 ईस्वी को 
Type  Government
सेवा क्षेत्र  India
Headquarter   नई दिल्ली, भारत 
आयोजित एग्जाम का नाम  SSC CGL, SSC JE, SSC CHSL, SSC Steno, SSC CAPF, SSC GD, SSC MTS
एग्जाम का माध्यम ऑनलाइन मोड
शैक्षणिक योग्यता  Gratuation, 10th, 12th (विभिन्न पदों के अनुसार अलग अलग)
Services  भारत में ग्रुप बी सेवाएं 
वर्तमान चेयरमैन  S. Kishor, IAS
ऑफिसियल वेबसाइट  ssc.nic.in

SSC क्या है? (SSC Kya Hai Full Details in Hindi)

ssc ki taiyari kaise kare

SSC (Staff Selection Commission) एक संगठन है जो की भारत सरकार के अन्तर्गत आती है। ये भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों और भारत सरकार के अधीन तमाम तरह के कार्योलयों में विभिन्न प्रकार के पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। 

कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर भर्ती करने लिए एसएससी भारत सरकार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण संगठन है ये विभिन्न तरह के एग्जाम जैसे की SSC CGL, SSC JE, SSC CHSL, SSC Stenographer, SSC CAPF, SSC GD, SSC MTS इत्यादि परीक्षाएं की भर्ती निकालती है एवं परीक्षाएं आयोजित कर अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट्स की नियुक्ति भारत सरकार के अधीन आने वाले तमाम तरह के विभागों एवं कार्यालयों में करती है। 

आपने अक्सर Income Tax Officer का नाम सुना ही होगा इसकी भर्ती भी SSC CGL परीक्षा के माध्यम से होती है। निचे एसएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है। 

SSC Full Form in Hindi 

SSC ka full form “Staff Selection Commission” होता है। SSC को हिंदी में “कर्मचारी चयन आयोग” के नाम से जानते है। 

SSC के लिए योग्यता (SSC Eligibility)

एसएससी में विभिन्न लेवल के पद होते है तो इसकी भर्ती के लिए आयोजित एग्जाम की Educational Qualification 10th, 12th और ग्रेजुएशन रखी गई है। जैसे की SSC MTS के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10th है तो वही SSC CHSL के लिए 12th और SSC CGL के लिए Minimum Educational Qualification ग्रेजुएशन होती है। 

SSC के लिए आयु सीमा (Age Limit)

एसएससी के द्वारा आयोजित परीक्षाएं में कैंडिडेट्स की Maximum Age आयु सीमा के अंदर होना अनिवार्य है इसमें केटेगरी के अनुसार अधितम उम्र में छूट भी प्रदान की जाती है। निचे मैं आपको एक 

  • एसएससी में जॉब करने के इच्छुक कैंडिडेट्स की आयु 18 से 30 वर्ष के बिच होना अनिवार्य है। 
  • वैसे कैंडिडेट्स जो OBC केटेगरी से आते है उन्हें अधिकतम आयु में तीन साल की छूट दी जाती है।
  • वैसे कैंडिडेट्स जो SC/ST केटेगरी से आते है उन्हें अधिकतम आयु में पांच साल की छूट दी जाती है। 

SSC Exams List

  • SSC Combined Graduate Level Examination (SSC CGL)
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)
  • Junior Hindi Translator
  • Junior Engineer
  • SSC GD Constable
  • SSC Multitasking Staff
  • Selection Post
  • SI (Central Police Organization)
  • Stenographer C & D

ये भी पढ़े –

एसएससी में कौन-कौन से पद होते हैं?

ऐसे तो एसएससी में कई तरह के पद होते है जिनमे कुछ महत्वपूर्ण निम्नलिखित है। 

  • Assistant Audit Officer
  • Assistant Accounts Officer
  • Assistant Section Officer
  • Assistant in Other Ministries/ Departments/ Organization
  • Inspector of Income Tax
  • Inspector (Central Excise)
  • Assistant Enforcement Officer
  • Sub Inspector in Central Bureau of Investigation
  • Inspector in Central Bureau of Narcotics
  • Junior Statistical Officer
  • Statistical Investigator Grade-II
  • Auditor
  • Accountant/ Junior Accountant
  • Tax Assistant
  • Upper Division Clerks
  • Lower Divisional Clerk (LDC)
  • Junior Secretariat Assistant (JSA)
  • Postal Assistant (PA)
  • Sorting Assistant (SA)
  • Data Entry Operator (DEO
  • Junior Engineer 
  • Stenographer 
  • Hindi Translater
  • Constable 
  • Head Constable 
  • Peon इत्यादि। 

SSC Exam Pattern in Hindi

एसएससी कई सारे एग्जाम आयोजित करने के लिए जाना जाता है हमने ऊपर में SSC Exams List के बारे में चर्चा किया है। निचे एसएससी के द्वारा आयोजित सबसे प्रसिद्ध एग्जाम SSC CGL और SSC CHSL एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी दी गई है। 

SSC CGL Exam Pattern

इन्ही चार Subjects से SSC CGL Tier-I Exam में प्रश्न पूछे जाते है। जो की निम्न है। 

  • Quantitative Aptitude
  • General Intelligence & Reasoning
  • General Knowledge
  • English Comprehension 

SSC CGL Tier-I Exam Pattern

Subject No. of Questions Total Marks Time Duration
Quantitative Aptitude 25 50 60 मिनट
General Intelligence &Reasoning 25 50
General Knowledge 25 50
English Comprehension 25 50
            Total 100 200  

SSC CGL Tier-II Exam Pattern

SSC CGL Tier-II Exam में सिर्फ वही कैंडिडेट्स भाग लेते है जो SSC CGL Tier-I Exam को पास कर पाते है। ये भी ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किये जाते है। ये कुल 3 Phases में आयोजित किये जाते है Paper 1, Paper 2, and Paper 3.

Paper I – सभी Post के लिए Compulsory होते है। Paper- 1 में कुल 3 सेक्शन से होते है और कुल समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है। 

  • Section- I में, Module- I में Quantitative Aptitude शामिल हैं जबकि Module-II में General Intelligence & Reasoning को कवर करता है। प्रत्येक Module में 30 Questions होते है ।
  • Section-II में, Module-I में English Comprehension शामिल है जबकि Module-II में General Knowledge शामिल है। Module-I में 45 Questionऔर Module-II में 25 Question पूछे जाते हैं।
  • Section-III में केवल एक Module है जो Computer Knowledge है, जिसमें कुल 20 Question पूछे गए हैं।

Paper II – इसे वही कैंडिडेट्स देते है जिन्होंने Ministry of Statistics and Programme Implementation के तहत आने वाले पोस्ट Junior Statistical Officer (JSO) लिए Apply किया है। इसमें 100 Question 200 Marks के होते है। Paper-2 की समय अवधि 2 घंटे होती है। 

Paper III – इसमें वो सभी कैंडिडेट्स बैठते है जो Tier-1 में इसके लिए shortlisted हुए है। इस पेपर में General Studies (Finance and Economics). से प्रश्न आते है। इसमें भी इसमें 100 Question 200 Marks के होते है। Paper-3 की समय अवधि 2 घंटे होती है। 

S. No. Papers Time Allotted
1 Paper-I: (Compulsory for all posts) 2 hours 30 minutes
2 Paper-II: Junior Statistical Officer (JSO) 2 hours
3 Paper-III: Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer 2 hours

निचे विस्तारपूर्वक SSC CGL Tier- 2 Exam Pattern के बारे में जानकारी दी गई है। 

SSC CGL Tier 2 Paper 1 Exam Pattern
Sessions Sections Module Subject No. of Questions Marks Weightage Duration
Session I Section I Module-I Mathematical Abilities 30 90 23% 1 hour
Module-II Reasoning and General Intelligence 30 90 23%
Section II Module-I English Language and Comprehension 45 135 35% 1 hour
Module-II General Awareness 25 75 19%
Section III Module-I Computer Knowledge Test 20 60 Qualifying 15 minutes
Session II Module-II Data Entry Speed Test  One Data Entry Task Qualifying 15 minutes
SSC CGL Tier 2 Paper 2 & 3 Exam Pattern
Paper Section No. of question Maximum Marks Duration
Paper II Statistics 100 200 2 hours
Paper III General Studies (Finance and Economics) 100 200 2 hours

Note – इन दोनों परीक्षाओं में हर एक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक नेगेटिव मार्किंग के तौर पर काटे जाते है। 

SSC CGL Exam Pattern – Computer Proficiency Test

इस टेस्ट में कैंडिडेट्स को कंप्यूटर स्किल्स का ज्ञान टेस्ट किया जाता है इसके लिए उन्हेँ  MS Word, MS Excel, and Power Point. बनाने के लिए कहा जाता है। साथ ही कैंडिडेट्स Internet Skill की टेस्ट भी की जाती है। इसमें Downloading and uploading, e-banking, web browsing and searching जैसे Topics Cover किये जाते है। ये Qualifying Nature का होता है। 

साथ ही Computer Fundamental की जानकारी ली जाती है। जैसे की Computer Set up कैसे करना है। साथ ही Input-Output Devices, Keywords Keys, Computer Memory etc. जैसे टॉपिक्स की जानकारी टेस्ट के माध्यम से ली जाती है। ये भी Qualifying Nature का होता है।

SSC CGL Exam Pattern – Data Entry Speed Test

इस टेस्ट में को कंप्यूटर लेखन क्षमता को टेस्ट किया जाता है इसके लिए कैंडिडेट्स को 2000 वर्ड 15 मिनट में टाइप करना होता है। इसमें कैंडिडेट्स को एक प्रिंटेड कॉपी दिया जाता है जिसमे एक Passage लिखा हुआ रहता है जिसे Keyword  मदद से Type करना होता है। 

Data Entry Speed Test सिर्फ उन्हीं कैंडिडेट्स के लिए Conduct किये जाते है जिन्होंने Data Entry से सम्बंधित Post जैसे की Tax Assistants or Compilers या ऐसे पोस्ट जिनमे Data Entry जैसे Work होती है।

इसके अलावा जितने भी Post है उसके लिए Tier- 3 एग्जाम Coduct किये जाते है जो की Descriptive Paper होता है इससे कैंडिडेट्स की Writtig Skills टेस्ट की जाती है।  

SSC CGL Tier-III 

SSC CGL Tier-III का एग्जाम पैटर्न निम्नलिखित है। 

विषय  कुल मार्क्स  समय अवधी 
Essay Writing, Precis, Letter, application 100  60 मिनट 

SSC CHSL Exam Pattern

अगर कोई स्टूडेंट SSC CHSL एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो उन कैंडिडेट्स के लिए निचे एग्जाम पैटर्न बताया गया है।

  • SSC CHSL Tier-I एग्जाम मे Objective Multiple Choice Question paper
  • SSC CHSL Tier-II में कुल तीन Section होते है जिनमे प्रत्येक में 2 Module होते है। 

SSC CHSL की एग्जाम पैटर्न निम्नलिखित है। 

Tier Type Mode
Tier – I Objective Multiple Choice Online Computer Based
Tier – II Objective Multiple Choice + Skill Test & Typing Test
Tier-II will include three sections having two modules each
OnlineComputer Based 

SSC CHSL Tier- I Exam Pattern

  • Tier -1 Exam में Objective Multiple Choice Questions होते हैं।
  • प्रत्येक Correct Answer के लिए कैंडिडेट्स को 2 Marks दिए जाएंगे और प्रत्येक Wrong Answer के लिए 0.50 अंक काट लिए जाएंगे।
  • Tier -1 Exam में Total Marks 200 होंगे।
  • कैंडिडेट्स को Exam पूरी करने के लिए Maximum 1 घंटे का समय मिलेगा। हालाकिं PwD candidates के लिए 1 घंटे 20 मिनट का समय दिए जायेंगे। 
  • Tier -1 Qualifying Nature का होगा।
Section Subject No. of Questions Max Marks Exam Duration
1 General Intelligence & Reasoning 25 50

60 minutes (80 Minutes for PWD candidates)

 

2 General Awareness 25 50
3 Quantitative Aptitude 25 50
4 English Language 25 50
Total 100 200

SSC CHSL Tier- II Exam Pattern

हाल ही में एसएससी ने CHSL का एग्जाम पैटर्न चेंज किया है अब Tier – II भी पैटर्न में शामिल किया गया है। जिसकी विस्तारपूर्वक जानकारी निचे दी गई है। 

Tier – II में निम्नलिखित 3 Section शामिल होंगे जिनमें से प्रत्येक में 2 Module होंगे।

  • Section-1: Module – I: Quantitative Aptitude और Module – II: General Intelligence& Reasoning
  • Section- 2: Module – I: English Language और Module – II: General Awareness
  • Section- 3: Module  -I: Computer Knowledge और Module -II: Skill Test/Typing Test
  • Tier – II में 2 Session – Session-1 और Session-2 एक ही दिन आयोजित किया जाएगा। Session-I में Section-1, Section-2 और Section-3 के Module -1 Exam का संचालन शामिल होगा। Session-2 में Section-3 के Module -2 का संचालन शामिल होगा।
  • Tier -2 में Section 3 के Module 2 को छोड़कर Objective Multiple Choice Questions होंगे। Module 2 में Module -2 (अर्थात English Language मॉड्यूल) को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में सेट किए जाएंगे
  • Section-1, Section-2 और Section-3 के Module -I में प्रत्येक Wrong Answer के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

Session

Subject

Number of Questions

Maximum Marks

Time allowed

Paper-I:

Session-I (2 hours and 15 minutes)

Section-I: Module-I: Mathematical Abilities Module-II: Reasoning and General Intelligence.

30 (Module I)

30 (Module II)

Total= 60 marks

60*3= 180

1 hour (for each section)

Section-II: Module-I: English Language and Comprehension Module-II: General Awareness

40(Module1)

20 (Module II)

Total= 60 marks

60*3 = 180

Section-III: Module-I: Computer Knowledge Module

15 (Module I)

15*3 = 45

15 Minutes

Session-II

Section-III: Module-II: Skill Test/Module Test

Part A: Skill Test for DEOs.

15 Minutes

(20 minutes for the candidates

eligible for

scribe)

Part B: Typing Test for LDC/ JSA.

10 Minutes

(15 minutes for the candidates

eligible for

scribe)

Skill Test for SSC CHSL Data Entry Operator Post

  • डाटा एंट्री ऑपरेटरों के लिए Skill Test अनिवार्य है। किसी भी कैंडिडेट्स को Skill Test में सम्मिलित होने से छूट नहीं है।
  • कंप्यूटर पर डाटा एंट्री स्पीड 8,000 (आठ हजार) Key Depressions प्रति घंटा।
  • कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8000 Key Depressions की स्पीड दिए गए पैसेज के अनुसार शब्दों/Key Depressions की सही लिखने के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
  • टेस्ट की अवधि 15 मिनट की होगी। 
  • लगभग 2000-2200 Key Depressions वाले इंग्लिश में प्रिंटेड पैसेज प्रत्येक उम्मीदवार को दिए जाएंगे जो जिसे  कंप्यूटर में Type करना होगा। 

Typing Test for SSC CHSL PA/SA & LC Post

  • Typing Test English या Hindi में ली जाएगी और परीक्षा के लिए फॉर्म भरते समय कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र में स्किल टेस्ट के अपने Medium को चुनना होगा। 
  • English Medium का विकल्प चुनने वाले कैंडिडेट्स की टाइपिंग स्पीड 35 Word प्रति मिनट होनी चाहिए।
  • Hindi Medium का विकल्प चुनने वाले कैंडिडेट्स की टाइपिंग स्पीड 30 Word प्रति मिनट होनी चाहिए।
  • 10 मिनट में दिए गए Text Passage के कंप्यूटर पर टाइपिंग की Accuracy के आधार पर स्पीड तय की जाएगी।
  • नेत्रहीन, विकलांग कैंडिडेट्स (40% से अधिक विकलांगता) को 30 मिनट की अनुमति दी जाएगी।
  • Typing Test, Qualifying Nature का होगा।

एसएससी की तैयारी कैसे करें? (SSC ki Taiyari Kaise Kare)

जिस प्रकार वर्तमान समय में भारत में गलाकाट प्रतियोगिता हो गई है। भारत में इस कदर बेरोजगारी बढ़ गई है की एक छोटा मोटा पोस्ट के लिए भी वैकेंसी आती है तो उसमे में भी लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स फॉर्म अप्लाई करते है। अगर एसएससी जैसे अच्छे एग्जाम क्लियर करना है तो स्टूडेंट्स जो रणनीति के तहत एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए तभी वो अपने लक्ष्य तक एक समय सीमा के अंदर सफल हो पाएंगे। निचे कुछ टिप्स दिए गए है जिसे फॉलो कर आप अच्छे से एसएससी एग्जाम की तैयारी कर सकते है। 

1. एग्जाम के पैटर्न और सिलेबस को समझे

एसएससी क्या अगर आप कोई भी एग्जाम की तैयारी करने की योजना बना रहे है तो सबसे पहले आपको उस एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझना होगा और इसके अनुसार ही तैयारी करना होगा तभी आप एक समय सिमा के अंदर किसी भी एग्जाम को पास कर पाएंगे। इसके लिए छात्र अपने स्टडी रूम में पैटर्न और सिलेबस का फोटोकॉपी को चिपका सकते है। इससे आप सिलेबस के अनुसार एसएससी एग्जाम की तैयारी कर पाएंगे। 

2. टाइम टेबल बनाये 

अगर योजनावद्ध तरीके से किसी भी एग्जाम की तैयारी की जाय तो चाहे कितना भी बड़ा एग्जाम हो उसमे सफलता पाई जा सकती है। स्टूडेंट्स को चाहिए की वो 24 घंटे को एक टाइम टेबल में सेट कर दें। इससे ये पता चलेगा की किस विषय को कितना टाइम देना है और कब कब पढाई करनी है। इससे आप सभी विषयो की तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएंगे। 

3. न्यूजपेपर पढ़े 

एसएससी एग्जाम में सामान्य ज्ञान के अलावा करंट अफेयर्स से भी प्रश्न पूछे जाते है इसके लिए एसएससी के छात्रों को रोजाना समाचार पत्र पढ़ना चाहिए। इससे आप प्रतिदिन नेशनल और इंटरनेशनल तथ्यों से अवगत हो पाएंगे छात्र चाहे तो मासिक मैगजीन भी पढ़ सकते है। 

4. कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें 

अक्सर ये देखा जाता है की किसी स्टूडेंट को अगर किसी विषय में ज्यादा रूचि है तो वो अधिकतर समय वो उसी सब्जेक्ट को पढ़ते रहते है। इससे वो सभी विषयो पर सही ढंग से कमांड नहीं कर पाते है तो स्टूडेंट्स को चाहिए की वो अपने कमजोर विषय पर थोड़ा अधिक ध्यान दें इससे वो सभी विषयो की अच्छे से तैयारी कर पाएंगे। 

5. मॉक टेस्ट दें 

अगर आप एसएससी परीक्षा पास करना चाहते है तो सिलेबस के अनुसार अध्यन करने के अलावा आपको एक निरंतर समय पर मॉक टेस्ट देते रहना चाहिए इससे आपको प्रश्नों को एक समय सीमा के अंदर solve कर पाएंगे। चुकी एसएससी परीक्षा में 60 मिनट में 100 Question को हल करना होता है। 

6. प्रतिदिन पढाई करें

अक्सर ये देखा जाता है की छात्र छिटपुट तरीके से पढाई किया करते है। आज पढ़ा तो अगले दिन नहीं पढ़ा इससे एग्जाम की तैयारी अच्छे ढंग से नहीं हो पाती है। स्टूडेंट्स को चाहिए की वो प्रतिदिन टाइम टेबल के अनुसार पढाई करें इससे पढाई का Rhythm बना हुआ रहता है और आप टाइम के अनुसार अपने सिलेबस को खत्म कर पाते है। 

7. इंटरनेट की सहायता ले

पढाई करते समय पर अगर किसी टॉपिक को समझने में परेशानी आ रही है या अगर किसी प्रश्न में डाउट है तो आप इंटरनेट के माध्यम से यूट्यूब पर उस टॉपिक का वीडियो देख कर अपना डाउट आसानी से क्लियर कर सकते है। वर्तमान समय में तो कई ऐसे एजुकेशन वेबसाइट है जहाँ से आप Study Material, शार्ट ट्रिक्स इत्यादि पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध है इससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी। 

8. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें

अगर आप एसएससी एग्जाम को क्लियर कर जॉब पाना चाहते है तो एसएससी की तैयारी के दौरान सबसे पहले आपको एसएससी की पिछले 20 वर्ष में पूछे गए प्रश्न को अच्छे से प्रैक्टिस करना चाहिए इससे आपको एसएससी एग्जाम में प्रश्न पूछने का Trend के बारे में पता चलेगा। 

एसएससी में सैलरी कितनी होती है?

चुकीं एसएससी में मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन स्तर तक के पद होते है तो ऐसे में सभी की सैलरी बता पाना मुश्किल है। एसएससी में विभिन्न पदों के लिए अलग अलग पे स्केल के अनुसार दी जाती है। एसएससी की पदों का Basic Pay  18000 से लेकर 47600 तक की होती है। इसके अलावा कई तरह के भत्ते जैसे की HRA, DA, Travel Allowance इत्यादि भी दिए जाते है। और हाँ सभी की सैलरी अलग अलग शहरों के अनुसार अलग अलग होती है। 

FAQs –

Q. एसएससी का स्थापना कब किया गया था?

Ans- एसएससी की स्थापना 4 नवंबर 1975 ईस्वी को की गई थी।

Q. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का पुराना नाम क्या है?

Ans- एसएससी का पुराना नाम Subordinate Services Commission है।

Q. SSC का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans- SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है। इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहाँ जाता है।

Q. SSC का Headquarter कहाँ है?

Ans- एसएससी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्तिथ है।

Q. एसएससी कितने साल का कोर्स होता है?

Ans- एसएससी कोई कोर्स नहीं है ये एक कॉम्पिटेटिव एग्जाम है इसे पास करने के बाद एसएससी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति होती है।

Q. एसएससी में हाइट कितनी चाहिए?

Ans- एसएससी के पदों के लिए पुरुषो की हाइट 157.5 सेमी महिलाएं की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए।

Q. एसएससी से क्या बनते हैं?

Ans- एसएससी से चपरासी से लेकर इंस्पेक्टर और तमाम मंत्रालयों में ऑफिसर तक का पद आप पा सकते है। जैसे की SSC CGL एग्जाम को पास करके आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, असिस्टेंट ऑडिट अफसर इत्यादि पदों पर जा सकते है। और वही SSC JE से आप जूनियर इंजीनियर बन सकते है। और वही एसएससी के अन्य परीक्षाएं जैसे SSC MTS, SSC CHSL के जरिये आपका चयन विभिन्न पदों पर होता है।

आशा करता हूँ आपका ये आर्टिकल SSC क्या है? जानिए SSC की तैयारी कैसे करें? (ssc ki taiyari kaise kare) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा अब आप पहले से अधिक एसएससी के बारे में जान गए होंगे इसे आप अपने दोस्तों, सहपाठियों के साथ भी जरूर शेयर करे, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

इन्हें भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment