Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के समय में हम सभी लोग Smartphone का Use करते हैं और साथ ही हमारा स्मार्टफोन कई तरह के Features से लैस होता है। 

लेकिन क्या कभी आपने जानने की कोशिश की है कि आपके स्मार्टफोन में Call Barring नाम का Features दिया गया है  जिसके माध्यम से आप किसी भी अनचाहे Outgoing, Incoming Call को आने से अपने मोबाइल में रोक सकते हैं। इसके अलावा आप लोगों ने देखा होगा कि कई इंटरनेशनल कॉल भी आपके मोबाइल में आते हैं। जो एक तरह का फर्जी कॉल होता है। 

call barring meaning in hindi

ऐसे में अगर आप उन सभी को लोग को रोकना चाहते हैं तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि कॉल बैरिंग क्या होता है? और इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं? आप इसका जवाब जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल Call Barring क्या है (Call Barring Meaning in Hindi) पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं। 

Call Barring क्या है? (Call Barring Meaning in Hindi)

कॉल बैरिंग (Call Barring) का सीधा सा मतलब होता है Call को Mobile में आने से रोकना। जैसा कि आप जानते हैं कि आपके मोबाइल में जहां-तहां से बेमतलब की Incoming Calls आती रहती है जिससे आप काफी परेशान रहते हैं ऐसे में अगर आप उन Calls को रोकना चाहते हैं तो आप Call Barring फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे हम लोग कॉल बैरिंग के नाम से जानते हैं। 

Call Barring स्मार्टफोन में दिया जाने वाला एक ऐसा Features है। जिसके माध्यम से आप किसी भी अनचाहे Outgoing, Incoming Call को अपने मोबाइल में आने से रोक सकते हैं. वो Call चाहे International हो National हो या Roaming हो, ये Feature सभी तरह के Call को Barred कर देता है जिससे आपके मोबाइल में Unwanted Calls नहीं आते है। 

साथ ही इस Features के माध्यम से आप किसी भी इंटरनेशनल फर्जीवाड़े कॉल से बच सकते हैं। हम सभी के मोबाइल में इंटरनेशनल फोन कॉल आते हैं और इनमे से ज्यादातर Call विशेष तौर पर आपके साथ धोखाधड़ी जैसी चीजों को करने के लिए ही किया जाता है ऐसे में आप इस फीचर्स से उसे भी आसानी से रोक सकते हैं।

Call Barring कितने प्रकार की होती है?

Call Barring मुख्यतः चार प्रकार की होती है। 

  1. All Incoming Calls
  2. All Outgoing Calls
  3. International Outgoing Call
  4. All Incoming Call While Roaming

All Incoming Calls

आप जैसे ही इस Option को Enable करेंगे उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आने वाली सभी तरह की Incoming Call ब्लॉक हो जाएगी। इससे आप किसी को कॉल को कर सकेंगे पर आपके मोबाइल पर कही से कोई कॉल नहीं आएगी। 

All Outgoing Calls

आप जैसे ही इस Option को Enable करेंगे उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर सभी Incoming Call तो आएगी पर आप किसी को भी कॉल नहीं पाएंगे, मतलब आपकी सारी Outgoing Call ब्लॉक हो जाएगी। ये ठीक विपरीत है All Incoming Call का। 

International Outgoing Call

इस Option को Enable करने के बाद आप अपने देश में तो Call कर पाएंगे, पर आपकी सारी International Outgoing Call ब्लॉक हो जाएगी। मतलब आप किसी दूसरे देश में कॉल नही कर पाएंगे। 

All Incoming Call While Roaming

इस Option को Enable तब किया जाता है जब आप एक स्टेट से दूसरे स्टेट या एक कंट्री से दूसरे कंट्री जा रहे हो, जिससे की आपका मोबाइल फ़ोन Roaming में हो जाता है और आप नहीं चाहते हैं कि कोई व्यक्ति आपके मोबाइल पर फोन कर आपको डिस्टर्ब करें, तो आप इस फीचर्स को Enable कर सकते है जब तक आप अपने घर पर नहीं पहुंचाते हैं तब तक आप इस फीचर से Roaming की Incoming Call को रोक सकते हैं। 

Mobile में Call Barring कैसे चालू करें?

अपने मोबाइल फोन में Call Barring फीचर्स को कैसे चालू करेंगे यानी एक्टिवेट कैसे करेंगे, उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप्स वाइज बताई गई है।

Step 1. अपने मोबाइल फ़ोन में Call Barring को Activate करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल का Dialpad ओपन करें। 

Step 2. अब आपके मोबाइल स्क्रीन के सबसे ऊपर दाई तरफ Setting का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। 

call barring meaning

Step 3. Setting पर क्लिक करते ही अब आपके सामने निचे दिए गए स्क्रीनशॉट वाला ऑप्शन खुलेगा। अब आप Supplementry services वाला ऑप्शन पर क्लिक करें। ये Samsung Galaxy की सेटिंग है दूसरे फ़ोन में Advanced Setting का ऑप्शन रह सकता है। 

call barring

Step 4. अब आप Sim-1 या Sim-2 में किसी एक में Call Barring ऑप्शन पर क्लिक करें।

call barring kya hota hai

Step 5. Call Barring पर क्लिक करते ही अब आप सामने सभी Call Barring के विकल्प दिखाई देंगे जैसे की All Incoming Calls, All Outgoing Calls, International Outgoing Call, All Incoming Call While Roaming. आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी Outgoing या Incoming Call पर क्लिक करें। 

call barring kya hai

Step 6. जैसे उदहारण के लिए मैं All Incoming Calls सेलेक्ट कर रहा हूँ, आप अपने अनुसार सेलेक्ट करें। 

Step 7. अब आपसे ये 4 Digit का Call Barring Password मांगेगा। 

Step 8. ये Password पहले से ही Default सेट होता है और ज्यादातर मोबाइल में ये 0000 होता है।

Step 9. आपको Default पासवर्ड enter करते ही आपके मोबाइल नंबर पर Call Barring फीचर Enable हो जाएगी। और आपके मोबाइल पर सभी के सभी Incoming Calls ब्लॉक हो जाएगी। आपके Case में जो आपने सेलेक्ट किया वो Call Barred हो जायेगा। 

Note – हालाकिं अधिकतर मोबाइल फ़ोन में डिफ़ॉल्ट पासवर्ड 0000 ही होता है पर कुछ मोबाइल में ये दूसरा पासवर्ड भी हो सकता है। तो आप अपने मोबाइल का पासवर्ड जानने के लिए गूगल पर अपने मोबाइल फ़ोन का नाम लिखकर सर्च करें आपको पासवर्ड मिल जायेगा।

Mobile में कॉल बैरिंग कैसे हटाएं? (Call Barring Kaise Hataye)

Call Barring ऑप्शन को अगर आप अपने Mobile में Deactivate करना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल के Call Setting में जाना है और फिर आपने जो Call Barring का Feature को Activate किया है उस पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा, उसके बाद आप यहां पर अपना पासवर्ड डालेंगे जिसके बाद आसानी से कॉल बैरिंग का ऑप्शन बंद हो जाएगा। 

Call Barring के फायदे क्या है?

Call Barring के कई सारे फायदे है जिसकी जानकारी निचे दी गई है। 

  1. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की अगर आप कोई मीटिंग को अटेंड कर रहे है और आप नहीं चाहते की आपके मोबाइल पर कही से कोई Call आये तो आप बिलकुल इस फीचर से सारी की सारी इनकमिंग कॉल ब्लॉक कर सकते है। 
  2. इसका विशेष फायदा तब होता है जब आप अपने होम स्टेट से किसी दूसरे स्टेट विजिट करते है जिससे आपका मोबाइल से फ़ोन करने पर Roaming Charges लगता हो। तो ऐसी स्थिति में भी आप Roaming Call को ब्लॉक कर सकते है।
  3. अब आपके सामने कोई ऐसी स्थिति आ जाती है जहाँ पर आपको अपना मोबाइल फ़ोन रखकर जाना है और आप नहीं चाहते है की इस दौरान आपके मोबाइल पर कही से कोई कॉल आये या आपके मोबाइल से कोई कॉल कर पाए तो आप बिलकुल इनकमिंग और आउटगोइंग को ब्लॉक कर सकते है। 
  4. अगर आपके मोबाइल पर बार बार फर्जी International Call आती है और आप इस चीज से Irritate हो गए है तो आप सभी International Call को ब्लॉक कर सकते है। 

FAQ’s – (Call Barring Meaning in Hindi)

Q. कॉल बैरिंग का मतलब क्या होता है?

Ans – Call barring का सीधा सा मतलब होता है calls को आने से रोकना। अपने मोबाइल में इस Feature का इस्तेमाल कर आप सभी incoming और outgoing calls को ब्लॉक कर कर सकते हैं। Call barring से सभी प्रकार की outgoing और incoming calls को ब्लॉक किया जा सकता है चाहे वो International, National, या Roaming हो।

Q. इनकमिंग कॉल बंद करने के लिए क्या करें?

Ans – अपने मोबाइल में Incoming Call को बंद करने के लिए आपको अपने मोबाइल की कॉल सेटिंग में जाना होगा। वहां पर आपको Supplementry Services या Advanced Setting का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें। उसके बाद आपको Call Barring का Option दिखाई देगा। अब आप अपनी सहूलियत के अनुसार कोई सा भी विकल्प पर क्लिक कर आगे बढे और Call Barring पासवर्ड डाले।

Q. कॉल बैरिंग के लिए 4 अंकों का पासवर्ड क्या है??

Ans – हर मोबाइल का कॉल बारिंग का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड 0000 ही होता है।

निष्कर्ष –

उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें (Call Barring Meaning in Hindi) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा, दोस्तों Call Barring फीचर एक जबरदस्त फीचर है सभी तरह के कॉल को ब्लॉक करने का आप इसे अपने सहूलियत के अनुसार इस्तेमाल जरूर करें।

इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स खुला है, प्लीज कमेंट करें, धन्यवाद!

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment