Jio में Caller Tune कैसे सेट करें Free में, ये हैं 4 सबसे आसान तरीके

आप में से कई लोग जिओ सिम का इस्तेमाल जरूर करते होंगे और आप लोगों को मालूम होगा कि Jio अपने कस्टमर को विभिन्न तरीके से Caller Tune सेट करने की सुविधा देता है। ऐसे में अगर आप जियो के सिम में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं।

लेकिन उसकी प्रक्रिया आपको बिल्कुल मालूम नहीं है कि आप कैसे अपने जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल Jio में Caller Tune कैसे सेट करें? (Jio me caller tune kaise set kare) को अंत तक जरूर पढ़े, तो आइये जानते है शुरू से। 

jio me caller tune kaise set kare

 

जिओ नंबर पर फ्री कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? (Jio caller tune kaise set kare)

जिओ में आप कॉलर ट्यून निम्नलिखित तरीकों से सेट कर सकते हैं उन सभी तरीकों के बारे में नीचे हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आइए जानते हैं। 

SMS के द्वारा

जिओ में अगर आप कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आप अपने Mobile में SMS का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप निम्नलिखित तरीकों इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी जानकारी निचे दी गई है। 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएंगे। 
  • इसके बाद आप JT टाइप करके 56789 पर मैसेज Send कर दे।
  • कुछ देर में आपके नंबर पर मैसेज आएगा जिसमे आपसे गाने की केटेगरी के बारे में पूछा जायेगा। जैसे 1.Bollywood 2.Regional 3.International. इसके अलावा आप चाहे तो अपने पसंदीदा फिल्म के गाने को भी कॉलर ट्यून के रूप में अपने मोबाइल में सेट कर सकते है। 
  • अब आप को जिस भी कैटेगरी का कॉलर ट्यून अपने मोबाइल में सेट करना है उसके आगे आपको टाइप करने का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे ताकि आपका रिक्वेस्ट कंपनी के पास पहुंच सके। 
  • अगर आप किसी भी सिंगर के गाने को कॉलर ट्यून के तौर पर सेट करना चाहते हैं तो आपको सिंगर का नाम लिखेंगे और मैसेज रिप्लाई कर देंगे। 
  • जिसके बाद उस सिंगर के सभी गाने के लिस्ट आपके सामने आ जाएगी और आप जिस गाने को अपना कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं उसका चयन कर ले। 
  • अब आपके मोबाइल में कंफर्म करने का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है तभी जाकर आपके मोबाइल में वह कॉलर ट्यून एक्टिवेट किया जायेगा। 
  • इस तरीके से आप अपने मोबाइल में SMS के जरिये से कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं। 

Note :- आप अपने मोबाइल फोन करके भी कॉलर ट्यून अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल से जिओ कॉलर ट्यून टोल फ्री नंबर 56789 पर आपको फोन करना होगा, इसके बाद आप अपने पसंद का गाना  सेलेक्ट करे Jio Tune सेट करने के लिए। 

jiosaavn app से 

आप jiosaavn app के माध्यम से भी अपने मोबाइल में Jio Caller Tune एक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए आपको उस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद जब आप उसे ओपन करेंगे तो वहां पर आपको तरह तरह के गाने देखने को मिलेंगे जिसे आप Caller Tune के रूप में सेट कर सकते है। 

अगर चेक करना चाहते हैं क्या आपके मोबाइल में कॉलर ट्यून एक्टिव है कि नहीं तो आप अपने किसी भी दोस्त या सगे सबंधी को कहकर अपने मोबाइल में फोन करवाएं और आप उस फोन से आसानी से सुन सकते हैं की आपके मोबाइल में जिओ का कॉलर ट्यून एक्टिवेट हुआ है या नहीं। 

MyJio App से

अगर आप Jio Caller Tune अपने मोबाइल में सेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप Myjio App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये App जिओ कंपनी के द्वारा लांच किया गया एक ऑफिसियल एप्प है। निचे आपको Myjio App के जरिये Caller Tune सेट करने की स्टेप वाइज तरीके के बारे में बताया गया है। 

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में MyJio App को डाउनलोड कर लीजिए और इसे ओपन कीजिये। 

Step 2. अब आपको निचे Jio Tunes का विकल्प दिखाई पड़ेगा। उस पर आपको क्लिक कर देना है। 

jio caller tune

Step 3. इसके बाद विभिन्न प्रकार के लेटेस्ट सॉन्ग का ऑप्शन आपके सामने आएगा, आप उनमें से किसी भी सॉन्ग को कॉलर ट्यून के तौर पर अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो सर्च के बटन पर क्लिक कर अपनी पसंद के गाना भी यहां पर सर्च कर सकते हैं। जो भी गाना पसंद आये उसे सेलेक्ट कर Set Jio Tune पर क्लिक कर दें। 

jio sim caller tune

इसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा कि आपने सफलतापूर्वक अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर दिया गया है। 

Jio में दूसरे की Caller Tune Copy कैसे करेंगे?

आपके दोस्त ने अगर अपने मोबाइल में Jio Caller Tune एक्टिवेट किया है तो आप उसे कॉपी कर अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून के रूप में एक्टिव कर सकते हैं। उसके लिए जब आपका दोस्त आपको फोन करें तो आपको कॉल उठाने से पहले 

अपने मोबाइल में * (star) बटन दबा दें। ऐसा करते ही आपके मोबाइल में कॉलर ट्यून Confirm करने के लिए Message आएगा। आपको बस 30 मिनट के भीतर ‘Y’ लिखकर SMS कर देना है। उसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया कॉलर ट्यून Activate कर दिया जायेगा। 

Jio Caller Tune deactivate कैसे करेंगे?

अभी तक आपने सीखा कि आप Jio के मोबाइल में Jio Caller Tune कैसे एक्टिवेट करेंगे। ऐसे में अगर आप अपने मोबाइल में जिओ कॉलर ट्यून Deactivate करना चाहते हैं। 

तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना है और वहां पर STOP लिखकर कर 56789 पर मैसेज Send करक देना है। कुछ समय बाद आपका जिओ कॉलर ट्यून को Deactivate कर दिया जायेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आपका जिओ कॉलर ट्यून 30 मिनट के अंदर डीएक्टिव हो जाएगा। 

FAQs – Jio में Caller Tune कैसे सेट करें? (Jio me caller tune kaise set kare)

Q. क्या जिओ कॉलर ट्यून फ्री है?

Ans- Jio कस्टमर्स को फिलहाल JioTunes फ्रीमें दी जा रही है। आप MyJio App का उपयोग करके अपने JioTune को एक महीने में 3 बार फ्री में सेट कर या बदल सकते हैं।

Q. जिओ कॉलर ट्यून का नंबर क्या है?

Ans- जिओ कॉलर ट्यून के लिए टोल फ्री नंबर 56789 है.

निष्कर्ष –

उम्मीद  करता हूँ आपको ये आर्टिकल Jio में Caller Tune कैसे सेट करें? (Jio me caller tune kaise set kare) में अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा। आज आपने Jio Caller Tune Set करना सीखा। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट में पूछ सकते है धन्यवाद!

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment