UPI क्या है और कैसे काम करता है | UPI Full Form in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे UPI क्या है और कैसे काम करता है (UPI Full Form in Hindi) आज का  जमाना Internet का है और अब अधिकतर काम इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन माध्यम से होता है। आज से कुछ साल पहले लोगो ने कल्पना भी नहीं की होगी की इंटरनेट के जरिये पैसे की लेन देन आसानी से की जा सकती है और कोवीड-19 के बाद तो Online Payment की जरुरत और आवश्यकता अधिक महसूस होने लगी।

आप हम सभी इंटरनेट के जरिये मोबाइल, कंप्यूटर की मदद से एक क्लिक में पैसे की लेन देन कर सकते है। जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ UPI के बारे में आप इसके जरिये आसानी से कही भी कभी भी पैसे की लेन देन कर सकते है। बहुत सारे लोग तो कई सारे पेमेंट एप्प का इस्तेमाल कर UPI के जरिये पैसे की लेन देन करते है पर वो ये नहीं जानते है की ये Transction कैसे हो रहे है और इसके पीछे Technology क्या है। 

वर्तमान समय में UPI को भारत के अलावा कई अन्य देशो जैसे की भूटान, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात इत्यादि देशों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। तो चलिए विस्तार से बात करते है। UPI ID क्या होता है और ये कैसे काम करता है। इसके फुल फॉर्म क्या होते है। और क्या ये पूरी तरह सुरक्षित है, और आज के समय इसकी उपयोगिता क्या है। 

UPI क्या है? (UPI Meaning in hindi) 

upi full form in hindi
upi full form in hindi

UPI एक ऐसा वित्तीय लेन-देन का तरीका है जिसे National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा 11 अप्रैल 2016 को लांच किया गया था। इसकी मदद से आप कभी भी किसी समय भी अपने बैंक अकाउंट से अपने परिवार, दोस्त, रिश्तेदार या किसी के भी बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे का लेन-देन कर सकते है।

साथ में भारत में तमाम तरह के transctions जैसे की ATM Transctions और अन्य तरह के पेमेंट्स तरीकों के प्रोसेस को National Payments Corporation of India के द्वारा ही मैनेज किया जाता है। NPCI को भारत के सेंट्रल बैंक रिज़र्व बैंक इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है। 

इसकी मदद से आप कही भी पैसे का लेन देन कर सकते है। इसका इस्तेमाल विभिन्न पैसे की लेन देन के लिए किया जा सकते है जैसे की शॉपिंग, मूवी टिकट, रेल टिकट, मोबाइल, रिचार्ज, DTH  रिचार्ज  इत्यादि या किसी अन्य प्रकार के ऑनलाइन पैसे की transctions बहुत ही आसानी से कर सकते है। 

UPI full form in hindi

UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface होता है। और हिंदी में UPI का फुल फॉर्म एकीकृत भुगतान इंटरफेस होता है।

UPI कैसे काम करता है?

साल 2015 से पहले भारत में ऑनलाइन पैसे की लेन देन ज्यादा प्रचलन में नहीं थी। ऑनलाइन transctions होती थी।  पर Internet Banking, Debit, Credit Card के जरिये जिसे एक नॉन टेक्निकल आदमी को इस्तेमाल करने में काफी दिक्कत हुआ करती थी और क्रेडिट कार्ड हर एक आदमी  भी नहीं की जाती है। 

UPI, Immediate Payment Service पर आधारित पेमेंट सिस्टम है। यह एक Instant Inter Bank इलेक्ट्रॉनिक Fund Transfer Service है जिसे मोबाइल के जरिये इस्तेमाल किया जा सकता है। हालाकिं इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी transctions Immediate Payment Service के द्वारा ही होता है। इसका मतलब ये है की इसके जरिये जो भी वित्तीय लेन देन होती है वो सब तुरंत सेकण्ड्स में होती है। 

पर यहाँ पर विभिन्न तरीके के डिटेल्स जैसे की जिसके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने है उसका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड इत्यादि इनफार्मेशन डालना पड़ता था जब जाकर पैसे की लेन-देन होती थी। 

पर UPI पेमेंट सिस्टम में ऐसा नहीं है आपको जिसके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने है बस उसका UPI ID डालकर आप आसानी से पैसे भेज सकते है और पैसे तुरंत चले भी जाते है इसे एक आम आदमी जिसे उतना मोबाइल चलाना नहीं आता है या नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड का आदमी भी इस्तेमाल कर सकता है।

पर साल 2016 में UPI के आ जाने से धीरे धीरे भारत में ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स होने लगे और अब हालत ये है जी अधिकतर ऑनलाइन पैसे की लेन-देन UPI के जरिये विभिन्न मोबाइल एप्प जैसे की Google Pay, PhonePe , Amazon Pay इत्यादि के माध्यम से होती है।

UPI का इस्तेमाल कैसे करें?

UPI के द्वारा पैसे का लेन देन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store से UPI पेमेंट को सपोर्ट करने वाले App जैसे की Google Pay, Phone Pay, Amazon Pay इत्यादि को डाउनलोड करना होगा। हालाकिं अब सभी तरह के पेमेंट Apps में Transctions UPI के जरिये ही होता है।

डाउनलोड करने के बाद अपने Email id या मोबाइल नंबर से Sign करना होगा। इसके बाद  बाद उसमे बैंक अकाउंट डिटेल्स डालकर एक Virtual Payment Address (VPA) बनाना होगा। जो की आपका UPI ID कहलायेगा। और फिर किसी को पैसे भेजने के वक़्त यही UPI ID को डालकर आप आसानी से पैसे का लेन देन कर सकते है।

 सभी Apps में UPI ID भी अलग अलग होती है Example की लिए PhonePe App में UPI ID इस प्रकार होती है 7484******@ybl या आप चाहे तो इसे अपने अनुसार बदल भी सकते है। 

UPI PIN क्या होता है?

जब आप UPI Apps में Registration कर रहे होंगे इसे उसी समय UPI Pin बनाया जाता है इसे आप एक प्रकार का पासवर्ड समझ सकते है Example के लिए ATM से पैसे निकालने के लिए ATM Pin का इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी प्रकार UPI के मदद से वित्तीय लेन देन के लिए UPI Pin को डालकर पैसे भेजते और मंगाते है। 

UPI की विशेषताएं क्या हैं?

  • पैसे लेन देन के लिए ये 24/7 उपलब्ध है। 
  • ये एक Real Time Payment System है। इसे आसानी से सुरक्षित और तेज वित्तीय लेन कर सकते है। 
  • आप सिर्फ UPI ID डालकर वित्तीय लेन कर सकते है। किसी भी प्रकार का और डिटेल्स नहीं चाहिए।  
  • इसे इस्तेमाल करने में ज्यादा टेक्निकल ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। 
  • इसके द्वारा आप पैसे मांगने request भी कर सकते है। 
  • UPI के द्वारा प्रतिदिन एक लाख रुपये का लेन देन आप कर सकते है। 

UPI के फायदे क्या है?

  • आपको जिस किसी व्यक्ति को पैसे भेजने है उसके लिए सिर्फ उस व्यक्ति के पास अगर UPI ID है तो सिर्फ आप इस UPI ID की मदद से सीधे उस व्यक्ति को पैसे भेज सकते है। 
  • UPI में QR की मदद से भी आप वित्तीय लेन देन कर सकते है। 
  • इसकी मदद से आप अपने सभी तरह के रिचार्ज जैसे की मोबाइल, DTH, बिजली बिल, इत्यादि घर बैठे कर सकते है। 
  • आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। 
  • इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की इसे आप किसी भी दिन, किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते है। चाहे आपको बैंक की छूटी ही क्यों न हो 
  • ये पूरी तरह आसान, सुरक्षित और वित्तीय लेन देन में काफी तेज है। 

UPI को Support करने वाले बैंक 

वर्तमान समय में लगभग सभी बैंक UPI को सपोर्ट करते है जिनमे कुछ मुख्य बैंक निम्न है 

  • State Bank of India
  • Punjab Bank of India
  • Axis Bank
  • Bank of Baroda
  • Bank of Maharashtra
  • Central Bank of India
  • HDFC
  • Allahabad Bank
  • Canara Bank
  • HSBC
  • United Bank of India
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • IDBI Bank
  • IndusInd
  • Yes Bank
  • Vijaya Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • ICICI Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Karnataka Bank
  • Syndicate Bank
  • Federal Bank इत्यादि। 
  • UPI को Support करने वाले बैंको की लिस्ट यहाँ देखे : Click Here

ये भी पढ़े –

UPI APP Name in Hindi 

ऐसे तो आज के समय में बहुत सारे UPI APP आ गए है। जिनमे कुछ मुख्य App निम्नलिखित है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते है।  

  • Google Pay 
  • PhonePe
  • Amazon Pay
  • BHIM App
  • Paytm
  • BHIM SBI Pay
  • MobiKwik

FAQ’s –

Q. UPI का फुल फॉर्म क्या होता है

Ans: UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface होता है। और इसका हिंदी फुल फॉर्म एकीकृत भुगतान इंटरफेस होता है।

Q. BHIM UPI full form क्या होता है

Ans: BHIM का फुल फॉर्म Bharat Interface for Money होता है। यह एक App है जो की UPI (Unified Payments Interface) के Through वित्तीय लेन देन करती है।

Q. अपना यूपीआई आईडी कैसे पता करें?

Ans: अगर आप Phone Pe इस्तेमाल करते है तो सबसे पहले आप Phone Pe App मोबाइल में ओपन करें उसके बाद सबसे ऊपर दाई ओर प्रोफाइल पर क्लिक करें इसके बाद अपना बैंक अकाउंट पर क्लिक कर आप अपना UPI ID देख सकते है।

Q. UPI का मतलब क्या होता है?

Ans: UPI का मतलब होता है Unified Payments Interface जो की एक Payment System है इसके द्वारा हम किसी को भी पैसे भेज और मँगवा सकते है।

Q. यूपीआई कितना सुरक्षित है?

Ans – यूपीआई बिल्कुल पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यूपीआई को भारतीय रिजर्व बैंक और एनपीसीआई द्वारा बनाया गया है और ये इसे नियंत्रित भी करते है। पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे मोबाइल पेमेंट एप्स आरबीआई, एनपीसीआई द्वारा बनाये गए नियम, दिशानिर्देशों का पालन करते है।

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल UPI क्या है और कैसे काम करता है (UPI Full Form in Hindi) ज्ञानवर्धक लगा होगा, अब आप UPI के बारे में सभी तरह की जानकारी जान गए होंगे, इसे आप अपने दोस्तों के साथ साथ Facebook, Twitter जैसे सोशल साइट्स पर भी शेयर जरूर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, धन्यवाद!

इन्हे भी पढ़े :-

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment